निर्देश (प्र.सं. 101-105) प्रश्नांशों में दी गई श्रृंखला को पूर्ण कीजिए।
101. 3, 12, 27, 48, 75, 108, ?
(a) 162
(b) 183
(c) 192
(d) 147
Show Answer/Hide
102. 49, 121, 169, 289,?
(a) 361
(b) 529
(c) 400
(d) 441
Show Answer/Hide
103. a_ccabc_a_cc_bcc
(a) cbcb
(b) bcba
(c) bacb
(d) bbcc
Show Answer/Hide
104. _cbacb_dbad_adc
(a) dacb
(b) bcaa
(c) ccaa
(d) cbdd
Show Answer/Hide
105. 2, 3, 4, 6, 8, 12, 16, 24, ?
(a) 36
(b) 30
(c) 32
(d) 40
Show Answer/Hide
निर्देश (प्र.सं. 106-110) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में विषम चुनिए।
106.
(a) नेपाल
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) भारत
Show Answer/Hide
107.
(a) BY
(5) CV
(c) DW
(d) AZ
Show Answer/Hide
108.
(a) 18
(b) 27
(c) 33
(d) 9
Show Answer/Hide
109.
(a) स्नूकर
(b) शतरंज
(c) हॉकी
(d) विलियर्स
Show Answer/Hide
110.
(a) IFG
(b) QOP
(c) XVW
(d) ECD
Show Answer/Hide
निर्देश (प्र.सं, 111-113) निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर सम्बन्धित उत्तर चुनिए।
111. 24 : 36 : : 72 : ?
(a) 48
(b) 60
(c) 56
(d) 40
Show Answer/Hide
112. दोषी : जेल : : वकील : ?
(a) क्षेत्र
(b) अस्तपताल
(c) कार्यालय
(d) न्यायालय
Show Answer/Hide
113. रैबीज : कुत्ता : : इबोला : ?
(a) मछली
(b) मच्छर
(c) बिल्ली
(d) चमगादड़
Show Answer/Hide
114. यदि 26 जनवरी, 2015 को सोमवार है, तो 26 जनवरी, 2011 को कौन सा दिन था?
(a) मंगलवार
(b) बुधवार
(c) बृहस्पतिवार
(d) सोमवार
Show Answer/Hide
115. यदि ‘a’ का अर्थ गुणा, ‘b’ का अर्थ घटावा, ‘c’ का अर्थ जोड़ तथा ‘d’ का अर्थ भाग देने से है, तो 5a3b2c[4d4] का मान है ।
(a) 6
(b) 0
(c) 14
(d) 12
Show Answer/Hide
116. निम्न श्रृंखला के प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
GTU : JWX : : CMN : ?
(a) FQR
(b) FPQ
(c) FPR
(d) FOP
Show Answer/Hide
निर्देश (प्र.सं. 117-120) निम्न चित्र में तीन अन्त:प्रतिच्छेदित वृत्त दिए गए हैं, जो टेनिस, बैडमिण्टन एवं कबड्डी खेलने वाले खिलाड़ियों के समुच्चय का दर्शाते हैं। चित्र के प्रत्येक क्षेत्र को एक संख्या से निरुपित किया गया है। चित्र पर आधारित प्रश्नों के सही उत्तर दीजिए।
117. कितने खिलाड़ी कबड्डी खेलते है?
(a) 48
(5) 28
(c) 38
(d) 43
Show Answer/Hide
118. सिफ टेनिस खेलने वाले खिलाड़ियों के समुच्चय को किस संख्या से निरूपित किया गया है?
(a) 20
(b) 15
(c) 5
(d) 18
Show Answer/Hide
119. कबड्डी के खिलाड़ियों को छोड़कर, एवं बैडमिण्टन दोनी खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को छोड़कर, टेनिस एवं बैडमिण्टन दोनो खेल खेलने वाले खिलाड़ियों के समुच्चय को किस संख्या में निरूपित किया गया है?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 5
Show Answer/Hide
120. किस खेल का सबसे कम खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है?
(a) टेनिस
(b) बैडमिण्टन
(c) कबड्डी
(d) ये सभी
Show Answer/Hide
Yes 👍👍👍✋