81. सात दलों के एक समूह में प्रत्येक दल एक-दूसरे से दो बार खेलते हैं। समूह में कितने मैच खेले जाएँगे?
(a) 49
(b) 42
(c) 48
(d) 28
Click to show/hide
82. 75 किमी/घण्टा की चाल से एक बस 45 मिनट तक यात्रा करती है और फिर 90 किमी/घण्टा की चाल से अगले 45 मिनट तक यात्रा करती हैं। वह डेढ़ घण्टे में कितनी दूरी तय करेगी?
(a) 123.75 किमी
(b) 165 किमी
(c) 125 किमी
(d) 82.5 किमी
Click to show/hide
83. निम्न संख्या अनुक्रम में कितनी सम संख्याएँ हैं, जिनके ठीक पहले एक विषम संख्या तथा ठीक बाद में एक सम संख्या है?
5 1.4 7 3 9 8 5 7 2 6 3 1 5 8 6 3 8 5 2 7 4 3 4 9 6
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) तीन
Click to show/hide
84. 0.105 + 1.05 + 0.515 + 0.015 को मान है।
(a) 1685
(b) 1675
(c) 1.75
(d) 1.785
Click to show/hide
85. निम्न में सबसे बड़ी भिन्न कौन सी है?
(a) 3/4
(b) 7/9
(c) 7/8
(d) 9/10
Click to show/hide
86. 8 सरन्याओं का औसत 42 है। यदि प्रयेक संख्या में से 9 घटाया जाए, तो प्राप्त संख्याओं का नया औसत होगा
(a) 33
(b) 34
(c) 25
(d) 9
Click to show/hide
87. दिए गए प्रश्न में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर कौन-सी आकृति आएगी?
प्रश्न आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ
Click to show/hide
88. 20 पैसे एवं ₹4 का अनुपात कितना होगा?
(a) 1:4
(b) 1:16
(c) 1:20
(d) 1:5
Click to show/hide
89. एक दुकानदार 9% की हानि पर एक कमीज को ₹728 में बेचता है। यदि उसने इस कमीज को ₹792 में बेचा होता, तो लाभ/हानि प्रतिशत क्या होता?
(a) 8% हानि
(b) 9% लाभ
(c) 1% हानि
(d) 8% लाभ
Click to show/hide
90. 9/10 को दशमलव में बदलिए
(a) 90
(b) 190
(c) 0.09
(d) 0.9
Click to show/hide
91. श्याम ने 13% लाभ लेकर एक बैग को ₹598.9 में बेचा। इस बैग का क्रय मूल्य कितना था?
(a) ₹550
(b) ₹530
(c) ₹585
(d) ₹500
Click to show/hide
92. दिए गए प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन सी आकृति आएगी?
प्रश्न आकृतियाँ
उत्तर आकृतियाँ
Click to show/hide
93. किसी विशेष कूट में SEAT को RDZS की तरह कूट किया गया है। इसी कूट में READ को किस तरह कूट किया जाएगा?
(a) QDZC
(b) QDCZ
(c) QDZE
(d) QDZD
Click to show/hide
94. 15 किमी/घण्टा की चाल से दौड़ने वाला धावक 8 किमी की दूरी तय करने में कितना समय लेगा?
(a) 36 मिनट
(b) 33 मिनट
(c) 31 मिनट
(d) 32 मिनट
Click to show/hide
95. यदि PERFECTION का कुट EFREPNOITC है, तो IMPOSTER का कुट होगा
(a) OPIMRETS
(b) OPMIRETS
(c) OPMIERTS
(d) OPMIREST
Click to show/hide
96. एक वर्गाकार मैदान का क्षेत्रफल 196 वर्ग मी है। इस मैदान के किसी तीन ओर घेरा बनाने में रस्सी को लम्वाई कितनी होगी?
(a) 56 मी
(b) 42 मी
(c) 52 मी
(d) 147 मी
Click to show/hide
97. यदि एक संख्या का 40%, 184 है, तो संख्या के 85% का मान कितना होगा?
(a) 333
(b) 391
(c) 380
(d) 328
Click to show/hide
98. एक टी.वी. र42000 में खरीदकर 49140 में बेचा गया, लाभ प्रतिशत क्या हैं?
(a) 9%
(b) 7.1%
(c) 17%
(d) 7%
Click to show/hide
99. यदि BANGLE को ELGNAB की तरह कूट किया जाए, तो SANDAL किस तरह कूट किया जाएगा?
(a) LADNSA
(b) LANDAS
(c) LADNAS
(d) LADANS
Click to show/hide
100. यदि 26 जनवरी को बुधवार है, तो जनवरी को अन्तिम दिन होगा
(a) शुक्रवार
(b) सोमवार
(c) रविवार
(d) गुरुवार
Click to show/hide