Railway Protection Force (RPF) Constable 2015 Solved Paper | TheExamPillar
Railway Protection Force (RPF) Constable Exam 2015 Solved Paper

Railway Protection Force (RPF) Constable Exam 2015 Solved Paper

81. सात दलों के एक समूह में प्रत्येक दल एक-दूसरे से दो बार खेलते हैं। समूह में कितने मैच खेले जाएँगे?
(a) 49
(b) 42
(c) 48
(d) 28

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

82. 75 किमी/घण्टा की चाल से एक बस 45 मिनट तक यात्रा करती है और फिर 90 किमी/घण्टा की चाल से अगले 45 मिनट तक यात्रा करती हैं। वह डेढ़ घण्टे में कितनी दूरी तय करेगी?
(a) 123.75 किमी
(b) 165 किमी
(c) 125 किमी
(d) 82.5 किमी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

83. निम्न संख्या अनुक्रम में कितनी सम संख्याएँ हैं, जिनके ठीक पहले एक विषम संख्या तथा ठीक बाद में एक सम संख्या है?
5 1.4 7 3 9 8 5 7 2 6 3 1 5 8 6 3 8 5 2 7 4 3 4 9 6
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) तीन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

84. 0.105 + 1.05 + 0.515 + 0.015 को मान है।
(a) 1685
(b) 1675
(c) 1.75
(d) 1.785

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

85. निम्न में सबसे बड़ी भिन्न कौन सी है?
(a) 3/4
(b) 7/9
(c) 7/8
(d) 9/10

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

86. 8 सरन्याओं का औसत 42 है। यदि प्रयेक संख्या में से 9 घटाया जाए, तो प्राप्त संख्याओं का नया औसत होगा
(a) 33
(b) 34
(c) 25
(d) 9

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

87. दिए गए प्रश्न में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर कौन-सी आकृति आएगी?
प्रश्न आकृतियाँ

RPF Constable

उत्तर आकृतियाँ

RPF Constable

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

88. 20 पैसे एवं ₹4 का अनुपात कितना होगा?
(a) 1:4
(b) 1:16
(c) 1:20
(d) 1:5

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

89. एक दुकानदार 9% की हानि पर एक कमीज को ₹728 में बेचता है। यदि उसने इस कमीज को ₹792 में बेचा होता, तो लाभ/हानि प्रतिशत क्या होता?
(a) 8% हानि
(b) 9% लाभ
(c) 1% हानि
(d) 8% लाभ

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

90. 9/10 को दशमलव में बदलिए
(a) 90
(b) 190
(c) 0.09
(d) 0.9

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

91. श्याम ने 13% लाभ लेकर एक बैग को ₹598.9 में बेचा। इस बैग का क्रय मूल्य कितना था?
(a) ₹550
(b) ₹530
(c) ₹585
(d) ₹500

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

92. दिए गए प्रश्न में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन सी आकृति आएगी?
प्रश्न आकृतियाँ

RPF Constable

उत्तर आकृतियाँ

RPF Constable

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

93. किसी विशेष कूट में SEAT को RDZS की तरह कूट किया गया है। इसी कूट में READ को किस तरह कूट किया जाएगा?
(a) QDZC
(b) QDCZ
(c) QDZE
(d) QDZD

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

94. 15 किमी/घण्टा की चाल से दौड़ने वाला धावक 8 किमी की दूरी तय करने में कितना समय लेगा?
(a) 36 मिनट
(b) 33 मिनट
(c) 31 मिनट
(d) 32 मिनट

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

95. यदि PERFECTION का कुट EFREPNOITC है, तो IMPOSTER का कुट होगा
(a) OPIMRETS
(b) OPMIRETS
(c) OPMIERTS
(d) OPMIREST

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

96. एक वर्गाकार मैदान का क्षेत्रफल 196 वर्ग मी है। इस मैदान के किसी तीन ओर घेरा बनाने में रस्सी को लम्वाई कितनी होगी?
(a) 56 मी
(b) 42 मी
(c) 52 मी
(d) 147 मी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

97. यदि एक संख्या का 40%, 184 है, तो संख्या के 85% का मान कितना होगा?
(a) 333
(b) 391
(c) 380
(d) 328

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

98. एक टी.वी. र42000 में खरीदकर 49140 में बेचा गया, लाभ प्रतिशत क्या हैं?
(a) 9%
(b) 7.1%
(c) 17%
(d) 7%

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

99. यदि BANGLE को ELGNAB की तरह कूट किया जाए, तो SANDAL किस तरह कूट किया जाएगा?
(a) LADNSA
(b) LANDAS
(c) LADNAS
(d) LADANS

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

100. यदि 26 जनवरी को बुधवार है, तो जनवरी को अन्तिम दिन होगा
(a) शुक्रवार
(b) सोमवार
(c) रविवार
(d) गुरुवार

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!