61. ₹400, …………. प्रतिवर्ष सरल ब्याज की दर से 5 वर्षों में हैं 520 हो जाएंगे।
(a) 62%
(b) 5%
(c) 5.5%
(d) 24%
Click to show/hide
62. एक वृत्ताकार मैदान की त्रिज्या 31.5 मी है। इस मैदान की परिधि कितनी होगी?
(a) 198 मी
(b) 154 मी
(c) 237 मी
(d) 110 मी
Click to show/hide
63. दो क्रमागत संख्याओं के घनों का अन्तर 127 है। वे संख्याएँ हैं।
(a) 5 एवं 6
(b) 4 एवं 5
(c) 6 एवं 7
(d) 7 एवं 8
Click to show/hide
64. एक आयताकार क्षेत्र की लम्बाई 20% तक बढ़ाई जाती है और इसकी चौड़ाई 20% से घटाई जाती है। इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि या कमी होगी?
(a) 20% वृद्धि
(b) 4% कमी
(c) 1% कमी
(d) कोई परिवर्तन नहीं
Click to show/hide
65. पंक्ति के किसी भी छोर से गिनती करने पर अमर 24वें स्थान पर पाया जाता है। पंक्ति में कितने व्यक्ति हैं?
(a) 46
(b) 49
(c) 47
(d) 48
Click to show/hide
66. राम 10 किमी पूर्व की ओर जाता है, फिर 10 किमी दाएँ जाता है, फिर 10 किमी दाएँ जाता है। प्रस्थान विन्दु से अब वह किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) पूर्व
Click to show/hide
67. 0.0050 ÷ 0.05 + 0.05 को मान है।
(a) 0.15
(b) 0.05
(c) 0.16
(d) 0.50
Click to show/hide
68. 1500 की एक कमीज को 40% + 60% की छूट पर बेचा जाता है। छुट के बाद इस कमीज का दाम कितना होगा?
(a) ₹ 0
(b) ₹ 1400
(c) ₹ 540
(d) ₹ 360
Click to show/hide
69. किसी संख्या के दो अंकों का योगफल 13 है। यदि इस संख्या से 9 घटाया जाए, तो अंक परस्पर बदल जाते हैं, वह संख्या क्या है?
(a) 76
(b) 87
(c) 78
(d) 67
Click to show/hide
70. चार क्रमागत धन पूर्णाकों का योगफल 82 है, तो उनमें सबसे छोटी संख्या है।
(a) 20
(b) 19
(c) 22
(d) 21
Click to show/hide
71. राऊल 8 किमी पश्चिम की ओर जाता है और फिर बाएं मुड़ता है और 6 किमी तक जाता है। अपने आरम्भिक बिन्दु से राऊल अब किस दिशा में तथा कितनी दूरी पर है?
(a) उत्तर-पूर्व 2 किमी
(b) दक्षिण-पूर्व 14 किमी
(c) उत्तर पश्चिम 10 किमी
(d) दक्षिण पश्चिम 10 किमी
Click to show/hide
72. 2, 3 और 7 को लघुत्तम समापवर्त्य क्या होगा?
(a) 42
(b) 21
(6) 14
(d) 6
Click to show/hide
73. एक विद्यालय में 1500 विद्यार्थी हैं, जिसमें 15% मुस्लिम, 79% सिक्ख, 8% ईसाई तथा शेष हिन्दू विद्यार्थी है। विद्यालय में हिन्दू विद्यार्थियों की संख्या कितनी है?
(a) 1470
(b) 700
(c) 1050
(d) 1200
Click to show/hide
74. 20 कुत्ते 10 दिन में 20 मुर्गियाँ खाते हैं। 40 कुत्ते ऐसी 40 मुर्गियां कितने दिनों में खाएंगे?
(a) 1
(b) 20
(c) 30
(d) 10
Click to show/hide
75. 60% …… के बराबर है।
(a) 6/9
(b) 9/10
(c) 3/5
(d) 7/9
Click to show/hide
76. 12 छात्रों की एक कक्षा के छात्रों का औसत कद 180 सेमी हैं। वर्ग शिक्षक के कद को छात्रों के कद में जाने पर कक्षा का औसत कद घटकर 179 सेमी हो जाता है। शिक्षक का कद ज्ञात कीजिए
(a) 168 सेमी
(b) 167 सेमी
(c) 179.5 सेमी
(d) 166 सेमी
Click to show/hide
77. 3-1+3×6÷3-1 का मान है ।
(a) 11
(b) -3
(c) 7
(d) 9
Click to show/hide
78. ऋषि ने दो वर्ष में, 8% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ₹832 व्याज के रूप में प्राप्त किया। उसने कितने रुपयो का निवेश किया था?
(a) ₹600
(b) ₹500
(c) ₹540
(d) ₹503.2
Click to show/hide
79. यदि किसी संख्या के एक-तिहाई भाग का भाग, 5 के बराबर है, तो वह संख्या है ?
(a) 15
(b) 60
(c) 12
(d) 20
Click to show/hide
80. यदि ‘x’ भाग के लिए ‘÷’ गुणा के लिए एवं ‘-’ जोड़ के लिए उपयोग में लाया जाए, तो 6×2÷2-4+2 का मान है।
(a) 0
(b) 4
(c) 10
(d) 9
Click to show/hide