Railway Protection Force (RPF) Constable 2015 Solved Paper | TheExamPillar
Railway Protection Force (RPF) Constable Exam 2015 Solved Paper

Railway Protection Force (RPF) Constable Exam 2015 Solved Paper

41. इनमें से किस राज्य की सर्वाधिक लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है?
(a) नागालैण्ड
(b) मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

42. इनमें से किस वस्त्र का नाम एक फ्रेंच ड्रेसमेकर के नाम पर पड़ा?
(a) लिनेन
(b) क्रेप
(c) जॉर्जेट
(d) शिफॉन

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

43. सिख धर्म के संस्थापक कौन थे?
(a) गुरु गोविन्द सिंह
(b) गुरु रामदास
(c) गुरु नानक
(d) रणजीत सिंह

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

44. आई.आई.टी. जे.ई.ई. के लिए आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ी जातियों से आने वाले विद्यार्थियों के प्रशिक्षण हेतु पटना की प्रसिद्ध सुपर-30 संस्था के संस्थापक कौन है?
(a) अनुराग आनन्द
(b) सुशील कुमार
(c) आनन्द कुमार
(d) नीतीश कुमार

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

45. श्री नरेन्द्र मोदी भारत के ….हैं।
(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) प्रधानमन्त्री
(c) प्रतिपक्षी नेता
(d) राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

46. भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाया जाता है।
(a) 30 जनवरी
(b) 29 अगस्त
(c) 31 अक्टूबर
(d) 2 अक्टूबर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

47. जिराफ मूल रूप से किस महादेश में पाया जाता है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अफ्रीका
(c) अमेरिका
(d) एशिया

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

48. सुमो किस देश की एक पारम्परिक कुश्ती हैं?
(a) चीन
(b) जापान
(c) वियतनाम
(d) दक्षिण कोरिया

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

49. ……. के दरबार में अमीर खुसरो एक प्रसिद्ध कवि थे।
(a) शाहजहाँ
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) अकवर
(d) शेरशाह सूरी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

50. इनमें से किस चिकित्सा हालात के प्रकार-1 तथा प्रकार-2 में वर्गीकृत जाता है।
(a) डायबीटीज
(b) हैपेटाइटिस
(c) रतौंधी
(d) सामान्य सर्दी जुकाम

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

51. 11 संख्याओं का औसत 30 हैं। यदि प्रथम 10 संख्याओं का औसत 22 है, तो 11वी संख्या ज्ञात कीजिए
(a) 8
(b) 80
(c) 30
(d) 110

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

52. यदि किसी संख्या के वर्ग में 59 जोड़ा जाए, तो परिणाम 900 है। वह संख्या है?
(a) 30
(b) 28
(c) 29
(d) 27

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

53. यदि A के पश्चिम में C हैं तथा A के दक्षिण में B है, तो C से किस दिशा में B है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

54. दीपा एवं सीमा मिलकर एक कार्य को 6 दिन में पूरा करती हैं। दीपा अकेली उस कार्य को 9 दिन में पूरा कर सकती है। सीमा अकेले उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगी?
(a) 18 दिन
(b) 3 दिन
(c) 12 दिन
(d) 15 दिन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

55. एक शहर की जनसंख्या 70000 थी, जिसमे 8% की वृद्धि होती हैं। वर्तमान जनसंख्या कितनी है?
(a) 76000
(5) 76500
(c) 76600
(d) 75600

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

56. 4, 8 और 12 का महत्तम समापवर्तक क्या होगा?
(a) 1
(b) 4
(c) 8
(d) 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

57. यदि CORRECTION का कूट DPSSFDUJPO है, तो EMOTION का कूट होगा
(a) FPNUJPO
(b) FNPUJOP
(c) FNPUPOJ
(d) FNPUJPO

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

58. एक मोटरसाइकिल 3 घण्टे में 60 किमी की दूरी तय करती हैं। इसकी चाल को दोगुना किया गया। वह अगले 1 घण्टे में कितनी दूरी तय करेगी?
(a) 360 किमी
(b) 40 किमी
(c) 60 किमी
(d) 120 किमी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

59. 75 का 1/30 ÷ ½ = ?
(a) 1.25
(b) 2.5
(c) 12.5
(d) 5

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

60. रमेश 25 मी उत्तर की ओर चलता है। तब वह वाएँ मुड़ती हैं और 20 मी तक चलता है। तब वह फिर से बाएँ मुड़ता है और 25 मी तक चलता है। वह फिर बाएँ मुड़ता है और 50 मी तक चलता है। आरम्भ से वह कितनी दूरी पर है?
(a) 30 मी
(b) 50 मी
(c) 120 मी
(d) 70 मी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!