41. इनमें से किस राज्य की सर्वाधिक लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा है?
(a) नागालैण्ड
(b) मिजोरम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम
Click to show/hide
42. इनमें से किस वस्त्र का नाम एक फ्रेंच ड्रेसमेकर के नाम पर पड़ा?
(a) लिनेन
(b) क्रेप
(c) जॉर्जेट
(d) शिफॉन
Click to show/hide
43. सिख धर्म के संस्थापक कौन थे?
(a) गुरु गोविन्द सिंह
(b) गुरु रामदास
(c) गुरु नानक
(d) रणजीत सिंह
Click to show/hide
44. आई.आई.टी. जे.ई.ई. के लिए आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़ी जातियों से आने वाले विद्यार्थियों के प्रशिक्षण हेतु पटना की प्रसिद्ध सुपर-30 संस्था के संस्थापक कौन है?
(a) अनुराग आनन्द
(b) सुशील कुमार
(c) आनन्द कुमार
(d) नीतीश कुमार
Click to show/hide
45. श्री नरेन्द्र मोदी भारत के ….हैं।
(a) लोकसभा अध्यक्ष
(b) प्रधानमन्त्री
(c) प्रतिपक्षी नेता
(d) राष्ट्रपति
Click to show/hide
46. भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाया जाता है।
(a) 30 जनवरी
(b) 29 अगस्त
(c) 31 अक्टूबर
(d) 2 अक्टूबर
Click to show/hide
47. जिराफ मूल रूप से किस महादेश में पाया जाता है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अफ्रीका
(c) अमेरिका
(d) एशिया
Click to show/hide
48. सुमो किस देश की एक पारम्परिक कुश्ती हैं?
(a) चीन
(b) जापान
(c) वियतनाम
(d) दक्षिण कोरिया
Click to show/hide
49. ……. के दरबार में अमीर खुसरो एक प्रसिद्ध कवि थे।
(a) शाहजहाँ
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) अकवर
(d) शेरशाह सूरी
Click to show/hide
50. इनमें से किस चिकित्सा हालात के प्रकार-1 तथा प्रकार-2 में वर्गीकृत जाता है।
(a) डायबीटीज
(b) हैपेटाइटिस
(c) रतौंधी
(d) सामान्य सर्दी जुकाम
Click to show/hide
51. 11 संख्याओं का औसत 30 हैं। यदि प्रथम 10 संख्याओं का औसत 22 है, तो 11वी संख्या ज्ञात कीजिए
(a) 8
(b) 80
(c) 30
(d) 110
Click to show/hide
52. यदि किसी संख्या के वर्ग में 59 जोड़ा जाए, तो परिणाम 900 है। वह संख्या है?
(a) 30
(b) 28
(c) 29
(d) 27
Click to show/hide
53. यदि A के पश्चिम में C हैं तथा A के दक्षिण में B है, तो C से किस दिशा में B है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) उत्तर पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
Click to show/hide
54. दीपा एवं सीमा मिलकर एक कार्य को 6 दिन में पूरा करती हैं। दीपा अकेली उस कार्य को 9 दिन में पूरा कर सकती है। सीमा अकेले उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगी?
(a) 18 दिन
(b) 3 दिन
(c) 12 दिन
(d) 15 दिन
Click to show/hide
55. एक शहर की जनसंख्या 70000 थी, जिसमे 8% की वृद्धि होती हैं। वर्तमान जनसंख्या कितनी है?
(a) 76000
(5) 76500
(c) 76600
(d) 75600
Click to show/hide
56. 4, 8 और 12 का महत्तम समापवर्तक क्या होगा?
(a) 1
(b) 4
(c) 8
(d) 2
Click to show/hide
57. यदि CORRECTION का कूट DPSSFDUJPO है, तो EMOTION का कूट होगा
(a) FPNUJPO
(b) FNPUJOP
(c) FNPUPOJ
(d) FNPUJPO
Click to show/hide
58. एक मोटरसाइकिल 3 घण्टे में 60 किमी की दूरी तय करती हैं। इसकी चाल को दोगुना किया गया। वह अगले 1 घण्टे में कितनी दूरी तय करेगी?
(a) 360 किमी
(b) 40 किमी
(c) 60 किमी
(d) 120 किमी
Click to show/hide
59. 75 का 1/30 ÷ ½ = ?
(a) 1.25
(b) 2.5
(c) 12.5
(d) 5
Click to show/hide
60. रमेश 25 मी उत्तर की ओर चलता है। तब वह वाएँ मुड़ती हैं और 20 मी तक चलता है। तब वह फिर से बाएँ मुड़ता है और 25 मी तक चलता है। वह फिर बाएँ मुड़ता है और 50 मी तक चलता है। आरम्भ से वह कितनी दूरी पर है?
(a) 30 मी
(b) 50 मी
(c) 120 मी
(d) 70 मी
Click to show/hide