21. वर्ष 2014 को नोबेल शान्ति पुरस्कार दिया गया
(a) कैलाश सत्यार्थी को
(b) बराक ओबामा को
(c) कैलाश सत्यार्थी एवं तवक्कल कार्मन को
(d) कैलाश सत्यार्थी एवं मलाला यूसुफजई को
Show Answer/Hide
22. ‘आत्मकथा’ जिस स्वतन्त्रता सेनानी की आत्मचरित है, जिसे उन्होंने पटना के बांकीपुर जेल में अपनी कैद के दौरान लिखा था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) लालबहादुर शास्त्री
(d) जयप्रकाश नारायण
Show Answer/Hide
23. कृत्रिम रूप से उत्पादित पहली तत्व था।
(a) टेक्निशियम
(b) फ्रेन्सियम्
(c) आइन्स्टाइनियम
(d) प्रोमथियम
Show Answer/Hide
24. टी.वी. शो ‘बिग बॉस-8’ के मेजबान थे।
(a) सलमान खान
(b) अमिताभ बच्चन
(c) शाहरुख खान
(d) आमिर खान
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से कौन सा सामाजिक नेटवर्किंग वेबसाइट नहीं है?
(a) फेसबुक
(b) hi5
(c) विकिपीडिया
(d) ट्वीटर
Show Answer/Hide
26. उत्तरी गोलार्द्ध में किस तिथि के आस-पास उत्तर अयनान्त की घटना घटित होती है?
(a) 21 जून
(b) 22 जुलाई
(c) 23 मई
(d) 31 मार्च
Show Answer/Hide
27. इनमें से कौन-सा विटामिन-C समृद्ध फल नहीं है?
(a) सन्तरा
(b) कौवी
(c) नीबू
(d) सेब
Show Answer/Hide
28. दीपिका कुमारी किस खेल से जुड़ी हैं?
(a) निशानेबाजी
(b) कुश्ती
(c) तीरन्दाजी
(d) फुटबॉल
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक द्वीप-समूह देश है?
(a) लाओस
(b) चिली
(c) फिलीपीन्स
(d) अर्जेण्टीन
Show Answer/Hide
30. … कुआलालम्पुर के लिए उड़ान भर रही निर्धारित अन्तर्राष्ट्रीय यात्री विमान, फ्लाइट 17 यूक्रेन के ऊपर मार गिराया था।
(a) एम्सटर्डम
(b) मॉस्को
(c) पेरिस
(d) लन्दन
Show Answer/Hide
31. माणिक सरकार …… के मुख्यमन्त्री हैं।
(a) असोम
(b) त्रिपुरा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) सिक्किम
Show Answer/Hide
32. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए अत्यधिक प्रसिद्ध है?
(a) दलदली हिरन
(b) जंगली गधा
(c) एक सींग वाला गैडा
(d) एशियाई सिंह
Show Answer/Hide
33. भारतीय संघ में शामिल होने वाला अन्तिम स्वायत्त या संरक्षित प्रदेश कौन सा था?
(a) पुदुचेरी
(b) सिक्किम
(c) दीव
(d) गोवा
Show Answer/Hide
34. वर्ष 2016 में कौन सा देश ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों की मेजबानी करेगा?
(a) अर्जेण्टीना
(b) रूस
(c) जापान
(d) ब्राजील
Show Answer/Hide
35. रन ऑफ कच्छ किस राज्य में स्थित है?
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
36. वर्ष 2014 में अपना शैक्षिक सत्र आरम्भ करने वाले उस नए विश्वविद्यालय का नाम बताइए जिसका नाम इसके निकट स्थिति प्राचीन अध्ययन केन्द्र के नाम पर रखा गया
(a) तक्षशिला
(b) नालन्दा
(c) पुष्पागिरि
(d) विक्रमशिला
Show Answer/Hide
37. अंकगणितीय फलन का कौन सा चिह्न रेडक्रॉस सोसायटी का लोगो हैं?
(a) घटाव
(b) गुणा
(c) भाग
(d) जोड़
Show Answer/Hide
38. भारत के किस गवर्नर जनरल शासनकाल में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के सारे अधिकार को ब्रिटिश क्राउन के हाथों सौपा गया था?
(a) लॉर्ड इरविन
(b) लॉर्ड कैनिंन
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड माउण्टेबेटन
Show Answer/Hide
39. वांग्चुक राजवंश किस देश का शासक है?
(a) चुनी
(b) इण्डोनेशिया
(c) म्यांमार
(d) भूटान
Show Answer/Hide
40. इनमें से किस केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल के मन्त्री ने किसी राज्य का केन्द्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कभी भी अपनी सेवाएँ नहीं दी?
(a) रामविलास पासवान
(b) डी.वी. सदानन्द गौड़ा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) असम
Show Answer/Hide
Yes 👍👍👍✋