Polity MCQ

Polity MCQ Part – 6

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 6

 

1. भारत के संविधान के अन्तर्गत कितने प्रकार की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है ?
(A) कोई नहीं
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब समाविष्ट किये गये ?
(A) 1971 ई. में
(B) 1972 ई. में
(C) 1975 ई. में
(D) 1976 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. भारत में एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी दल को कम-से-कम कितने मत प्राप्त करने चाहिये ?
(A) 6% वैध मत चार या अधिक राज्यों में
(B) 4% वैध मत चार या अधिक राज्यों में
(C) 15% वैध मत दो राज्यों में
(D) 25% वैध मत एक राज्यों में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. अब तक भारत के संविधान की उद्देशिका में कितनी बार संशोधन किया जा चुका है ?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) कभी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किये गए थे ?
(A) 1947-48 में
(B) 1948-49 में
(C) 1950-51 में
(D) 1951-52 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. भारत में राज्य विधान परिषदों के सदस्यों का कितना हिस्सा, स्थानीय निकायों द्वारा चुने जाते हैं ?
(A) एक-तिहाई
(B) एक-चौथाई
(C) एक-छठा भाग
(D) एक-बारहवाँ भाग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष कितनी अवधि के लिए चुना जाता है ?
(A) एक वर्ष
(B) दो वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) चार वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नोक्त समादेशों में से कौन-सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है ?
(A) उत्प्रेषण-लेख
(B) परमादेश
(C) निषेधाज्ञा
(D) अधिकार पृच्छा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. संविधान की आठवीं अनुसूची में निम्नोक्त भाषाओं में से कौन-सी विनिर्दिष्ट नहीं है ?
(A) अंग्रेजी
(B) सिन्धी
(C) डोगरी
(D) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का निर्वाचयन कौन करता है ?
(A) महासभा
(B) महासभा तथा सुरक्षा परिषद्-संयुक्त रूप से
(C) महासभा तथा सुरक्षा परिषद्-अलग-अलग
(D) वकाला का अन्तराष्ट्रीय संघ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop