41. यदि 5 महिलाएं या 8 लड़कियां एक काम को 84 दिनों में कर सकती हैं, तो 10 महिलाएं तथा 5 लड़कियां उसी कार्य को कितने दिनों में कर सकती हैं
(A) 32 दिन
(B) 48 दिन
(C) 52 दिन
(D) 58 दिन
Show Answer/Hide
42. राम एक काम के चौथाई भाग को 10 दिन में, श्याम उसी काम के 40% भाग को 40 दिनों में तथा गोपाल उसी काम के एक तिहाई भाग को 13 दिनों में कर सकता है, तो सर्वप्रथम काम को कौन पूरा कर पाएगा?
(A) राम
(B) श्याम
(C) गोपाल
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
43. पांच बच्चे, जो प्रत्येक 3 साल के अंतराल पर जन्मे है, कि आयु का योग 50 वर्ष है। सबसे छोटे बच्चे की आयु क्या है?
(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 3 वर्ष
[toggle]Answer – (C)
44. एक डेरी फॉर्म में 40 गाय 40 बैग भूसे को 40 दिनों में खा लेती है तो एक गाय एक बैग भूसे को कितने दिनों में खा पायेगी?
(A) एक दिन में
(B) 40 दिन में
(C) 20 दिन में
(D) 26 दिन में
Show Answer/Hide
45. एक बेईमान दूधिया अपने दूध को क्रय मूल्य पर बेचता है परंतु वह उसमें पानी मिलाकर 25% लाभ कमाता है मिश्रण में पानी का प्रतिशत क्या है?
(A) 25
(B) 20
(C) 22
(D) 24
Show Answer/Hide
46. 80 सेबों की कीमत 120 संतरों के बराबर है। 60 सेबों तथा 75 संतरो की कुल कीमत रुपए 1320 है तो 25 सेबों तथा 40 संतरों की कीमत क्या होगी?
(A) रुपए 607
(B) रुपए 620
(C) रुपए 820
(D) रुपए 780
Show Answer/Hide
47. रुपए 2200 को A, B और C में इस प्रकार बांटा जाता है कि A को B का एक चौथाई तथा B को C का पांचवा भाग प्राप्त होता है, तो B का हिस्सा क्या है?
(A) रुपए 341
(B) रुपए 364
(C) रूपय 372
(D) रूपय 352
Show Answer/Hide
48. 8 पुरुष और 12 लड़के किसी कार्य को 10 दिनों में पूरा कर लेते हैं, जबकि 6 पुरुष और 8 लड़के उसी कार्य को 14 दिनों में करते हैं। तो केवल एक पुरुष और केवल एक लड़का क्रमशः उस कार्य को कितने दिनों में कर पाएंगे?
(A) 140 दिन, 280 दिन
(B) 280 दिन, 140 दिन
(C) 300 दिन, 120 दिन
(D) 120 दिन, 300 दिन
Show Answer/Hide
49. निम्न में से किसका मान्य शुन्य होगा ?
(A) 30÷0
(B) 0÷30
(C) 0÷0
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Show Answer/Hide
50. एक आयताकार कमरे के फर्श की माप 5 मीटर x 4 मीटर है। कमरे की ऊंचाई 3.5 मीटर है। कमरे में एक आयताकार दरवाजा तथा दो आयताकार खिड़कियां हैं। दरवाजे की माप 200 सेंटीमीटर x 80 सेंटीमीटर है तथा प्रत्येक खिड़की की माप 120 सेंटीमीटर x 150 सेंटीमीटर है। 12.5 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से कमरे की भीतर की दीवारों पर रंगआई की लागत क्या है?
(A) रुपए 568
(B) रुपए 640
(C) रुपए 722.5
(D) रुपए 812.5
Show Answer/Hide
51. एक शंक्वाकार तंबू 251.2 वर्ग फुट के कैनवास का बना है, तंबू का व्यास 16 फुट है तंबू की ऊंचाई क्या है?
(A) 5.4 फुट
(B) 6 फुट
(C) 6.8 फुट
(D) 7 फुट
Show Answer/Hide
52. 11 प्रेक्षणों का औसत 35 पाया गया है। प्रत्येक परीक्षण को उसके मूल के चार गुना से 15 कम कर दिया जाता है। नए प्रेक्षणों का औसत क्या है ?
(A) 80
(B) 125
(C) 145
(D) 170
Show Answer/Hide
53. एक व्रत की दो समानांतर जीवाएं जिनकी लंबाई 48 सेंटीमीटर व 288 सेंटीमीटर है, एक दूसरे से 160 सेंटी मीटर की दूरी पर है। वृत्त का व्यास क्या है?
(A) 290 सेंटीमीटर
(B) 298 सेंटीमीटर
(C) 328 सेंटी मीटर
(D) 360 सेंटीमीटर
Show Answer/Hide
54. एक शहर की आबादी 20000 है। यदि वार्षिक जन्म दर 4% हो व वार्षिक मूल्य दर 2 प्रतिशत हो तो 2 साल बाद उस शहर की जनसंख्या होगी
(A) 20408
(B) 20804
(C) 20808
(D) 20404
Show Answer/Hide
55. यदि एक ठोस गोले को दो गोलार्द्धों में काटा जाता है, तो सतह क्षेत्रफल में होनेवाली प्रतिशत वृद्धि क्या है?
(A) 25%
(B) 50%
(C) 75%
(D) 100 प्रतिशत
Show Answer/Hide
56. एक डाटा सेट के बढ़ते क्रम में प्रेक्षण है: 2, 3, 5, x+1, 8, 9. यदि औसत एवं माध्य बराबर है, तो x का मान क्या है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Show Answer/Hide
57. एक त्रिभुज की भुजाओ की लंबाई 3,4 और 5 के अनुपात में है, यदि त्रिभुज का क्षेत्रफल 54 वर्ग मीटर है, तो उसकी परिमाप क्या है
(A) 18 मीटर
(B) 28 मीटर
(C) 36 मीटर
(D) 42 मीटर
Show Answer/Hide
58. 1 बेलन की त्रिज्या 25 प्रतिशत बढ़ाया बढ़ाई जाती है, नियत आयतन के लिए पार्श्व सतह क्षेत्रफल कितना कम करना होगा?
(A) 30%
(B) 25%
(C) 20%
(D) 15%
Show Answer/Hide
59. मोना के पास रुपए (7x2 -34x + 25) की एक निश्चित धनराशि थी। उसने 36 दिनों तक रुपए (x-4) प्रतिदिन खर्च।किए। सैतीसवे दिन उसके पास केवल ₹1 शेष था। उसके पास प्रारंभ में कितना धन था ?
(A) 73 रुपए
(B) 109 रूपय
(C) 145 रुपए
(D) 181 रुपए
Show Answer/Hide
60. यदि एक पालतू जानवरों की प्रदर्शनी में बड़े कुत्तों की संख्या से छोटे कुत्तों की संख्या का अनुपात 3:17 है तथा कुल कुत्तों की संख्या 80 है, बड़े कुत्ते कितने हैं?
(A) 12
(B) 20
(C) 24
(D) 6
Show Answer/Hide