61. गुहा मंदिरों में सुप्रसिद्ध कैलाश मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) अजंता की गुफाओं में
(B) एलोरा की गुफाओं में
(C) एलिफेंटा की गुफाओं में
(D) कन्हेरी की गुफाओं में
Show Answer/Hide
62. किस वेद में सभा और समिति को पृथक संस्थाओं के रूप में घोषित किया गया है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) अथर्ववेद
(D) यजुर्वेद
Show Answer/Hide
63. क्षत्रिय वर्णों के उपनयन संस्कार में किस मन्त्र के सम्पादन का प्रावधान था ?
(A) जगती मन्त्र
(B) गायत्री मन्त्र
(C) सर्वेषाम मन्त्र
(D) त्रिष्टुभ मन्त्र
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित में से कौन-सा वेद सबसे अधिक प्राचीन है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
Show Answer/Hide
65. अप्टांग योग के अन्तर्गत किसे अन्तरंग साधना कहा जाता है ?
(A) प्रत्याहार
(B) नियम
(C) प्राणायाम
(D) धारणा
Show Answer/Hide
66. केशय चन्द्र सेन को ब्रह्म समाज का प्रधान आचार्य नियुक्त किया था ?
(A) राजा राम मोहन राय
(B) एन.जी. चन्दावरकर
(C) देवेन्द्रनाथ ठाकुर
(D) महादेव गोविन्द रानाडे
Show Answer/Hide
67. गाँधीजी ने किस आन्दोलन के समय वेल्स के राजकुमार का बहिष्कार करने का आह्वान किया ?
(A) ख़िलाफ़त आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
Show Answer/Hide
68. के. एम. पणिक्कर ने किसके लिए कहा कि “वे आधुनिक भारत सर्वप्रथम कूटनीतिज्ञ थे” ?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) लाला लाजपत राय
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक
Show Answer/Hide
69. बंगला भाषा में रचित ऐतिहासिक उपन्यास ‘दुर्गेश नन्दिनी’ के लेखक का क्या नाम है ?
(A) देवेन्द्र नाथ
(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C) रविन्द्रनाथ टैगोर
(D) हेमचन्द्र बंदोपाध्याय
Show Answer/Hide
70. मौर्य कालीन प्रशासनिक व्यवस्था में प्रदेष्टा किस विभाग से सम्बन्धित है ?
(A) राजस्व विभाग
(B) न्याय विभाग
(C) सैन्य विभाग
(D) आर्थिक विभाग
Show Answer/Hide
71. बिरहा किस आदिवासी जनजाति की महिलाओं का लोकप्रिय लोकगीत है ?
(A) गोंड
(B) कोल
(C) भील
(D) सहरिया
Show Answer/Hide
72. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी, लोक व पारंपरिक कलाओं के लिए महिलाओं को कौन-सा सम्मान दिया जाता है ?
(A) राष्ट्रीय कबीर सम्मान
(B) राज्य स्तरीय शिखर सम्मान
(C) राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान
(D) राष्ट्रीय तुलसी सम्मान
Show Answer/Hide
73. भारतीय साहित्य में जनजातीय जीवन की सांस्कृतिक परंपरा और विशिष्टताओं पर लेखन के लिए कौन-सा सम्मान दिया जाता है ?.
(A) ठक्कर बापा राष्ट्रीय सम्मान
(B) वीर शंकर शाह – रघुनाथ शाह राष्ट्रीय सम्मान
(C) रानी दुर्गावती राष्ट्रीय सम्मान
(D) राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान
Show Answer/Hide
74. मध्यप्रदेश में आदिवासियों के लिए स्वरोजगार योजना किनके नाम से चल रही है ?
(A) दलपति शाह
(B) टंट्या भील
(C) बिरसा मुंडा
(D) रघुनाथ शाह
Show Answer/Hide
75. जनजातीय कार्य विभाग प्रकाशन प्रतिष्ठान ‘वन्या’ का स्थापना वर्ष है :
(A) 1965
(B) 1970
(C) 1975
(D) 1980
Show Answer/Hide
76. महानायक टंट्या ‘मामा’ किस आदिवासी जनजाति से संबंधित है ?
(A) कोल
(B) गोंड
(C) भील
(D) भारिया
Show Answer/Hide
77. स्वतन्त्रता सेनानी रघुनाथ सिंह मण्डलोई ________ से सम्बन्धित हैं।
(A) भारिया जनजाति
(B) भिलाला जनजाति
(C) कोरकू जनजाति
(D) बैगा जनजाति
Show Answer/Hide
78. भिम्मा जनजाति के लोग मध्यप्रदेश के किन जिलों में निवास करते हैं ?
(A) बैतूल व छिंदवाड़ा
(B) मंडला व डिंडौरी
(C) रीवा व सतना
(D) सीधी व शहडोल
Show Answer/Hide
79. स्वर्गीय श्री बादल भोई कौन थे ?
(A) प्रसिद्ध आदिवासी समाजसेवी
(B) प्रसिद्ध आदिवासी संगीतकार
(C) प्रसिद्ध आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी
(D) प्रसिद्ध आदिवासी कलाकार
Show Answer/Hide
80. मांडवरा त्यौहार ________ द्वारा मनाया जाता है।
(A) गोंड
(B) बैगा
(C) भारिया
(D) सहरिया
Show Answer/Hide