81. निम्नलिखित में से किस मामले में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने दोनों में संघर्ष की स्थिति में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों पर मौलिक अधिकारों की व्यापकता की घोषणा की ?
(A) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967)
(B) मद्रास राज्य बनाम चंपकम दोराईराजन (1951)
(C) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य (1973)
(D) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ (1980)
Show Answer/Hide
82. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों के बीच मतभेद की स्थिति में, मामले का निर्णय विधि आयोग द्वारा किया जाता है।
(B) चुनाव आयुक्त को मुख्य चुनाव आयुक्त की सिफारिश के अलावा उनके पद से हटाया नहीं जा सकता है।
(C) मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों को समान शक्तियाँ प्राप्त हैं ।
(D) चुनाव आयुक्त का कार्यकाल उनके पद ग्रहण करने की तिथि से छह वर्ष या उनके 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, होता है।
Show Answer/Hide
83. संविधान में संशोधन के लिए कम-से-कम आधे राज्यों के विधान मंडलों द्वारा अनुसमर्थन की आवश्यकता होगी :
(A) यदि ऐसा संशोधन अनुच्छेद 53 में कोई परिवर्तन करना चाहता है ।
(B) यदि ऐसा संशोधन अनुच्छेद 239-क में कोई परिवर्तन करना चाहता है ।
(C) यदि ऐसा संशोधन अनुच्छेद 243-क में कोई परिवर्तन करना चाहता है ।
(D) यदि ऐसा संशोधन अनुच्छेद 279-क में कोई परिवर्तन करना चाहता है ।
Show Answer/Hide
84. अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ________ में है ।
(A) नई दिल्ली
(B) हैदराबाद
(C) भोपाल
(D) जबलपुर
Show Answer/Hide
85. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कानूनी मामलों पर राज्य सरकार को सलाह देना महाधिवक्ता का कर्तव्य होगा ।
2. महाधिवक्ता मंत्रिमंडल के प्रसादपर्यंत पद पर बने रहेंगे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
Show Answer/Hide
86. पंचायतों को सौंपी जा सकने वाली शक्तियों, अधिकार और जिम्मेदारियों की सूची ________ में दी गई है।
(A) ग्यारहवीं अनुसूची
(B) बारहवीं अनुसूची
(C) सातवीं अनुसूची
(D) राज्य सूची
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग के बारे में बताता है ?
(A) अनुच्छेद 63
(B) अनुच्छेद 62
(C) अनुच्छेद 61
(D) अनुच्छेद 60
Show Answer/Hide
88. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 76 के अनुसार, राष्ट्रपति उस व्यक्ति को भारत का महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल) नियुक्त करेगा :
(A) जो उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के योग्य है ।
(B) जो कम-से-कम सात वर्षों तक सर्वोच्च न्यायालय का अधिवक्ता रहा हो ।
(C) जो उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के योग्य है ।
(D) जो कम-से-कम सात वर्षों तक उच्च न्यायालय का अधिवक्ता रहा हो ।
Show Answer/Hide
89. के. एम. मुंशी ______ से संबंधित थे ।
(A) लोक लेखा समिति
(B) संविधान प्रारूप समिति
(C) प्रस्तावना समिति
(D) हिंदू कोड बिल मसौदा समिति
Show Answer/Hide
90. भारत के राष्ट्रपति किसकी सलाह पर अनुच्छेद 352 के तहत आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं ?
(A) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) संघ मंत्रिमंडल
(D) मंत्रिपरिषद्
Show Answer/Hide
91. मनुष्यों में गुणसूत्र संख्या 21 की ट्राइसोमी के कारण होने वाला विकार है :
(A) टर्नर सिन्ड्रोम
(B) डाउन सिन्ड्रोम
(C) सुपर फीमेल सिन्ड्रोम
(D) क्लाइनफेल्टर सिन्ड्रोम
Show Answer/Hide
92. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 ने स्वास्थ्य में सुधार के लिए सात प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर समन्वित कार्यवाही की पहचान की है । दिए गए विकल्पों में से कौन-सा सात प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के अन्तर्गत नहीं है ?
(A) स्वच्छ भारत अभियान
(B) यात्री सुरक्षा
(C) निर्भया नारी
(D) अन्नपूर्णा योजना
Show Answer/Hide
93. किस दाल का लगातार सेवन करने से लेथाइरिज्म नामक रोग हो जाता है ?
(A) खेसारी दाल
(B) चना दाल
(C) मूँग दाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
94. भारत सरकार ने जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम कब पारित किया था ?
(A) 1972
(B) 1986
(C) 1990
(D) 1974
Show Answer/Hide
95. SDG इंडिया इंडेक्स 2018 के अनुसार, SDG 1, SDG 2 और SDG 9 क्रमश: दर्शाते हैं :
(A) कोई ग़रीबी नहीं; कोई भुखमरी नहीं; उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढाँचा
(B) कोई ग़रीबी नहीं; गुणवत्तापूर्ण शिक्षा; भूमि पर जीवन
(C) स्वच्छ जल और स्वच्छता; जलवायु कार्यवाही; सस्टेनेबल शहर और समुदाय
(D) लैंगिक समानता; जलवायु कार्यवाही; कोई भुखमरी नहीं
Show Answer/Hide
96. एक जलीय पारिस्थितिकी तंत्र के तालाब में, निम्नलिखित में से किस घटक का प्रतिनिधित्व कवकों, जीवाणुओं एवं फ्लैजेलेट्स के द्वारा किया जाता है ?
(A) स्वपोषी घटक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) अजैविक घटक
Show Answer/Hide
97. ओजोन परत की मोटाई को ______ में मापा जाता है।
(A) डेसीबल
(B) डॉबसन इकाई
(C) पीपीबी
(D) पीपीएम
Show Answer/Hide
98. मनुष्य शरीर में ग्रीवा कशेरुकाओं की संख्या होती है :
(A) 5
(B) 7
(C) 12
(D) 33
Show Answer/Hide
99. मंगल ग्रह के लिए भारत का पहला अंतर-ग्रहीय मिशन किस वर्ष में सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था ?
(A) 2013
(B) 2012
(C) 2016
(D) 2015
Show Answer/Hide
100. वर्ष 2017 में इसरो के किस सेटेलाइट लॉन्च व्हीकल के द्वारा एक ही फ्लाइट में 104 सेटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च किए गए थे ?
(A) इनसैट-3डीआर
(B) पीएसएलवी-सी55
(C) जीएसएलवी-एफ12
(D) पीएसएलवी-सी37
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Bihar Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) |
Click Here |
Madhya Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Rajasthan Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttar Pradesh Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Biology Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Computer Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Geography Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Hindi Study Material | Click Here |
Modern India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Medieval India History Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Indian Polity Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Solved Papers | Click Here |
MCQ in English | Click Here |