MPPSC Pre Exam Paper I (General Studies) 12 Jan 2020 (Answer Key)

Click Here To Read This Paper in English Language

81. ऋग्वेदिक पणि” किस वर्ग के नागरिक थे?
(A) पुरोहित
(B) लोहार
(C) स्वर्णकार
(D) व्यापारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. चण्ड-प्रद्योत किस प्राचीन गणराज्य के राजा थे?
(A) काशी
(B) अंग
(C) अवंति
(D) वज्जि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. निम्नलिखित में से “तारीख-ए-फिरोजशाही” के रचनाकार कौन है ?
(A) शम्स-ए-सिराज अफीफ
(B) जियाउद्दीन बरनी
(C) ख्वाजा अब्दुल समद इसामी
(D) सिराजउद्दीन अली यजदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. माण्डु के जहाज महल’ का निर्माण निम्नलिखित में से किस शासक ने करवाया था ?
(A) सुल्तान महमूद I
(B) सुल्तान सिराजुद्दीन II
(C) अहमदशाह I
(D) सिकंदरशाह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम’ किस वर्ष पारित हुआ था।
(A) 1856
(B) 1858
(C) 1859
(D) 1862

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्न पुरस्कारों के प्रारम्भ किए गए वर्षों के आधार पर प्रारम्भ से बाद का सही क्रम क्या होगा?
1. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार
2. ध्यानचन्द पुरस्कार
3. अर्जुन पुरस्कार
4. द्रोणाचार्य पुरस्कार
कूट:
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 4, 3, 2, 1
(C) 3, 4, 1, 2
(D) 3, 2, 1, 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. रियो ओलम्पिक – 2016 के उद्घाटन समारोह में भारी दल का ध्वजवाहक कौन था ?
(A) शिव केश्वन
(B) नीरज चोपड़ा
(C) सुशील कुमार
(D) अभिनव बिन्द्रा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. 2018 के राष्ट्रमण्डल खेलों की अन्तिम पदक तालिका में भारत का क्रम क्या था ?
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पाँचवा
(D) छठा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. 2028 के ग्रीष्म ओलम्पिक खेलों का आयोजन किस शहर में होगा?
(A) एमस्टरडम
(B) टोकियो
(C) पैरिस
(D) लॉस एंजिलिस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. आई. ए. ए. एफ. का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) स्वीजरलैण्ड
(B) दक्षिण अफ्रिका
(C) जर्मनी
(D) मोनेको

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. हिमालय के किस भाग पर ‘करेवा’ भू-आकृति पाई जाती है ?
(A) उत्तर-पूर्वी हिमालय
(B) पूर्वी हिमालय
(C) हिमाचल-उत्तराखण्ड हिमालय
(D) काश्मीर हिमालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. सूची – I एवं सूची – II को सुमेलित कीजिये एवं नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये :
.   सूची -I        सूची-II
(खनन क्षेत्र)  (खनिज सम्पदा)
1. कालाहांडी  I. सोना
2. जावर         II. तांबा
3. कोलार       III. बॉक्साइट
4. मोसाबनी   IV. जस्ता व सीसा
कूट:
.     1 2 3 4
(A) I II III IV
(B) I IV III II
(C) III IV I II
(D) III II IV I

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
. वन्यजीव अभ्यारण्य – राज्य
(A) मुकाम्बिका      – कर्नाटक
(B) डालमा             – झारखण्ड
(C) नय्यर               – छत्तीसगढ़
(D) कोटीगाँव         – गोवा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. निम्नलिखित में से किस जनगणना दशक में लिंग अनुपात में भारतवर्ष में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई?
(A) 1931-41
(B) 1961-71
(C) 1981-91
(D) 2001-2011

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. स्वर्णिम चतुर्भुज का पूर्वी-पश्चिम गलियारा निम्नलिखित में से किन केन्द्रों (नाभिक) को जोड़ती है ?
(A) सिल्चर एवं पोरबन्दर को
(B) गुवाहाटी एवं अहमदाबाद को
(C) काण्डला एवं तिनसुकिया को
(D) ईटानगर एवं जामनगर को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. ‘बोधन दौआ’ किसका सेनापति था ?
(A) शाहगढ़ के राजा बखतवली का
(B) बानपुर के राजा मर्दन सिंह का
(C) हीरापुर के राजा हिरदेशाह का
(D) झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का

Show Answer/Hide

Answer – (*)

97. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
.  जनजाति  – उपजाति
(A) गोंड       – अगरिया
(B) बैंगा       – बिझवार
(C) भारिया  – पटलिया
(D) कोरकू  – महार

Show Answer/Hide

Answer – (*)

98. निम्नलिखित वाक्यों पर विचार कीजिए।
I. माण्डू धार जिले में है।
II. माण्डू में हिण्डोला महल है।
उक्त वाक्यों के आधार पर सही उत्तर चुनिए ।
(A) केवल I सत्य है
(B) केवल II सत्य है
(C) दोनों असत्य हैं
(D) दोनों सत्य हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. जलबिहारी का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
(A) छतरपुर
(B) सीधी
(C) होशंगाबाद
(D) सिवनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. ‘काठी’ है
(A) जाति
(B) जनजाति
(C) काष्ठ शिल्प
(D) लोक नृत्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Click Here To Read The MPPSC Pre Exam 2019 Paper – II (CSAT) 

 

Read Also :

Read Related Posts

 

1 Comment

  1. Sir ji domain wala answer apka galat hai kyunki websites me domain name .com, .in hota hai .
    Lekin lekin email me ke do bhag hote hai username and domain name ishlye @ ke bad ITdesk.info hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!