MPPSC Pre Exam Paper 2021 Answer Key

MPPSC Pre Exam 2021 Paper I (General Studies) 25 July 2021 (Answer Key)

61. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर न्यूनतम रही है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) नागालैण्ड
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब जी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. उर्वरक उद्योग के लिए कौन-सा कच्चामाल नहीं है ?
(A) नेफ्था
(B) जिप्सम
(C) सल्फर
(D) कॉस्टिक सोडा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. निम्नांकित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
.  पर्वत शिखर – महाद्वीप
(A) किलिमंजारो – अफ्रीका
(B) माउन्ट मैकिन्ले – उत्तरी अमेरिका
(C) एल्ब्रुस – एशिया
(D) ऐकोनकागुआ – दक्षिणी अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. सूची -I को सूची -II से सुमेलित कीजिये तथा दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची – I 
(आर्थिक क्रिया/कृषि प्रदेश) 
सूची – II
(देश)
a. वाणिज्यिक दुग्ध उत्पादन  1. अर्जेंटिना
b. वाणिज्यिक अन्न उत्पादन  2. फ्रान्स
c. वाणिज्यिक बागाती कृषि  3. डेन्मार्क
d. वाणिज्यिक फल उत्पादन  4. मलेशिया

कूट :
.     a b c d
(A) 3 1 4 2
(B) 1 2 3 4
(C) 4 3 2 1
(D) 24 1 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. भारत के निम्नलिखित में से किन राज्यों में पवन ऊर्जा के विकास की संभावनाएँ अधिक हैं ?
(A) उत्तर प्रदेश एवं पंजाब
(B) बिहार एवं झारखण्ड
(C) तमिलनाडु एवं गुजरात
(D) राजस्थान एवं उड़ीसा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. बिन्दुसार के शासन काल में अशोक ने अवान्त महाजनपद जीतकर मौर्य साम्राज्य में मिला लिया था। इसका उल्लेख किस ग्रन्थ में मिलता है ?
(A) बुद्ध घोष की समन्त पासादिका

(B) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
(C) पाणिनि की अष्टाध्यायी
(D) पतंजलि का महाभाष्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. चचनामा के अनुसार 6 वीं और 7 वीं शताब्दी में सिन्धु देश की राजधानी क्या थी ?
(A) देवल
(B) अरोड़
(C) लोदवा
(D) बाड़मेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. मुगलकालीन ग्रन्थ ‘मासिर-ए-आलमगिरी’ किसकी रचना है ?
(A) साक़ी मुस्तैद खाँ
(B) हातिम खाँ
(C) काज़िम शिराजी
(D) खफी खाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. मध्यकालीन भारतीय इतिहास में पनही’ तथा ‘उपानह’ का उल्लेख किस संदर्भ में मिलता है ?
(A) वस्त्र
(B) आभूषण
(C) आवास
(D) जूता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

70. आदि ब्रह्मसमाज की स्थापना किसने की ?
(A) देवेन्द्रनाथ टैगोर
(B) केशव चन्द्र सेन
(C) राजा राम मोहन राय
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. भारत शासन अधिनियम, 1919 के अंतर्गत भारतीय विधायिका का अंतिम निर्वाचन किस वर्ष में आयोजित किया गया था ?
(A) 1930
(B) 1934
(C) 1945
(D) 1947

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. संविधान सभा के प्रथम मनोनीत उप-सभापति कौन थे ?
(A) टी.टी. कृष्णामाचारी
(B) वी.टी. कृष्णामाचारी
(C) एच.सी. मुखर्जी
(D) फ्रेन्क एंथोनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. निम्न में से कौन-सी अभिव्यक्ति भारत के संविधान के अनुच्छेद 108 के अंतर्गत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक आहूत करने की सूचना के संबंध में उचित है।
(A) राष्ट्रपति का आशय
(B) राष्ट्रपति का निर्देश
(C) राष्ट्रपति का विवेक
(D) राष्ट्रपति की सहमति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. भारत के संविधान का अनुच्छेद 24 जोखिमपूर्ण कार्यों से संबंधित कारखानों में बालकों के नियोजन को निषेध करता है। ऐसा निषेध है
(A) पूर्ण निषेध
(B) आंशिक निषेध
(C) युक्तियुक्त निषेध
(D) नैतिक निषेध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. भारत के संविधान के अनुच्छेद 368 के संबंध में कौन-सा कथन सही है ?
(i) 24वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 के द्वारा अनुच्छेद 368 संशोधित किया गया था।
(ii) 101 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2016 के द्वारा अनुच्छेद 368 संशोधित किया गया था।
कूट :
(A) (i) सही है एवं (ii) गलत है
(B) (i) गलत है एवं (ii) सही है
(C) (i) एवं (ii) दोनों सही हैं
(D) (i) एवं (ii) दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. मध्य प्रदेश के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं ?
(A) राम प्रकाश गुप्ता
(B) राम नरेश यादव
(C) डॉ. बलराम जाखड़
(D) डॉ. भगवत दयाल शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित मुख्यमंत्रियों में से कौन मध्य प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर नहीं रहे हैं ?
1. दिग्विजय सिंह
2. मोतीलाल वोरा
3. वीरेन्द्र कुमार सखलेचा
4. श्यामाचरण शुक्ल
सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिये :
कूट :
(A) केवल 1 और 2 सही हैं
(B) केवल 2 और 3 सही हैं
(C) केवल 1 और 4 सही हैं
(D) केवल 2 और 4 सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. मध्य प्रदेश विधान सभा की कार्यवाही का सही क्रम चुनें।
1. निधन सम्बन्धी उल्लेख
2. राज्यपाल का अभिभाषण
3. शपथ या प्रतिज्ञान
4. मंत्रियों का परिचय
सही उत्तर का चयन कीजिये :
(A) 1, 2, 3,4
(B) 3, 2, 4, 1
(C) 2, 3, 1,4
(D) 1, 4, 3,2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निम्नांकित मुख्य न्यायमूर्तियों में से कौन भारत के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश नहीं रहे हैं ?
(A) न्यायमूर्ति ए. के. पटनायक
(B) न्यायमूर्ति आर. वी. रविन्द्रन
(C) न्यायमूर्ति एस. के. झा
(D) न्यायमूर्ति ए. के. माथुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. मध्य प्रदेश में नगरपालिकाओं में अनुसूचित जनजातियों हेतु स्थानों के आरक्षण का प्रावधान भारत के संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत किया गया है ?
(A) 243 न (1)
(B) 243 ध (1)
(C) 243 द (1)
(D) 243 प (1)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!