81. मध्य प्रदेश में कुल वनों के कितने प्रतिशत भाग पर सागौन के वृक्ष पाये जाते हैं ?
(A) लगभग 15%
(B) लगभग 20%
(C) लगभग 25%
(D) लगभग 30%
Show Answer/Hide
82. बेतवा नदी निकलती है
(A) अरावली पहाड़ियों से
(B) सतपुड़ा पहाड़ियों से
(C) विन्ध्यन पहाड़ियों से
(D) पश्चिमी घाट से
Show Answer/Hide
83. मध्य प्रदेश के किस भाग में वार्षिक तापान्तर अधिक रहता है ?
(A) पूर्वी
(B) पश्चिमी
(C) उत्तरी
(D) दक्षिणी
Show Answer/Hide
84. मध्य प्रदेश में ग्रीष्म ऋतु में औसत तापमान बढ़ता है
(A) उत्तर से दक्षिण की ओर
(B) पूर्व से पश्चिम की ओर
(C) दक्षिण से उत्तर की ओर
(D) पश्चिम से पूर्व की ओर
Show Answer/Hide
85. अधात्विक खनिज है
(A) संगमरमर
(B) मैंगनीज
(C) चाँदी
(D) सीसा
Show Answer/Hide
86. मनुष्य में कितने जोड़ी कपाल तन्त्रिका पायी जाती है ?
(A) 8
(B) 12
(C) 25
(D) 31
Show Answer/Hide
87. किसी भी पारिस्थितिक तन्त्र में ऊर्जा का पिरामिड़ होता है
(A) हमेशा सीधा
(B) शायद सीधा और उल्टा
(C) हमेशा उल्टा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
88. भोजन में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) का उपयोग किया जाता है
(A) रंग बढ़ाने में
(B) स्वाद बढ़ाने में
(C) सुरक्षित रखने में
(D) पायसीकरण में
Show Answer/Hide
89. आपदा प्रबन्धन एक्ट बनाया गया था
(A) 2006
(B) 2003
(C) 2005
(D) 2009
Show Answer/Hide
90. इनमें से कौन-सी बीमारी कोरोना वाइरस से सम्बंधित है ?
(A) एमइआरएस (मर्स)
(B) एसएआरएस (सार्स)
(C) कोविड-19
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
91. एक प्रकार की माध्यमिक मेमोरी कौन-सी नहीं है ?
(A) सॉलिड स्टेट ड्राइव
(B) हार्ड डिस्क
(C) रैंडम एक्सेस मेमोरी
(D) USB पेन ड्राइव
Show Answer/Hide
92. XML का पूरा नाम है
(A) एक्साम्पल मार्कअप लैंग्वेज
(B) एक्स्टेंसिबल मार्कअप लैंग्वेज
(C) एक्स मार्कअप लैंग्वेज
(D) एक्स्ट्रा मॉडर्न लिंक
Show Answer/Hide
93. माइक्रोवेव में विद्युत-चुम्बकीय तरंगें होती है जिनकी सीमा की आवृत्ति है
(A) 300 किलोह – 3 मेगाह
(B) 3 मेगाहर्ट्स – 300 मेगाहर्ट्स
(C) 1 गीगाहर्ट्स – 300 गीगाहर्ट्स
(D) 300 गीगाहर्ट्स – 400 टैराहों
Show Answer/Hide
94. ब्लोफिश एक प्रकार का है
(A) सममित एन्क्रिप्शन एल्गोरिथम
(B) हैशिंग एल्गोरिथम
(C) डिजिटल हस्ताक्षर एल्गोरिथम
(D) असममित एन्क्रिप्शन एल्गोरिथम
Show Answer/Hide
95. रोबोटिक्स के सन्दर्भ में “PUMA” क्या है ?
(A) प्रोग्रामेबल यूस्ड मशीन टु असेंबल
(B) प्रोग्राम्ड यूटिलिटी मशीन फार असेंबली
(C) प्रोग्रामेबल यूनिवर्सल मशीन फार असेंबली
(D) प्रोग्राम्ड यूटिलिटी मशीन टु असेंबल
Show Answer/Hide
96. 2011 के जनगणना के अनुसार, मध्य प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक लिंगानुपात है ?
(A) मंडला
(B) बालाघाट
(C) धार
(D) इंदौर
Show Answer/Hide
97. मध्य प्रदेश का फसल क्षेत्र में विकास दर, वर्ष 2016-17 के लिये है
(A) 28.12
(B) 04.85
(C) 39.85
(D) 34.14
Show Answer/Hide
98. निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज सिर्फ मध्य प्रदेश में पाया जाता है ?
(A) लोहा
(B) अभ्रक
(C) हीरा
(D) तांबा
Show Answer/Hide
99. मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय किस शहर में अवस्थित है ?
(A) छिन्दवाड़ा
(B) इंदौर
(C) भोपाल
(D) रतलाम
Show Answer/Hide
100. आकांक्षा योजना संबंधित है
(A) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं हेतु कोचिंग देने से
(B) अनुसूचित जनजातीय छात्रों को खेल हेतु कोचिंग देने से
(C) अनुसूचित जनजातीय छात्रों में उद्यमिता बढ़ाने हेतु
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
can you provide the PDF