41. राष्ट्रीय कवि बालकवि बैरागी का वास्तविक नाम क्या था ?
(A) जुगल दास
(B) बालकिशन दास
(C) टीकम दास
(D) नंदराम दास
Show Answer/Hide
42. सात सागर, नौ नारायण एवं 84 महादेव की परिक्रमा मध्य प्रदेश के किस नगर में सम्पन्न होती है ?
(A) अमरकण्टक
(B) चित्रकूट
(C) ओंकारेश्वर
(D) उज्जैन
Show Answer/Hide
43. राजा भोज के किस कवि ने जैनधर्म अपना लिया था।
(A) ग्रंथपाल
(B) राजपाल
(C) महिपाल
(D) धनपाल
Show Answer/Hide
44. विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची का प्राचीन नाम यह भी था
(A) काकणाम
(B) वेत्रवती
(C) बेसनगरी
(D) दशपुर
Show Answer/Hide
45. टंट्या भील का वास्तविक नाम क्या था ?
(A) टांटिया
(B) गणपत
(C) बिजनिया
(D) टण्ड्रा
Show Answer/Hide
46. जेनेटिक कोड़ की विशिष्ट विशेषताएँ है
i. यह प्रायः सार्वत्रिक होता है
ii. यह तीन न्युक्लियोटाइड क्षारकों का बना होता है जो 20 अमिनो अम्लों के संगत होते हैं
iii. यह अनतिव्यापी, गैर-अस्पष्ट एवं कोमारहित होता है
iv. इनमें एक प्रारम्भन एवं एक समापन कोडॉन होता है
इनमें से कौन-सा कथन सही है ?
(A) केवल i, ii और iv
(B) केवल i, iii और iv
(C) केवल i, ii और iii
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
47. राष्ट्रीय विषाणु-विज्ञान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) पुणे
(B) हैदराबाद
(C) मुम्बई
(D) लखनऊ
Show Answer/Hide
48. भारत ने किस देश के साथ नीली अर्थव्यवस्था (समुद्री संसाधन) पर सतत् विकास हेतु साझेदारी के लिए टास्क फोर्स का निर्माण किया है ?
(A) स्विट्ज़रलैंड
(B) नॉर्वे
(C) स्वीडन
(D) फ्रांस
Show Answer/Hide
49. आम की नीलम एवम् अल्फाँसों के मध्य क्रास से किस संकर किस्म के फल का विकास होता है ?
(A) आम्रपाली
(B) दशहरी
(C) रत्ना
(D) बादामी
Show Answer/Hide
50. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जननी सुरक्षा योजना के मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) माता एवम् शिशु की मृत्यु दर को कम करना
(B) आमजन को सुरक्षित शारीरिक सम्बंधों के लिए बढ़ावा देना
(C) विधवा महिला को पेंशन उपलब्ध करवाना
(D) गरीब लोगों को आश्रय उपलब्ध करवाना
Show Answer/Hide
51. 19 वीं शताब्दी के मध्य में भारतीय राष्टवाद भ्रूणावस्था में थी।’ इस तथ्य को मानने वाले इतिहासकार
(A) डॉ. आर. सी. मजूमदार और डॉ. एस. एन. सेन
(B) सर जेम्स आउट्रम और डब्ल्यू. टेलर
(C) टी. आर. होम्स और एल. ई. आर. रीज
(D) सर जान लारेन्स और सीले
Show Answer/Hide
52. 1857 में लंदन से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र ‘टाइम्स’ के संवाददाता कौन थे, जिन्होंने लिखा था ‘उत्तरी भारत में गोरे आदमी की गाड़ी को कोई भी मित्रतापूर्ण दृष्टि से नहीं देखता था’ ?
(A) डब्ल्यू. एच. रसल
(B) राबर्ट पील
(C) ग्लेडस्टन
(D) पामर्टन
Show Answer/Hide
53. भारत की आत्मनिर्भर समाज व्यवस्था का वर्णन करते हुए किसने कहा कि भारत की ग्राम व्यवस्था छोटे छोटे गणतन्त्र है’ ?
(A) चार्ल्स मैटकाफ
(B) बर्क
(C) मिल
(D) कनिंघम
Show Answer/Hide
54. 1956 के राज्य पुनर्गठन अधिनियम द्वारा कितने राज्य और संघीय क्षेत्रों की स्थापना की गई ?
(A) 14 राज्य, 6 संघीय क्षेत्र
(B) 18 राज्य, 9 संघीय क्षेत्र
(C) 22 राज्य, 8 संघीय क्षेत्र
(D) 21 राज्य, 7 संघीय क्षेत्र
Show Answer/Hide
55. भारतीय रियासतों के शासकों के विशेष अधिकारों और प्रिवी पर्सी की समाप्ति कब की गई ?
(A) 1950
(B) 1949
(C) 1962
(D) 1971
Show Answer/Hide
56. किस संगठन ने “व्योमित्र’ नाम के भारतीय रोबोट को विकसित किया ?
(A) सी-डैक, पुणे
(B) इसरो
(C) टी. आई. एफ. आर.
(D) डी. आर. डी. ओ.
Show Answer/Hide
57. गार्टनर के अनुसार, 4-चरण परिपक्वता मॉडल को क्रम में व्यवस्थित किया जा सकता है
(A) लेन-देन, सहभागिता, परिवर्तन और सूचना
(B) सूचना, परिवर्तन, सहभागिता और लेन-देन
(C) लेन-देन, सूचना, सहभागिता और परिवर्तन
(D) सूचना, सहभागिता, लेन-देन और परिवर्तन
Show Answer/Hide
58. एक सामाजिक नेटवर्क के रूप में प्रतिनिधित्व किया जा सकता है
(A) ग्राफ
(B) ट्री
(C) स्टार
(D) रिंग
Show Answer/Hide
59. IPv6 प्रोटोकॉल IP पते को परिभाषित करता है
(A) 32 बिट
(B) 64 बिट
(C) 128 बिट
(D) 256 बिट
Show Answer/Hide
60. यह वरीयताओं को एकत्रित करके उपयोगकर्ता के हितों के बारे में स्वचालित पूर्वानुमान बनाने की एक विधि है
(A) सोशल नेटवर्किंग
(B) सोशल लक्ष्यीकरण
(C) सहयोगात्मक प्रकाशन
(D) सहयोगात्मक फिल्टरिंग
Show Answer/Hide
can you provide the PDF