21. भोपाल राज्य के मूल संस्थापक कौन थे ?
(A) दोस्त मोहम्मद खाँ
(B) नवाब हमीदुल्ला खाँ
(C) नर मोहम्मद खाँ
(D) यासीन मोहम्मद खाँ
Show Answer/Hide
22. राजा वीरसिंह देव की राजधानी कहाँ थी ?
(A) बाँधवगढ़
(B) गहोरा
(C) नरो की गढ़ी
(D) गढ़ा मण्डला
Show Answer/Hide
23. “माण्डु विजय, दक्षिण विजय की कुंजी था” यह किसने कहा था ?
(A) मलिक काफूर
(B) सीतल देव
(C) एनुलमुल्क मुल्तानी
(D) अमीर खुसरो
Show Answer/Hide
24. भीमबेठका को किसने खोजा था ?
(A) डॉ. एच. डी. सांखलिया
(B) डॉ. श्याम सुंदर निगम
(C) डॉ. विष्णुधर वाकणकर
(D) डॉ. राजबली पाण्डेय
Show Answer/Hide
25. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पाई जाने वाली जनजाति कौन-सी है ?
(A) गोण्ड
(B) कोरकू
(C) भील
(D) कोल
Show Answer/Hide
26. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (घास के मैदान) |
सूची -II (देश/महाद्वीप) |
a. स्टेपीज | 1. संयुक्त राज्य अमेरिका |
b. प्रेयरीज | 2. दक्षिणी अफ्रीका |
c. वेल्ड्स | 3. रूस |
d. डाउन्स | 4. आस्ट्रेलिया |
कूट:
. a b c d
(A) 2 1 3 4
(B) 1 4 2 3
(C) 3 1 2 4
(D) 4 2 3 1
Show Answer/Hide
27. भारत के किस राज्य में सागौन के वन का क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(A) झारखण्ड
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) मध्य प्रदेश
Show Answer/Hide
28. निम्नांकित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(A) आंशी राष्ट्रीय उद्यान – कर्नाटक
(B) बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान – मेघालय
(C) चन्दोली राष्ट्रीय उद्यान – गुजरात
(D) हेमिस राष्ट्रीय उद्यान – लद्दाख
Show Answer/Hide
29. भारतीय खनिज पदार्थों का भण्डार किसे कहा जाता है ?
(A) छोटानागपुर का पठार
(B) बुन्देलखण्ड का पठार
(C) मालवा का पठार
(D) बघेलखण्ड का पठार
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित दो कथन दिए गए हैं, एकको अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
अभिकथन (A) : पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश भारत के प्रमुख गेहूँ उत्पादक राज्य हैं ।
कारण (R) : सु-अपवाहित उर्वर भूमि, शीतकाल में 10° – 15° से. तापमान एवं लगभग 75 से.मी. औसत वार्षिक वर्षा गेहूँ के उत्पादन के लिये आवश्यक है।
कूट:
(A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(D) (A) एवं (R) दोनों गलत हैं
Show Answer/Hide
31. पद्मश्री भूरी बाई किस लिए प्रसिद्ध है ?
(A) चित्रकारी
(B) संगीत
(C) नृत्य
(D) लेखन
Show Answer/Hide
32. कैलाश सत्यार्थी का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ ?
(A) भोपाल
(B) सिहोर
(C) इंदौर
(D) विदीशा
Show Answer/Hide
33. 750 मैगावाट का सोलर पावर प्लान्ट मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) सतना
(B) रीवा
(C) मण्डला
(D) नीमच
Show Answer/Hide
34. मिजोरम में स्थित फावंगपूई राष्ट्रीय उद्यान को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(A) काला पर्वत उद्यान
(B) नीला पर्वत उद्यान
(C) पीला पर्वत उद्यान
(D) मिजो हिल्स उद्यान
Show Answer/Hide
35. फरवरी 2021 में प्रधानमंत्रीजी द्वारा किस शताब्दी समारोह की शुरुआत की गयी ?
(A) जालियांवाला बाग शताब्दी समारोह
(B) असहयोग आन्दोलन शताब्दी समारोह
(C) चौरी चौरा शताब्दी समारोह
(D) चंपारन शताब्दी समारोह
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
(i) भारत के निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के वेतन के बराबर वेतन का संदाय किया जाता है।
(ii) भारत के निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल पद ग्रहण करने की तारीख से 6 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले आता है, तक होगा।
(iii) एक चुनाव आयुक्त, किसी भी समय मुख्य चुनाव आयुक्त को सम्बोधित स्वहस्ताक्षरित लेख द्वारा, अपना पद त्याग दे सकते हैं।
सही कथन का चयन कीजिए ।
(A) (i) तथा (ii)
(B) (ii) तथा (iii)
(C) (i) तथा (iii)
(D) केवल (iii)
Show Answer/Hide
37. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की किस सूची एवं प्रविष्ठि का संबंध राज्य के विधान मंडल के निर्वाचन से है ?
(A) सूची – I, प्रविष्ठि 72
(B) सूची – II, प्रविष्ठि 27
(C) सूची – II, प्रविष्ठि 37
(D) सूची – II, प्रविष्ठि 32
Show Answer/Hide
38. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया
(A) 1 फरवरी, 1994
(B) 1 मार्च, 1994
(C) 1 अप्रैल, 1994
(D) 1 मई, 1994
Show Answer/Hide
39. दो या अधिक राज्यों के लिए एक संयुक्त राज्य लोकसेवा आयोग की स्थापना की जा सकती हैं
(A) यदि संबंधित राज्य इस संबंध में करार करते हैं
(B) संसद विधि द्वारा संयुक्त राज्य लोकसेवा आयोग नियुक्त करता है
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. किस प्रावधान के अंतर्गत मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग का गठन किया गया है ?
(A) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118(2)
(B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118(3)
(C) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118(1)
(D) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 116(4)
Show Answer/Hide
can you provide the PDF