MPPSC Pre Exam Paper 2021 Answer Key

MPPSC Pre Exam 2021 Paper I (General Studies) 25 July 2021 (Answer Key)

July 25, 2021

21. भोपाल राज्य के मूल संस्थापक कौन थे ?
(A) दोस्त मोहम्मद खाँ
(B) नवाब हमीदुल्ला खाँ
(C) नर मोहम्मद खाँ
(D) यासीन मोहम्मद खाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

22. राजा वीरसिंह देव की राजधानी कहाँ थी ?
(A) बाँधवगढ़
(B) गहोरा
(C) नरो की गढ़ी
(D) गढ़ा मण्डला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. “माण्डु विजय, दक्षिण विजय की कुंजी था” यह किसने कहा था ?
(A) मलिक काफूर
(B) सीतल देव
(C) एनुलमुल्क मुल्तानी
(D) अमीर खुसरो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. भीमबेठका को किसने खोजा था ?
(A) डॉ. एच. डी. सांखलिया
(B) डॉ. श्याम सुंदर निगम
(C) डॉ. विष्णुधर वाकणकर
(D) डॉ. राजबली पाण्डेय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. मध्य प्रदेश में सर्वाधिक पाई जाने वाली जनजाति कौन-सी है ?
(A) गोण्ड
(B) कोरकू
(C) भील
(D) कोल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I 
(घास के मैदान) 
सूची -II
(देश/महाद्वीप)
a. स्टेपीज  1. संयुक्त राज्य अमेरिका
b. प्रेयरीज  2. दक्षिणी अफ्रीका
c. वेल्ड्स  3. रूस
d. डाउन्स  4. आस्ट्रेलिया

कूट:
.    a b c d
(A) 2 1 3 4
(B) 1 4 2 3
(C) 3 1 2 4
(D) 4 2 3 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. भारत के किस राज्य में सागौन के वन का क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(A) झारखण्ड
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. निम्नांकित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(A) आंशी राष्ट्रीय उद्यान – कर्नाटक
(B) बालपक्रम राष्ट्रीय उद्यान – मेघालय
(C) चन्दोली राष्ट्रीय उद्यान – गुजरात
(D) हेमिस राष्ट्रीय उद्यान – लद्दाख

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. भारतीय खनिज पदार्थों का भण्डार किसे कहा जाता है ?
(A) छोटानागपुर का पठार
(B) बुन्देलखण्ड का पठार
(C) मालवा का पठार
(D) बघेलखण्ड का पठार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. निम्नलिखित दो कथन दिए गए हैं, एकको अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
अभिकथन (A) : पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश भारत के प्रमुख गेहूँ उत्पादक राज्य हैं ।
कारण (R) : सु-अपवाहित उर्वर भूमि, शीतकाल में 10° – 15° से. तापमान एवं लगभग 75 से.मी. औसत वार्षिक वर्षा गेहूँ के उत्पादन के लिये आवश्यक है।
कूट:
(A) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
(B) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(D) (A) एवं (R) दोनों गलत हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. पद्मश्री भूरी बाई किस लिए प्रसिद्ध है ?
(A) चित्रकारी
(B) संगीत
(C) नृत्य
(D) लेखन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. कैलाश सत्यार्थी का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ ?
(A) भोपाल
(B) सिहोर
(C) इंदौर
(D) विदीशा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. 750 मैगावाट का सोलर पावर प्लान्ट मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) सतना
(B) रीवा
(C) मण्डला
(D) नीमच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. मिजोरम में स्थित फावंगपूई राष्ट्रीय उद्यान को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(A) काला पर्वत उद्यान
(B) नीला पर्वत उद्यान
(C) पीला पर्वत उद्यान
(D) मिजो हिल्स उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. फरवरी 2021 में प्रधानमंत्रीजी द्वारा किस शताब्दी समारोह की शुरुआत की गयी ?
(A) जालियांवाला बाग शताब्दी समारोह
(B) असहयोग आन्दोलन शताब्दी समारोह
(C) चौरी चौरा शताब्दी समारोह
(D) चंपारन शताब्दी समारोह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :
(i) भारत के निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के वेतन के बराबर वेतन का संदाय किया जाता है।
(ii) भारत के निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल पद ग्रहण करने की तारीख से 6 वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले आता है, तक होगा।
(iii) एक चुनाव आयुक्त, किसी भी समय मुख्य चुनाव आयुक्त को सम्बोधित स्वहस्ताक्षरित लेख द्वारा, अपना पद त्याग दे सकते हैं।
सही कथन का चयन कीजिए ।
(A) (i) तथा (ii)
(B) (ii) तथा (iii)
(C) (i) तथा (iii)
(D) केवल (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की किस सूची एवं प्रविष्ठि का संबंध राज्य के विधान मंडल के निर्वाचन से है ?
(A) सूची – I, प्रविष्ठि 72
(B) सूची – II, प्रविष्ठि 27
(C) सूची – II, प्रविष्ठि 37
(D) सूची – II, प्रविष्ठि 32

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया
(A) 1 फरवरी, 1994
(B) 1 मार्च, 1994
(C) 1 अप्रैल, 1994
(D) 1 मई, 1994

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. दो या अधिक राज्यों के लिए एक संयुक्त राज्य लोकसेवा आयोग की स्थापना की जा सकती हैं
(A) यदि संबंधित राज्य इस संबंध में करार करते हैं
(B) संसद विधि द्वारा संयुक्त राज्य लोकसेवा आयोग नियुक्त करता है
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. किस प्रावधान के अंतर्गत मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग का गठन किया गया है ?
(A) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118(2)
(B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118(3)
(C) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 118(1)
(D) राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 116(4)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop