MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper 1

MPPSC Pre Exam 2017 General Studies Paper I

July 12, 2019

21. अफीम का वानस्पतिक नाम क्या है?
(A) एम्बलिका ऑफिसिनैलिस
(B) पैपैवर सोम्नीफेरम
(C) रौबाल्फिया सर्पेन्टाइना
(D) सिनकोना स्पीशीज़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. विश्व से चेचक का उन्मूलन घोषित हुआ
(A) 1975 में
(B) 1980 में
(C) 1996 में
(D) 2008 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. जीवाणुभोजी (बैक्टीरियोफेज) है।
(A) पूँछयुक्त जीवाणु
(B) नवनिर्मित जीवाणु
(C) विषाणु को संक्रमित करने वाला जीवाणु
(D) जीवाणु को संक्रमित करने वाला जीवाणु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. पौधों में अर्धसूत्री विभाजन के अध्ययन के लिए सबसे उपयुक्त भाग होगा
(A) प्ररोह शीर्ष
(B) मूल शीर्ष
(C) परागकोश
(D) पर्ण कोशिका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. ध्वनि तरंगों का सबसे तीव्र प्रगमन होता है।
(A) ठोस में
(B) द्रव में
(C) गैस में
(D) निर्यात में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. मनुष्य की आंख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है।
(A) कॉर्निया में
(B) परितारिका (आइरसि) में
(C) पुतली में
(D) दृष्टिपटल (रेटिना) में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

27. मानवों में गुर्दै निम्नलिखित में से किस प्रणाली के अंग हैं।
(A) न्यूट्रीशन
(B) ट्रान्सपोर्टेशन
(C) एक्सक्रीशन
(D) रेस्पिरेशन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28 निम्नलिखित में से कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है?
(A) हैजा
(B) डिफ्थीरिया
(C) निमोनिया
(D) मलेरिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. संवहन द्वारा ऊष्मा का स्थानान्तरण हो सकता है।
(A) ठोस एवं द्रव में
(B) ठोस एवं निर्यात में
(C) गैस एवं द्रव में
(D) निर्यात एवं गैस में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
(A) विटामिन A-मैकुलन
(B) विटामिन B–मैकुलन
(C) विटामिन C–जेम्स लिन्ड
(D) विटामिन D–पॉल मूलर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. लेन्स की शक्ति मापी जाती है।
(A) डाइऑप्टर में
(B) इअन में
(C) ल्यूमन में
(D) कैंडेला में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. निम्नलिखित में से किसे एक स्नेहक (लूब्रिकेन्ट) के रूप में भी प्रयोग किया जाता है?
(A) क्यूप्राइट
(B) ग्रेफाइट
(C) हेमाटाइट
(D) क्रायोलाइट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. ‘हास गैस’ है।
(A) हाइड्रोजन परऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. तड़ित् (बिजली चमकना) से वृक्ष में आग भी लग सकती है, क्योंकि इसमें अत्यधिक मात्रा में होती है।
(A) ऊष्मीय ऊर्जा
(B) विद्युत् ऊर्जा
(C) रासायनिक ऊर्जा
(D) नाभिकीय ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

35. जम्मू-कश्मीर की आठ-वर्षीया तजाम्मुल इस्लाम किस खेल से संबंधित है?
(A) स्क्वॉश
(B) किकबॉक्सिंग
(C) तैराकी
(D) फुटबॉल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. इनमें से कौन मध्य प्रदेश का हॉकी खिलाड़ी था?
(A) समीर दाद
(B) कीर्ति पटेल
(C) माइकेल नाथ
(D) अमित बनर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. पारसी क्लब की स्थापना से किस खेल की परम्परा प्रारंभ हुई?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) टेबल टेनिस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. रूप सिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है?
(A) ग्वालियर
(B) इन्दौर
(C) भोपाल
(D) जबलपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. अमिताभ विजयवर्गीय किस खेल से संबंधित है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. 1987 में खेले गए क्रिकेट विश्व कप का क्या नाम था?
(A) रिलायन्स कप
(B) बेन्सन ऐन्ड हेजेज कप
(C) बिल्स कप
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop