MPPSC Pre Exam 2013 General Studies Paper I

MPPSC Pre Exam 2013 Paper I (General Studies)

August 4, 2019

81. तानसेन का मूल नाम था :
(A) मकरचन्द पाण्डेय
(B) रामतनु पाण्डेय
(C) लाला कलावन्त
(D) बाज बहादुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. मध्य प्रदेश में विधान सभा सीटों की संख्या है :
(A) 230
(B) 232
(C) 225
(D) 216

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. इन्दौर में आकाशवाणी केन्द्र की स्थापना कब हुई?
(A) 15 अगस्त, 1952
(B) 22 मई, 1955
(C) 24 मई, 1955
(D) 16 अगस्त, 1952

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. ई-मेल पते के दो भाग कौन-कौन से होते हैं?
(A) प्रयोगकर्ता का नाम व घर का पता
(B) वैधानिक नाम तथा फोन नम्बर
(C) हस्ताक्षर तथा पासवर्ड
(D) प्रयोगकर्त्ता का नाम व डोमेन का नाम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी अपराध ______ हैं।
(A) संज्ञेय
(B) जमानतीय
(C) शमनीय
(D) कारावास तथा जुर्माना दोनों से दण्डनीय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय निम्न में से क्या उपधारित कर सकता है?
(A) दुष्प्रेरण
(B) सामान्य आशय
(C) सामान्य उद्देश्य
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराधों का निवारण करने के लिए राज्य सरकार ______  की सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है।
(A) राज्यपाल
(B) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(C) संबंधित जिले के सत्र न्यायाधीश
(D) विधि मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य ‘अस्पृश्यता’ के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध ______ के संबंध में किया गया है।
(A) अनुसूचित जाति के सदस्य
(B) अनुसूचित जनजाति के सदस्य
(C) किसी भी समुदाय के सदस्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. यू.एन. द्वारा सन् ______ को अन्तर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के रूप में मनाया गया।
(A) 1975
(B) 1976
(C) 1977
(D) 1972

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. ‘वर्ल्ड ऑफ ऑल ह्यूमन राइट्स’ पुस्तक के लेखक हैं :
(A) चेतन भगत
(B) विष्णु सहाय
(C) सोली जे. सोराबजी
(D) अरुण जेटली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. ‘मानवाधिकार दिवस’ मनाया जाता है :
(A) 10 दिसम्बर को
(B) 9 दिसम्बर को
(C) 10 नवम्बर को
(D) 10 अक्टूबर को

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. पूर्ति कीजिए :
______ बिना कर्त्तव्य के उसी प्रकार है जैसे मनुष्य बिना परछाई के।’
(A) विश्वास
(B) अधिकार
(C) नैतिकता
(D) कार्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. अपार्थिव है :
(A) लिंग-भेद से सम्बन्धित व्यवस्था।
(B) आयु-वर्ग से सम्बन्धित व्यवस्था।
(C) दक्षिण अफ्रीका में प्रचलित संस्थागत प्रजातीय पृथकता की व्यवस्था
(D) जाति पर आधारित व्यवस्था।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन निम्न में से क्या पूर्णत: निषिद्ध है?
(A) गिरफ्तारी पूर्व जमानत
(B) गिरफ्तारी पश्चात जमानत
(C) परिवीक्षा का लाभ
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसे पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो ______ रैंक से कम का न हो।
(A) उप-निरीक्षक
(B) निरीक्षक
(C) उप-अधीक्षक
(D) अधीक्षक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन विशेष न्यायालय निम्न में से कौन-सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता ?
(A) व्यक्ति को हटाया जाना।
(B) सम्पत्ति का समपहरण।
(C) व्यक्ति का माप लिया जाना।
(D) सामूहिक जुर्माना आरोपित करना।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 17 का संबंध है :
(A) शिक्षा से
(B) स्वास्थ्य से
(C) अस्पृश्यता उन्मूलन से
(D) खाद्य सुरक्षा से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराध के लिए अभियोजन में, अभियुक्त अपने बचाव में अभिवाक् नहीं ले सकता है कि
(A) कार्य निजी प्रतिरक्षा के अधिकार के प्रयोग में किया गया था।
(B) वह भी पीड़ित की ही जाति का है।
(C) कार्य से इतनी थोड़ी अपहानि हुई है जो शिकायत का विषय नहीं हो सकता है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. ‘यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स’ में कुल कितने अनुच्छेद हैं?
(A) 29
(B) 28
(C) 30
(D) 32

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. पी.आई.एल. है :
(A) पब्लिक इन्टरेस्ट लिटिगेशन
(B) पब्लिक इन्क्वायरी लिटिगेशन
(C) पब्लिक इन्वेस्टमेन्ट लिटिगेशन
(D) प्राइवेट इन्वेस्टमेन्ट लिटिगेशन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop