81. अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) एथेन्स
(D) लोसान
Show Answer/Hide
82. करम मैलेन्सुरी (Karam Mallensuri) ने किस ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था?
(A) एथेन्स, 2004
(B) बीजिंग, 2008
(C) सिडनी, 2000
(D) लंदन, 2012
Show Answer/Hide
83. ओलम्पिक खेलों में सर्वप्रथम भारत को किस व्यक्तिगत खेल में कांस्य पदक मिला ?
(A) तीरंदाजी (Archery)
(B) कुश्ती (Wrestling)
(C) बैडमिंटन (Badminton)
(D) शूटिंग (Shooting)
Show Answer/Hide
84. 2028 में होने वाले ग्रीष्म ओलम्पिक कहाँ आयोजित किए जाएंगे?
(A) पेरिस
(B) लॉस एंजिल्स
(C) टोक्यो
(D) मॉस्को
Show Answer/Hide
85. ‘थॉमस कप’ किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) बास्केटबाल
(B) वॉलीबाल
(C) फुटबाल
(D) बैडमिंटन
Show Answer/Hide
86. निम्नलिखित में से किसने भीमबेटका (Bhimbetka) की गुफाओं को खोजा?
(A) एम के धवलीकर
(B) वी एस. वाकणकर
(C) डी आर भण्डारकर
(D) एच डी. सांकलिया
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से कौनसा मध्य प्रदेश का ताम्र-पाषाणिक स्थल नहीं है?
(A) कैयथा (Kaytha)
(B) नवदाटोली (Navadatoli)
(C) एरण (Eran)
(D) जोरवे (Jorwe)
Show Answer/Hide
88. सुमेलित कीजिए
. पुरावशेष स्थल
(a) भव्य प्रवेश द्वार 1. साची
(b) वराह अवतार के रूप में विष्णुप्रतिमा 2. उदयगिरी
(c) वराह प्रतिमा 3. एरण
(d) हेलियोडोरस स्तम्भ 4. बेसनगर
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 1 3 2 4
(C) 3 2 1 4
(D) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
89. शासक, जो चंदेल राजवश (Chandel Dynasty) से सम्बन्धित नहीं है
(A) वाक्पति
(B) यशोवर्मन
(C) विजयपाल
(D) देवपाल
Show Answer/Hide
90. सुभद्रा कुमारी चौहान के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए
1. उनका जन्म इलाहाबाद में हुआ था और उनका विवाह खंडवा के ठाकुर लक्ष्मण सिंह चौहान के साथ हुआ था.
2. कविता ‘वीरों का कैसा हो बसंत’ उनके द्वारा रचित है.
3. 1948 में कार दुर्घटना में उनका निधन हुआ.
उपर्युक्त में से कौनसा/कौनसे कथन सत्य हैं ?
(A) केवल 3
(B) केवल 1
(C) 1 तथा 3
(D) 1, 2 तथा 3
Show Answer/Hide
91. कौनसा सुमेलित नहीं है ?
(A) खजुराहो नृत्य समारोह 2017 – खजुराहो
(B) मालवा उत्सव 2018 – इन्दौर
(C) तानसेन समारोह 2017 – ग्वालियर
(D) लोकरंग समारोह 2018 – जबल
Show Answer/Hide
92. जिला, जो भगोरिया जनजाति उत्सव से सम्बन्धित नहीं है
(A) झाबुआ
(B) ग्वालियर
(C) धार
(D) खरगोन
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित में से कौनसा टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) नहीं है ?
(A) संजय-डुब्री राष्ट्रीय पार्क
(B) सतपुड़ा राष्ट्रीय पार्क
(C) कान्हा राष्ट्रीय पार्क
(D) माधव राष्ट्रीय पार्क
Show Answer/Hide
94. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र (Coal Region) है
(A) सिंगरौली
(B) सोहागपुर
(C) कोरबा
(D) उमरिया
Show Answer/Hide
95. सर्वाधिक जनजाति आबादी वाला जिला है –
(A) शहडोल
(C) बालाघाट
(B) मण्डला
(D) झाबुआ
Show Answer/Hide
96. चटकोरा नृत्य मध्य प्रदेश की किस जनजाति का लोक-नृत्य है ?
(A) भील
(B) कोरकू
(C) सहरिया
(D) गोण्ड
Show Answer/Hide
97. ताप्ति नदी मध्य प्रदेश के किस जिले से उद गमित होती है ?
(A) बैतूल
(B) बालाघाट
(C) छिंदवाड़ा
(D) होशंगाबाद
Show Answer/Hide
98. मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल की अवधि के आधार पर मध्य प्रदेश के अधोलिखित मुख्यमंत्री को अवरोही क्रम (सर्वाधिक अवधि सर्वप्रथम) में व्यवस्थित कीजिए
1. प्रकाशचन्द्र सेठी
2. अर्जुन सिंह
3. दिग्विजय सिंह
4. शिवराज सिंह चौहान
सही कूट चुनिए
(A) 4, 1, 3, 2
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 4, 1, 2, 3
(D) 4, 3, 2, 1
Show Answer/Hide
99. मध्य प्रदेश के निम्नलिखित शिखरों को आरोही क्रम (सबसे छोटी सर्वप्रथम) में व्यवस्थित कीजिए
1. धूपगढ़
2. चौरागढ़
3. अमरकटक
4. कलुमार/सद भावना शिखर
सही कूट चुनिए
(A) 3, 2, 4, 1
(B) 1, 4, 2, 3
(C) 3, 4, 2, 1
(D) 4, 3, 2, 1
Show Answer/Hide
100. कपिल धारा जल प्रपात मध्य प्रदेश के किस जिले में है ?
(A) रीवा
(B) शहडोल
(C) अनूपपुर
(D) हरदा
Show Answer/Hide