Kumaun University B. Ed. Entrance 2020 Answer Key

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B1 (Teaching Aptitude) (Official Answer Key)

November 9, 2020

141. निम्न में से कौन शिक्षक के आत्मविश्वास को दर्शाता
(A) शिक्षक का सामाजिक व्यवहार
(B) शिक्षक का व्यक्तित्व
(C) विषय वस्तु पर अधिकार
(D) शिक्षक का समृद्धिशाली होना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

142. शिक्षक के सन्दर्भ में एक कक्षा में सबसे महत्वपूर्ण बात क्या है?
(A) शिक्षक द्वारा दिया गया वक्तव्य
(B) फर्नीचर
(C) शिक्षण सामग्री
(D) शिक्षण विधियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

143. विद्यालय में पाठ्य-सहगामी गतिविधियों के आयोजन का उद्देश्य होना चाहिए
(A) समय का सदुपयोग करना
(B) छात्रों के मनोरंजन के लिए
(C) छात्रों के शारीरिक विकास के लिए
(D) छात्रों में विभिन्न कौशलों के विकास के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. एक शिक्षक होने के नाते आप छात्र में किस गुण को सर्वाधिक महत्वपूर्ण मानेंगे
(A) स्वतंत्र चिंतन कौशल
(B) स्वभाव में मानवता
(C) व्यवहार में आज्ञाकारी
(D) मित्रों पर विश्वास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. किस पद्धति से शिक्षण में छात्रों की अधिकतम भागीदारी संभव है
(A) व्याख्यान विधि
(B) परिचर्चा विधि
(C) कथन विधि
(D) कहानी कथन विधि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

146. निम्न में से कौन सा कथन सीखने की प्रक्रिया के लिए सही है
(A) सीखना (अधिगम) औपचारिक परिस्थितियों में होता है
(B) सीखना (अधिगम) अनौपचारिक परिस्थितियों में होता है
(C) सीखना (अधिगम) औपचारिक तथा अनौपचारिक दोनों ही परिस्थितियों में होता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

147. यदि आप कक्षा में एक प्रश्न पूछते हैं और एक विद्यार्थी अपूर्ण उत्तर देता है तो आप क्या करेंगे?
(A) उत्तर अस्वीकार कर देंगे
(B) प्रश्न का पुनर्निर्माण करेंगे
(C) पुनर्बलन प्रदान करेंगे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

148. गृह कार्य का क्या सर्वप्रमुख उद्देश्य होना चाहिए।
(A) विद्यार्थियों को घर पर पढ़ाई के लिए बाध्य करना
(B) स्वाध्याय की आदत का विकास करना
(C) विद्यार्थियों के अधिगम का परीक्षण करना
(D) बच्चे की पढ़ाई में अभिभावकों को जोड़ना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

149. एक शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का सृजन किया जाना चाहिए
(A) शारीरिक विकास हेतु
(B) मानसिक विकास हेतु
(C) भावात्मक विकास हेतु
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

150. कक्षा में प्रभावशाली सम्प्रेषण हेतु एक शिक्षक में क्षमता होनी चाहिए
(A) कक्षा सम्प्रेषण को व्यवस्थित करने की
(B) ज्ञान को हस्तानान्तरित करने की
(C) शारीरिक हाव-भाव प्रदर्शन की
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop