Kumaun University B. Ed. Entrance 2020 Answer Key

KU Nainital B. Ed. Entrance Exam 2020 – B1 (Language – Hindi) (Official Answer Key)

निर्देशः प्रत्येक शब्द के पर्यायवाची रूप के चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से सही विकल्प का चयन कीजिए।

40. केतु
(A) धूमकेतु
(B) डंडा
(C) पताका
(D) नक्षत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

41. गति
(A) चाल
(B) मार्ग
(C) कर्म
(D) रास्ता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. कनिष्ठ
(A) श्रेष्ठ
(B) छोटा
(C) अग्रज
(D) पूज्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश : निम्नलिखित चार-चार शब्दों के समूह हैं। प्रत्येक समूह में तीन शब्द पर्यायवाची हैं, एक शब्द बेमेल है। बेमेल शब्द का चयन कीजिए।

43.
(A) कान्ता
(B) कान्तर
(C) विपिन
(D) कानन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44.
(A) लौ
(B) दीपशिखा
(C) लगन
(D) लपट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश: यहाँ कुछ शब्दों के विपरीतार्थी चार-चार शब्द दिए गए हैं। इनमें से सही विपरीतार्थी अथवा विलोम शब्द का चयन कीजिए।

45. अनिवार्य
(A) वैकल्पिक
(B) आवश्यक
(C) जरूरी
(D) पृष्ठांकित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. उन्मूलन
(A) रोपण
(B) विमूलन
(C) उद्घाटन
(D) शृंखलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. निंद्य
(A) स्तुत्य
(B) वंद्य
(C) प्रशंसनीय
(D) आदरणीय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश: यहाँ एक-एक शब्द की वर्तनी के चार-चार रूप दिए गए हैं। इनमें से शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।

48.
(A) शुश्रूषा
(B) सुश्रूषा
(C) सुश्रुषा
(D) श्रुशूषा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49.
(A) गारिष्ट
(B) गरिष्ट
(C) गरिष्ठ
(D) गरिष्ठय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50.
(A) अंतर्धान
(B) अन्तर्धान
(C) अंतरधान
(D) अंतरध्यान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!