K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam Answer Key 2019 Hindi Language

K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (Hindi Language Answer Key)

21. ‘दो निकटवर्ती वर्गों के परस्पर मेल से जो विकार होता है उसे कहते हैं :
(A) समास
(B) शब्दशक्ति
(C) वाक्य
(D) संधि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. ‘यशोगान’ शब्द की रचना हुई है :
(A) स्वर संधि द्वारा
(B) व्यंजन संधि द्वारा
(C) विसर्ग संधि द्वारा
(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. हिन्दी साहित्य के आदिकाल का प्रधान रस कौन-सा था ?
(A) हास्य
(B) रौद्र
(C) अद्भुत
(D) वीर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. सरकारी पत्र की भाषा होनी चाहिए :
(A) साहित्यिक
(B) लच्छेदार
(C) औपचारिक
(D) अनौपचारिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. काव्यशास्त्रीय संप्रदायों की संख्या है :
(A) चार
(B) छः
(C) सात
(D) आठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. “प्रत्येक देश का साहित्य वहाँ की जनता की चित्तवृत्ति का संचित्र प्रतिबिम्ब होता है।” कथन है:
(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी का
(B) राहुल सांकृत्यायन का
(C) रामचन्द्र शुक्ल का
(D) गणपति चन्द्र गुप्त का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. “इस्तार द ललितरेत्युर ऐन्दुस्तानी” नामक पुस्तक के लेखक का नाम है :
(A) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(B) गार्सा-द-तासी
(C) मैक्समूलर
(D) शिवसिंह सेंगर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. हिन्दी साहित्य के इतिहास के प्रारम्भिक काल को ‘वीरगाथा काल’ नाम दिया है :
(A) मिश्रबंधु
(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(C) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(D) रामचन्द्र शुक्ल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. ‘पउमचरिउ’ नामक प्रबन्ध काव्य के रचयिता है :
(A) स्वयंभू
(B) पुष्पदंत
(C) हेमचन्द्र
(D) राजशेखर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. आदिकाल में खड़ी बोली में काव्य की रचना करने वाले सर्वप्रथम कवि थे :
(A) विद्यापति
(B) अमीर खुसरो
(C) चन्दबरदाई
(D) नरपति नाल्ह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. खड़ी बोली हिन्दी का प्रथम महाकाव्य है :
(A) रामचरितमानस
(B) रामचन्द्रिका
(C) प्रियप्रवास
(D) साकेत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

32. ‘मलयालम’ किस प्रान्त की भाषा है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. निम्नांकित में से निर्गुण भक्ति काव्य का कवि नहीं है :
(A) कबीर
(B) गुरुनानक
(C) दादूदयाल
(D) केशवदास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. “जाति-पाँति पूछै न कोई।
हरि को भजै सो हरि का होई ॥”
किस कवि की पंक्ति है ?
(A) सुंदरदास
(B) रविदास
(C) कबीरदास
(D) तुलसीदास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. हिन्दी साहित्य के इतिहास में ‘स्वर्णयुग’ की उपाधि से विभूषित काल है :
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. रतनसेन और पद्मावती के प्रेम की कहानी पर आधारित महाकाव्य का नाम है :
(A) पद्मावत
(B) चंदायन
(C) मृगावती
(D) मधुमालती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. ‘द्वैतवाद’ के प्रवर्तक आचार्य थे
(A) वल्लभाचार्य
(B) मध्वाचार्य
(C) शंकराचार्य
(D) रामानुजाचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. सूरदास की भक्ति का स्वरूप है :
(A) निर्गुणमार्गी भक्ति
(B) प्रेममार्गी भक्ति
(C) सख्यभाव की भक्ति
(D) दास्यभाव की भक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. सखी सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे :
(A) स्वामी हरिदास
(B) श्री हितहरिवंश
(C) निम्बार्काचार्य
(D) वल्लभाचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. सूफी प्रेमाख्यानक काव्य परम्परा के कवि हैं :
(A) चन्दबरदाई
(B) मलिक मुहम्मद जायसी
(C) नददास
(D) चिंतामणि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!