21. ‘दो निकटवर्ती वर्गों के परस्पर मेल से जो विकार होता है उसे कहते हैं :
(A) समास
(B) शब्दशक्ति
(C) वाक्य
(D) संधि
Show Answer/Hide
22. ‘यशोगान’ शब्द की रचना हुई है :
(A) स्वर संधि द्वारा
(B) व्यंजन संधि द्वारा
(C) विसर्ग संधि द्वारा
(D) उपर्युक्त में से किसी से नहीं
Show Answer/Hide
23. हिन्दी साहित्य के आदिकाल का प्रधान रस कौन-सा था ?
(A) हास्य
(B) रौद्र
(C) अद्भुत
(D) वीर
Show Answer/Hide
24. सरकारी पत्र की भाषा होनी चाहिए :
(A) साहित्यिक
(B) लच्छेदार
(C) औपचारिक
(D) अनौपचारिक
Show Answer/Hide
25. काव्यशास्त्रीय संप्रदायों की संख्या है :
(A) चार
(B) छः
(C) सात
(D) आठ
Show Answer/Hide
26. “प्रत्येक देश का साहित्य वहाँ की जनता की चित्तवृत्ति का संचित्र प्रतिबिम्ब होता है।” कथन है:
(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी का
(B) राहुल सांकृत्यायन का
(C) रामचन्द्र शुक्ल का
(D) गणपति चन्द्र गुप्त का
Show Answer/Hide
27. “इस्तार द ललितरेत्युर ऐन्दुस्तानी” नामक पुस्तक के लेखक का नाम है :
(A) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(B) गार्सा-द-तासी
(C) मैक्समूलर
(D) शिवसिंह सेंगर
Show Answer/Hide
28. हिन्दी साहित्य के इतिहास के प्रारम्भिक काल को ‘वीरगाथा काल’ नाम दिया है :
(A) मिश्रबंधु
(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(C) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(D) रामचन्द्र शुक्ल
Show Answer/Hide
29. ‘पउमचरिउ’ नामक प्रबन्ध काव्य के रचयिता है :
(A) स्वयंभू
(B) पुष्पदंत
(C) हेमचन्द्र
(D) राजशेखर
Show Answer/Hide
30. आदिकाल में खड़ी बोली में काव्य की रचना करने वाले सर्वप्रथम कवि थे :
(A) विद्यापति
(B) अमीर खुसरो
(C) चन्दबरदाई
(D) नरपति नाल्ह
Show Answer/Hide
31. खड़ी बोली हिन्दी का प्रथम महाकाव्य है :
(A) रामचरितमानस
(B) रामचन्द्रिका
(C) प्रियप्रवास
(D) साकेत
Show Answer/Hide
32. ‘मलयालम’ किस प्रान्त की भाषा है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल
Show Answer/Hide
33. निम्नांकित में से निर्गुण भक्ति काव्य का कवि नहीं है :
(A) कबीर
(B) गुरुनानक
(C) दादूदयाल
(D) केशवदास
Show Answer/Hide
34. “जाति-पाँति पूछै न कोई।
हरि को भजै सो हरि का होई ॥”
किस कवि की पंक्ति है ?
(A) सुंदरदास
(B) रविदास
(C) कबीरदास
(D) तुलसीदास
Show Answer/Hide
35. हिन्दी साहित्य के इतिहास में ‘स्वर्णयुग’ की उपाधि से विभूषित काल है :
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल
Show Answer/Hide
36. रतनसेन और पद्मावती के प्रेम की कहानी पर आधारित महाकाव्य का नाम है :
(A) पद्मावत
(B) चंदायन
(C) मृगावती
(D) मधुमालती
Show Answer/Hide
37. ‘द्वैतवाद’ के प्रवर्तक आचार्य थे
(A) वल्लभाचार्य
(B) मध्वाचार्य
(C) शंकराचार्य
(D) रामानुजाचार्य
Show Answer/Hide
38. सूरदास की भक्ति का स्वरूप है :
(A) निर्गुणमार्गी भक्ति
(B) प्रेममार्गी भक्ति
(C) सख्यभाव की भक्ति
(D) दास्यभाव की भक्ति
Show Answer/Hide
39. सखी सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे :
(A) स्वामी हरिदास
(B) श्री हितहरिवंश
(C) निम्बार्काचार्य
(D) वल्लभाचार्य
Show Answer/Hide
40. सूफी प्रेमाख्यानक काव्य परम्परा के कवि हैं :
(A) चन्दबरदाई
(B) मलिक मुहम्मद जायसी
(C) नददास
(D) चिंतामणि
Show Answer/Hide
Kuch ans. Wrong hain
B. Ed ke entrance exam ke kitne paper hote h, please tell me, I have confused