HTET TGT (Level 2) Exam 19 Dec 2021 (Answer Key)

HTET TGT (Level 2) Exam 19 Dec 2021 Part III (General Studies) (Answer Key)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 19 दिसम्बर 2021 को HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) की परीक्षा का आयोजन किया गया इस HTET TGT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – III (Part – III) सामान्य अध्ययन (General Studies) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) Exam 2021 held on 19 December 2021. Here the HTET TGT Exam 2021, Part – III (General Studies) Question Paper with Answer Key.

Exam :−HTET TGT (Trained Graduate Teacher) (Level – 2)
Part :− Part – III (General Studies)
Organized
by :BSEH

Number of Question :− 30
Exam Date :– 19th December 2021 

Read Also … 

HTET TGT Level 2 Exam Paper – 19 Dec 2021 Part – I (CDP) Answer Key   Click Here
HTET TGT Level 2 Exam Paper – 19 Dec 2021 Part – II (Language – Hindi & English) Answer Key   Click Here
HTET TGT Level 2 Exam Paper – 19 Dec 2021 Part – III (General Studies) Answer Key   Click Here

HTET TGT (Level – 2) Exam 2021 (Answer Key)

Part – III (General Studies)

61. एक तार की लम्बाई 66 मीटर है, तो इस तार से बनाए जा सकने वाले 1.32 सेमी परिधि के वृत्तों की संख्या है :
(1) 1000
(2) 50
(3) 500
(4) 5000

Show Answer/Hide

Answer – (4)

62. 140 मीटर लम्बी रेलगाड़ी की चाल 60 किमी/घण्टा है, इसे 260 मीटर लम्बे प्लेटफॉर्म को पार करने में कितना समय लगेगा?
(1) 18 सेकण्ड
(2) 24 सेकण्ड
(3) 30 सेकण्ड
(4) 32 सेकण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (2)

63. एक कपड़ा विक्रेता 33 मीटर कपड़ा बेचकर, 11 मीटर कपड़े के बिक्री मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त कर लेता है, तो उसका लाभ प्रतिशत है:
(1) 11%
(2) 22%
(3) 50%
(4) 40%

Show Answer/Hide

Answer – (3)

64. यदि 4 पुरुष या 6 महिलाएँ एक कार्य को 7 घण्टे प्रतिदिन कार्य करके 12 दिनों में कर सकते हैं, तो उसी कार्य से दुगुना बड़ा कार्य 10 पुरुष तथा 3 महिलाएँ 8 घण्टे प्रतिदिन कार्य करके कितने दिनों में पूरा कर सकेंगे?
(1) 6
(2) 7
(3) 8
(4) 9

Show Answer/Hide

Answer – (2)

65. यदि x = 1/ (1 + √2) हो, तो x2 + 2x + 3 का मान है:
(1) 0
(2) 1
(3) 4
(4) 2

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66. निम्न अक्षर श्रेणी का अगला पद होगा :
CAE, HEJ, MKO, RPT, ___
(1) UTY
(2) WUY
(3) VUZ
(4) WUZ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

67. पाँच व्यक्तियों A, B, C, D तथा E में, A, B से छोटा लेकिन E से लम्बा है, सबसे लम्बा है, D, B से छोटा है लेकिन A से लम्बा है, तो इनमें से कौन सबसे छोटा है ?
(1) B
(2) A
(3) D
(4) E

Show Answer/Hide

Answer – (4)

68. एक समचतुर्भुज का परिमाप 100 सेमी है और उसका एक विकर्ण 40 सेमी है, तो उसका क्षेत्रफल है:
(1) 300 सेमी2
(2) 600 सेमी2
(3) 780 सेमी2
(4) 900 सेमी2

Show Answer/Hide

Answer – (2)

69. दो मिश्रधातु ताँबे तथा टिन से बने हैं पहली मिश्रधातु में ताँबा तथा टिन का अनुपात 1: 3 है तथा दूसरे में अनुपात 2 : 5 है। इन दोनों मिश्रधातुओं को किस अनुपात में मिलाया जाए, ताकि नई मिश्रधातु में ताँबे तथा टिन का अनुपात 3 : 8 हो जाए ?
(1) 3 : 5
(2) 4 : 9
(3) 4 : 7
(4) 3 : 8

Show Answer/Hide

Answer – (3)

70. A ने कहा “वह लड़का मेरी माताजी के पति का पौत्र है, मेरा कोई भाई अथवा बहिन नहीं है।” लड़का, A से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(1) चाचा
(2) पुत्र
(3) भतीजा
(4) चचेरा भाई

Show Answer/Hide

Answer – (2)

71. निम्न श्रेणी में गलत संख्या ज्ञात कीजिए:
135, 226, 353, 552, 739
(1) 353
(2) 226
(3) 552
(4) 739

Show Answer/Hide

Answer – (3)

72. ₹15,000 पर 12% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष के साधारण व्याज एवं चक्रवृद्धि ब्याज में अन्तर होगा:
(1) ₹ 72
(2) ₹84
(3) ₹96
(4) ₹ 36

Show Answer/Hide

Answer – (1)

73. दो संख्याओं का योग 520 है, यदि उनमें से बड़ी संख्या को 4% कम कर दिया जाए और छोटी को 12% बढ़ा दिया जाए, तो प्राप्त संख्याएँ बराबर होंगी, तो उनमें से छोटी संख्या है:
(1) 210
(2) 240
(3) 270
(4) 300

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. निम्नलिखित श्रेणी में गलत पद ज्ञात कीजिए:
G4T, J9R, M20P, P41N, S90L
(1) J9R
(2) M20P
(3) PAIN
(4) S90L

Show Answer/Hide

Answer – (3)

75. एक घनाभ की लम्बाई, चौड़ाई एवं गहराई का योग 19 सेमी है, तथा इसके मुख्य विकर्ण का माप 5√5 सेमी है, तो इसका पृष्ठीय क्षेत्रफल है:
(1) 361 सेमी2
(2) 286 सेमी2
(3) 236 सेमी2
(4) 340 सेमी2

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!