बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 19 दिसम्बर 2021 को HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) की परीक्षा का आयोजन किया गया । इस HTET TGT Exam 2020 के प्रश्नपत्र में भाग – I (Part – I) बाल विकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET TGT (Haryana Teacher Eligibility Test – Trained Graduate Teacher) (Level – 2) Exam 2021 held on 19 December 2021. Here the HTET TGT Exam 2021, Part – I (Child Development and Pedagogy) Question Paper with Answer Key.
Exam :−HTET TGT (Trained Graduate Teacher) (Level – 2)
Part :− Part – I (Child Development and Pedagogy)
Organized by :− BSEH
Number of Question :− 30
Exam Date :– 19th December 2021
Read Also …
HTET TGT Level 2 Exam Paper – 19 Dec 2021 Part – I (CDP) Answer Key | Click Here |
HTET TGT Level 2 Exam Paper – 19 Dec 2021 Part – II (Language – Hindi & English) Answer Key | Click Here |
HTET TGT Level 2 Exam Paper – 19 Dec 2021 Part – III (General Studies) Answer Key | Click Here |
HTET TGT (Level – 2) Exam 2021 (Answer Key)
Part – I (Child Development and Pedagogy)
1. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन निर्देशन की विशेषताओं एवं प्रकृति के संदर्भ में गलत कथन है?
(1) निर्देशन किसी व्यक्ति को खुद को समायोजित करने में सहायता करना है।
(2) निर्देशन आत्म दिशा में व्यक्ति के विकास को बढ़ावा देना है।
(3) निर्देशन केवल अन्य के प्रयासों के माध्यम से व्यक्ति स्वयं की मदद करना है।
(4) निर्देशन किसी व्यक्ति को अपना स्थान स्वयं प्राप्त करने में सहायता करना है।
Click to show/hide
2. ‘एक प्रकार का चिंतन जिसमें अनुभव के साथ संवेदना की व्याख्या की जाती है’, क्या कहलाती है?
(1) परावर्तक चिंतन
(2) अवधारणात्मक चिंतन
(3) सृजनात्मक चिंतन
(4) आलोचनात्मक चिंतन
Click to show/hide
3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन भावनाओं की विशेषताओं के सन्दर्भ में गलत कथन है ?
(1) संवेग भावनाओं के आधार होते हैं।
(2) भावनाएँ जन्मजात होती हैं।
(3) समय के साथ भावनाएँ पुरानी पड़ जाती हैं और वे अपनी स्थिति भी बदल देती है।
(4) ज्यादातर जानवरों में भावनाएँ नहीं होती क्योंकि उनके पास कोई बौद्धिक समझ नहीं होती है।
Click to show/hide
4. व्यवहार का अध्ययन करने के लिए सबसे पुरानी विधि कौन-सी है ?
(1) प्रयोगात्मक विधि
(2) नैदानिक विधि
(3) मनोभौतिकी विधि
(4) आत्मनिरीक्षण विधि
Click to show/hide
5. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अपराधी बालक की विशेषता नहीं है?
(1) विद्यालय सम्पत्ति को नष्ट करना
(2) धमकी देना एवं उपहास करना
(3) सताना
(4) शरीर रचना में एस्थेनिक
Click to show/hide
6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बण्डुरा द्वारा प्रदत्त अधिगम सिद्धान्त के अन्तर्गत अवलोकनात्मक अधिगम हेतु सही तार्किक क्रम है ?
(1) अवधानात्मक → धारणात्मक → अभिप्रेरणात्मक→ उत्पादन
(2) अवधानात्मक → अभिप्रेरणात्मक → धारणात्मक → उत्पादन
(3) अभिप्रेरणात्मक → अवधानात्मक → धारणात्मक→ उत्पादन
(4) अवधानात्मक → धारणात्मक → उत्पादन → अभिप्रेरणात्मक
Click to show/hide
7. यह किसने कहा कि “व्यक्तित्व जन्मजात और अर्जित प्रवृत्तियों का योग है” ?
(1) मॉर्टिन प्रिन्स
(3) वेलेनटीन
(2) ऑलपोर्ट
(4) कैटेल
Click to show/hide
8. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास के संदर्भ में असत्य कथन है ?
(1) विकास में परिवर्तन निहित होता है।
(2) विकासात्मक पैटर्न अपूर्वानुमेय होते हैं।
(3) आरम्भिक विकास, पश्चवर्ती विकास की तुलना में ज्यादा संकटपूर्ण होते हैं।
(4) विकास परिपक्वता एवं अधिगम का उत्पाद होता है।
Click to show/hide
9. लड़कियाँ शारीरिक रूप से लड़कों से श्रेष्ठ होती हैं :
(1) शैशवावस्था में
(2) उत्तर बाल्यावस्था में
(3) पूर्व बाल्यावस्था में
(4) किशोरावस्था में
Click to show/hide
10. निम्नलिखित में से कौन-सी एक विषय-वस्तु समग्रवादी मनोवैज्ञानिकों के अध्ययन क्षेत्र की है?
(1) संज्ञानात्मक प्रक्रियाएँ
(2) चेतना
(3) सम्पूर्ण रूप से मानसिक और व्यवहारिक प्रक्रियाएँ
(4) अस्तित्व के तरीके और समस्याएँ
Click to show/hide
11. लड़कियों के पितृ प्रेमभाव को फ्रायड ने किससे सम्बोधित किया है ?
(1) ओडीपस भावना ग्रन्थि
(2) इलेक्ट्रा भावना ग्रन्थि
(3) स्वप्रेम भावना
(4) निर्भरता की भावना
Click to show/hide
12. कभी-कभी प्रतिभाशाली माता-पिता के बच्चे अपने माता-पिता की तुलना में कम बुद्धि के साथ जन्म लेते हैं अथवा इसका ठीक उल्टा होता है, यह वंशानुक्रम का कौन-सा नियम कहलाता है?
(1) प्रत्यागमन का नियम
(2) चयनित गुणों का सिद्धान्त
(3) मातृ व पितृ पक्षों का नियम
(4) संयोग का नियम
Click to show/hide
13. निम्नलिखित में से कौन-सी अंतर्मुखी सोच प्रकार व्यक्तित्व की विशेषता है?
(1) यथार्थवादी और व्यावहारिक
(2) अपनी बौद्धिक खोज में लीन
(3) तथ्यों के साथ सिद्धान्त का समर्थन
(4) अपने विचारों को आग्रह और दृढ़ता से प्रचारित करना।
Click to show/hide
14. निम्नलिखित में से कौन-सी एक जेम्स लान्जे “संवेग सिद्धान्त” द्वारा प्रदत्त सही श्रृंखला है?
(1) परिस्थिति → शारीरिक अशांति → मानसिक स्थिति
(2) परिस्थिति → मानसिक स्थिति → शारीरिक अभिव्यक्ति
(3) परिस्थिति → शारीरिक अभिव्यक्ति → मानसिक स्थिति
(4) परिस्थिति → मानसिक स्थिति → शारीरिक अशांति
Click to show/hide
15. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अन्तर्दृष्टि की विशेषता नहीं है ?
(1) आकस्मिकता
(2) नवीन परिस्थिति में अनुक्रिया
(3) आदत बल
(4) अनुक्रिया का सहजता से होना
Click to show/hide