HTET PRT Answer Key 2021

HTET PRT (Level 1) Exam 03 Jan 2021 Part IV (Mathematics) (Answer Key)

January 4, 2021

105. किसी घड़ी के मिनट की सुई को  रेडियन कोण की रचना करने में कितना समय लगेगा?
(1) 30 मिनट
(2) 45 मिनट
(3) 15 मिनट
(4) 20 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (2)

106. यदि एक छात्रावास में 40 छात्रों के लिए 30 दिन की भोजन सामग्री है, तो 60 छात्रों के लिए यह सामग्री कितने दिनों के लिए पर्याप्त होगी?
(1) 20 दिन

(2) 24 दिन
(3) 18 दिन
(4) 15 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

107. एक वर्गाकार मैदान 50 मीटर लम्बाई का है, इसके अन्दर चारों ओर 6 मीटर का मार्ग बना हुआ है। मार्ग पर 30 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से लाल मिट्टी डलवाने का व्यय होगा :
(1) 75000 रुपये
(2) 58080 रुपये
(3) 31680 रुपये
(4) 1080 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (3)

108. एक हौज 15 मीटर लम्बा, 10 मीटर चौड़ा एवं 3 मीटर गहरा है। उसकी चारों दीवारों व पेंदे की मरम्मत करने का व्यय 24 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से होगा :
(1) 9600 रुपये
(2) 4800 रुपये
(3) 3600 रुपये
(4) 7200 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (4)

109. एक विद्यार्थी को किसी संख्या को 3/8 से गुणा करने को कहा परन्तु उसने उस संख्या को 3/8 से भाग कर दिया। इस प्रकार प्राप्त उत्तर सही उत्तर से 55 अधिक था, तो सही उत्तर है :
(1) 18
(2) 24
(3) 9
(4) 27

Show Answer/Hide

Answer – (3)

110. का मान है :
(1) 0.012
(2) 0.024
(3) 0.24
(4) 0.0024

Show Answer/Hide

Answer – (2)

111. राम तथा श्याम की वर्तमान आयु क्रमशः 34 वर्ष तथा 14 वर्ष है, कितने वर्ष पश्चात राम की आयु श्याम की आयु की दोगुनी हो जायेगी ?
(1) 4 वर्ष
(2) 5 वर्ष
(3) 6 वर्ष
(4) 8 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

112. गणित की प्रकृति है :
(1) अमूर्त
(2) अतार्किक
(3) अविशिष्ट
(4) अव्यवस्थित

Show Answer/Hide

Answer – (1)

113. यदि 3x – y = 81 तथा 5x + y = 625 हो, तो x, y का मान है :
(1) x = 5, y = 1
(2) x = 2, y = 0
(3) x = 3, y = 1
(4) x = 4, y = 0

Show Answer/Hide

Answer – (4)

114. दो अंकों की एक संख्या में इकाई का अंक दहाई के अंक का दोगुना है। यदि संख्या में 27 जोड़ दें, तो अंकों का स्थान आपस में बदल जाता है। वह संख्या है :
(1) 24
(2) 12
(3) 36
(4) 48

Show Answer/Hide

Answer – (3)

115. “यह न केवल संभव है वरन् गणित का मनोविज्ञान में प्रयोग आवश्यक भी है।” यह कथन किसका है ?
(1) मार्शल
(2) हरबर्ट
(3) किलपैट्रिक
(4) बेलार्ड

Show Answer/Hide

Answer – (2)

116. वर्ग की प्रत्येक भुजा की लम्बाई में 20% की वृद्धि करने पर उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?
(1) 44%
(2) 40%
(3) 20%
(4) 22%

Show Answer/Hide

Answer – (1)

117. यदि किसी त्रिभुज में AB = AC तथा ∠B, ∠A का दोगुना है, तो ∠C का मान होगा :
(1) 36°
(2) 72°
(3) 60°
(4) 48°

Show Answer/Hide

Answer – (2)

118. 2/3, 3/5, 4/7, 9/13 का लघुत्तम समापवर्त्य है :
(1) 20/3
(2) 18/7
(3) 42
(4) 36

Show Answer/Hide

Answer – (4)

119. एक फल विक्रेता ने 750 रुपये की दर से दो पेटी आम बेचे। उनमें से एक पेटी पर 25% लाभ व दूसरी पर 25% हानि हुई। इस सौदे में कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई ?
(1) 5% लाभ
(2) न लाभ न हानि
(3) 6.25% लाभ
(4) 6.25% हानि

Show Answer/Hide

Answer – (4)

120. यदि एक समबाहु त्रिभुज की भुजा की लम्बाई 6 सेमी है, तो इसकी ऊँचाई है :
(1) 3√3 सेमी
(2) 9√3 सेमी
(3) 3 सेमी
(4) 5√3 सेमी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

 

Read Also :

Read Related Posts

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop