बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH – Board of School Education Haryana), भिवानी द्वारा 03 दिसम्बर 2023 को HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HTET PRT Exam 2023 के प्रश्नपत्र में भाग – I बाल विकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) विषय का प्रश्नपत्र सहित उत्तर कुंजी उपलब्ध है।
BSEH (Board of School Education Haryana), Bhiwani conducts HTET PRT (Haryana Teacher Eligibility Test – Primary Teacher) (Level – 1) Exam 2023 held on 03 December 2023. Here the HTET PRT Exam 2023, Part – I (Child Development and Pedagogy) Question Paper with Official Answer Key.
Exam | HTET PRT (Primary Teacher) (Level – 1) |
Part |
Part – I बाल विकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) |
Organized by |
BSEH |
Number of Question |
30 |
Exam Date | 03rd December 2023 |
भाग 1 – बाल विकास व शिक्षाशास्त्र
(Child Development and Pedagogy)
1. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अधिगम के संबंध में सही नहीं है ?
1) अधिगम अभ्यास द्वारा व्यवहार में परिवर्तन है।
2) अधिगम अनुभवों के परिणामस्वरूप होता है।
3) अधिगम व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन है।
4 ) अधिगम परिपक्वता के कारण व्यवहार में परिवर्तन है।
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सीखने की विराम विधि के महत्व को इंगित नहीं करता ?
1) सीखने में थकान नहीं होती
2) स्मृति चिह्न समेकित नहीं होते
3) सीखने में अभिरुचि बनी रहती है
4) मानसिक ऊबता नहीं होती
Show Answer/Hide
3. शिक्षक का निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य सर्जनशील बच्चे की क्षमता को अवरुद्ध करता है ?
1) अपसारी चिंतन के लिए प्रोत्साहन
2) दूसरों के विचारों की अनुरूपता के लिए जोर
3) विचारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
4) नवप्रवर्तन के लिए प्रेरणा
Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अर्जित प्रेरकों की सही व्याख्या नहीं करता ?
1) वे जन्मजात नहीं होते
2) वे सार्विक होते हैं
3) वे जीवित रहने के लिए आवश्यक नहीं होते
4) वे अधिगम को प्रभावित करते हैं
Show Answer/Hide
5. ‘किसी कार्य का संतोषजनक प्रभाव उस कार्य के सीखने को प्रभावित करता है।’ सीखने का यह नियम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?
1) पैवलॉव
2) थॉर्नडाइक
3) स्किनर
4) वॉटसन
Show Answer/Hide
6. श्रवण – बाधित विद्यार्थियों के शिक्षण-अधिगम हेतु कौन-सा प्रशिक्षण आवश्यक नहीं है ?
a. ओष्ठ पठन
b. संकेत भाषा
c. ब्रेल लिपि
d. गामक प्रशिक्षण
2) a एवं b
2 ) b एवं c
3) c एवं d
4 ) a एवं c
Show Answer/Hide
7. एक बच्चा किसी पाठ को अपनी सुविधानुसार कई भागों में बाँटकर सीखता है। यह सीखने की कौन-सी विधि है ?
1) पूर्ण विधि
2) अविराम विधि
3) अंश विधि
4) प्रासंगिक विधि
Show Answer/Hide
8. विभिन्न आवश्यकताओं वाले विद्यार्थियों की समावेशी कक्षा के लिए कौन-सी शिक्षण-अधिगम व्यूहरचनाएँ महत्त्वपूर्ण होंगी ?
a. बहुसंवेदी शिक्षण
b. सहयोगी अधिगम
c. साथी शिक्षण
d. दल शिक्षण
1) a, b एवं d
2) b एवं c
3) a एवं d
4) a, b, c एवं d
Show Answer/Hide
9. किस अधिगम निर्योग्यता में निम्नलिखित हस्तक्षेप कार्यक्रम सुझाए गए हैं ?
(A) भाषायी समझ के लिए प्रयास
(B) वर्तनी सुधार के लिए अभ्यास
1) डिस्लेक्सिया
2) डिस्मैग्निशिया
3) डिस्ग्राफिया
4) डिस्कैलकुलिया
Show Answer/Hide
10. किस मनोवैज्ञानिक ने अपने संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त में ‘वस्तु स्थायित्व’ का संप्रत्यय प्रस्तुत किया ?
1) पियाजे
2) वायगोट्स्की
3) ब्रूनर
4) कोह्लबर्ग
Show Answer/Hide
11. अनुदेशनात्मक कार्यक्रम के दौरान प्रतिपुष्टि द्वारा सुधार के उद्देश्य से किया गया मूल्यांकन कहलाता है
1) योगात्मक
2) निदानात्मक
3) व्यवस्थात्मक
4) निर्माणात्मक / रचनात्मक
Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बाहूय अभिप्रेरक नहीं है ?
1) अनुमोदन
2) सत्ता
3) उपलब्धि
4) विश्राम
Show Answer/Hide
13. ‘मानसिक आयु’ का प्रत्यय किसने दिया ?
1) बिने
2) स्टर्न
3) टर्मन
4) वेश्लर
Show Answer/Hide
14. गैने के अधिगम प्रतिमान के अनुसार किसी संप्रत्यय अधिगम के पूर्व किस प्रकार के अधिगम की आवश्यकता नहीं होगी ?
1) शृंखला अधिग
2) नियम अधिगम
3) संकेत अधिगम
4) विभेदन अधिगम
Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से कौन-सा बुद्धि परीक्षण एक अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण है ?
1) आर्मी – अल्फा पूरीक्षण
2) रैवेन का प्रोग्रेसि मेट्रीसेज़ परीक्षण
3) बिने-साइमन परीक्षण
4) जलोटा सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षण
Show Answer/Hide