HSSC Lower Divisional Clerk Answer Key

HSSC Lower Divisional Clerk Exam 26 Feb 2020 (Morning Session) Answer Key

Q81. WIP को बैलन्स शीट (तुलन पत्र) में ______ असेट माना जाता है।
A. अल्पावधि
B. अमूर्त
C. दीर्घकालिक
D. वर्तमान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q82. इक्विटी शेयर्स कौनसे प्रकार के वित्तीय स्त्रोत है?
A. दीर्घकालिक स्त्रोत
B. मध्यम अवधि स्रोत
C. अल्पावधि स्त्रोत
D. बाहरी स्त्रोत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q83. कैपिटल बजेटिंग प्रक्रिया के दौरान कौनसे प्रस्ताव की स्वीकृति, अन्य एक या अधिक प्रस्तावों की स्वीकृति पर निर्भर करती है?
A. निर्भर प्रस्ताव
B. स्वतंत्र प्रस्ताव
C. कंटिंजेंट प्रस्ताव
D. म्युच्युअली एक्सक्लुजिव (परस्पर अनन्य) प्रस्ताव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q84. निम्न में से कौनसा मध्यम अवधि वित्तीय स्त्रोत है?
A. डिबेन्चर्स / बाँडस
B. ट्रेड क्रेडीट (व्यापार ऋण)
C. बिल डिस्काऊंटिंग (छूट)
D. वेन्चर फंडिंग (व्यापार निधिकरण)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q85. जब कर्मचारी व्यवसाय यात्रा से वापिस आता है तो निम्न में से कौनसा अधिकतर सुपरवायजर (पर्यवेक्षक) को भेजा जाता है?
A. ट्रिप रिपोर्ट मेमो
B. डाइरेक्टिव मेमो
C. रेस्पॉन्स मेमो
D. रिपोर्ट मेमो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q86. निम्न में से कौनसा व्यापार संपर्क सुधारने का सही तरीका नहीं है ?
A. मान्यताओं को मिटा दें
B. बातचित में सम्मिलित होनेवाले सभी की सहुलियत से अच्छी जगह और समय तय करें
C. प्रश्न नहीं पूछे
D. अशाब्दिक संकेतों पर ध्यान दें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q87. व्यापार संपर्क प्रकार और उनके उदाहरण मिलाएँ ।

व्यापार संपर्क प्रकारविवरण
1. आंतरिक अपवर्ड (उर्व) संपर्क A. कार्यालय के सहकर्मचारियों के बीच बातचित, संदेश और इमेल
2. आंतरिक डाऊनवर्ड (निम्न) संपर्कB. वरिष्ठो से एक या अधिक सबौर्डिनेटस (अधीनस्थ) से किया गया संपर्क
3. आंतरिक लैटरल (समांतर) संपर्कC. कोई भी संपर्क जो कार्यलय से बाहर निकलकर ग्राहक, संभावित लोग, बीक्रेते या साझेदारों तक पहुँचता है।
4. बाहरीD. कोई भी संपर्क जो सबौर्डिनेटस (अधीनस्थ) अपने प्रबंधक के सात स्थापित करते है।

A. 1-D, 2-C, 3-A, 4-D
B. 1-C, 2-D. 3-B, 4-A
C. 1-C, 2-A, 3-D, 4-B
D. 1-D, 2-B, 3-A, 4-C

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q88. रणदीप प्रताप जबलपूर में एक ब्रेड उत्पादन इकाई चलाता है। यदि उसका निवेश कारखाना और यंत्रों में 15.75 लाख है, तो इकाई को ______ श्रेणी में गिना जाएगा।
A. मायक्रो एन्टरप्राइज(सूक्ष्म उद्यम)
B. स्मौल एन्टरप्राइज (छोटा उद्यम)
D. लार्ज एन्टरप्राइज (बडा उद्यम)
C. मध्यम एन्टरप्राइज (मध्यम उद्यम)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q89. मायक्रो, स्मौल और मिडियम एन्टरप्रायजेस (सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यम) को व्यवसाय विस्तार के लिए या नया उद्यम शुरु करने के लिए कौनसा कर्जा सिर्फ 59 मिनटों में मिल सकता है?
A. MUDRA कर्जा
B. MSME व्यापार कर्जा
C. शीघ्र व्यापार कर्जा
D. क्रेडीट लिंक कैपिटल सबसिडी स्कीम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q90. संगीत का बाजार ______ का उदाहरण है
A. मोनोपोली (एकाधिकार)
B. परफेक्ट कॉपिटिशन (योग्य प्रतियोगिता)
C. ओलिगोपोली (अल्पाधिकार)
D. मोनोपोलिस्टिक काँपिटिशन (एकाधिकार प्रतियोगिता)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!