HSSC Lower Divisional Clerk Answer Key

HSSC Lower Divisional Clerk Exam 26 Feb 2020 (Morning Session) Answer Key

Q61. सुशांत खिलौने बनाने का छोटा उत्पादन इकाई चलाता है। लेखनीक ने उसके व्यवसाय के लिए प्रत्यक्ष श्रम लागत निर्धारित की। कुल प्रत्यक्ष श्रम लागत की गिनती करते समय निम्न में से कौनसा नहीं जोडा जाएगा।
A. फैक्टरी ओवरहेडस
B. वेतन
C. पेरोल कर
D. निवृत्ती वेतन और बीमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q62. मूल्यांकन अनुपात को उसके संकेत से मिलाए।

मूल्यांकन अनुपात संकेत
1. कीमत : कमाईA. यह दर्शाता है कि यदि कंपनी का तुरंत दिवाला पिट गया तो जो बचेगा उसके लिए आप बहुत अधित भुगतान कर रहे है।
2. कीमत : बुकB. कंपनी की बीक्री या राजस्व के हर डौलर पर जो मूल्य बसा है उसका यह दर्शक है।
3. कीमत : बीक्रीC. बाजार क्या प्रिमियम देने को तैयार है इसको यह दर्शाता है।
4. कीमत : कैशफ्लोD. यह स्टौक मूल्यांकन का संकेत है।

A. 1-A, 2-D, 3-C, 4-B
B. 1-B, 2-C, 3-D, 4-A
C. 1-C, 2-A, 3-B,4-D
D. 1-D, 2-C, 3-A, 4-B

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q63. 4P मिलकर विशिष्ट विपणन मिश्रण बनाते है:
(1) प्राइस (कीमत)
(2) प्रॉडक्ट (उत्पाद)
(3) प्रमोशन (संवर्धन)
(4) ?
उपरोक्त सूचि में चौथा P क्या है?
A. लाभ
B. प्रिफर्ड स्टॉक
C. नीति
D. प्लेस (जगह)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q64. विपणन मिश्र परिवर्तनशील के निम्न चार नियंत्रक में से कौनसा उत्पाद की भौतिक विशेषताएँ और उस उत्पाद के प्रयोग से संबंधित लाभ के साथ व्यवहार करता है?
A. प्रॉडक्ट मिक्स (उत्पाद मिश्रण)
B. प्राइसिंग मिक्स (कीमत मिश्रण)
D. चैनेल मिक्स (चैनल मिश्रण)
C. प्रमोशन मिक्स (संवर्धन मिश्रण)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q65. नया उत्पाद विकसन चक्र में, कौनसे चरण में कल्पना सृजन, कल्पना स्क्रीनिंग और संकल्पना विकसन होता है?
A. व्यवसाय रणनीति विकसन
B. बाजार शेयर विश्लेषण
C. उत्पाद विकसन
D. बाजार परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q66. दीपेंद्र धारा 80C के तहत आयकर बचाना चाहता है। उसके पास आवासीय ऋण है तो दीपेंद्र आवासीय ऋण भुतगान के लिए धारा 80C के तहत कितनी अधिकतम छूट आयकर से पा सकता है?
A. 1 लाख तक
B. 1.5 लाख तक
C. 1.75 लाख तक
D. 2 लाख तक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q67. EPF अधिनियम, के तहत आनेवाले संगठनों को उनके कर्मचारियों के मूल वेतन का 12 प्रतिशत और महंगाई भत्ता, कर्मचारी भविष्यनिधी (EPF) में निवेश करता पडता है और कर्मचारी को भी उतनी ही रकम निवेश करनी पडती है। कर्मचारी के खाते से लिया गया योगदान को आयकर से Rs 1.5 लाख तक की छूट है। यह कटौती आयकर अधिनियम की धारा के तहत प्रदान की गई है।
A. 80C
B. 80E
C. 80D
D. 87A

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q68. वेतानधारी व्यक्ति और वृत्तिधारकों के लिए, वरिष्ठ नागरिक मातापिताओं के लिए चिकित्सा बीमा कटोती, का दावा FY 2019-20 के लिए Rs. _____ तक किया जा सकता है।
A. 45000
B. 20000
C. 25000
D. 50000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q69. तना-पत्ती का चित्र ध्यानपूर्वक देखें।
HSSC Lower Divisional Clerk Answer Key
इस तना-पत्ती संरेख में, 3rd पंक्ति का मूल्य क्या होगा ऐसा आपका अनुमान है?
A. सूचि में मूल मूल्य होगा 31, 37 और 39
B. सूचि में मूल मूल्य 31 और 39 के बीच का कोई भी 3 मूल्य होगा
C. सूचि में मूल मूल्य 31 से 39 तक की नौ संख्याएँ होंगी
D. सूचि में मूल मूल्य 30 से 39 तक की पाँच संख्याएँ होंगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q70. ______ प्रेफरन्स शेयर्स की मैच्युरिटी तारीख होती है जिस तारीख पर कंपनी पूँजी रकम प्रेफरन्स भागधारकों को लौटाएगी और लाभांश भुगतान बंद करेगी।
A. रिडीमेबल प्रेफरन्स शेयर्स
B. कन्वर्टिबल प्रेफरन्स शेयर्स
C. एक्युम्युलेटिंग प्रेफरन्स शेयर्स
D. पार्टिसिपेटिंग प्रेफरन्स शेयर्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q71. ______ प्रणाली क्वान्टिटेटिव कॉस्ट डेटा (मात्रात्मक लागत डेटा) का प्रयोग करती है जिसे वित्तीय चलन में गिना जा सकता है।
A. कॉस्ट अकाऊंटिंग
B. मैनेजेरियल अकाऊंटिंग
C. एडवान्स्ड अकाऊंटिंग
D. पब्लिक अकाऊंटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q72. सूर्या अभिग्याम लि. के लिए काम करता है। उसका वार्षिक वेतन Rs. 7 लाख है। सुजाता को कंपनी के लाभ से 6% मिल सकता है यदि लाभ प्रति वर्ष 15 लाख से अधिक होगा। सूर्या की कंपनी में स्थिति के बारे में आप क्या कह सकते है?
A. सूर्या अभिग्याम लि. में साझेदार है।
B. सूर्या अभिग्याम लि. में साझेदार नहीं है।
C. सूर्या का अभिग्याम लि. के साथ नौकरी अनुबंध वैध नहीं है।
D. सूर्या अभिग्याम लि. का निदेशक है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q73. आपके पास 400 संतरे है। इन 400 संतरों में से आपने 150 संतरे बेचना तय किया। इन 150 संतरों को बेचने के लिए आपको उन्हें 400 संतरों से (बडी संख्या) से अलग करना पडेगा। यानि कि आपको 150 संतरों को बडे अनिर्दिष्ट गुट से निर्दिष्ट करना होगा। यह 150 संतरे अब ______ माल है।
A. अनोंसर्टेन्ड (बिनछंटे)
B. ॲसर्टेन्ड (छंटे)
C. विशेष
D. आकस्मिक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q74. 25 निवेश विकल्पों से, आपका विकल्प, जो कि योजना B है, यह सर्वेक्षण के अनुसार तीसरा सर्वोत्तम विकल्प है। इसका मतलब है कि आपका निवेश विकल्प योजना B ______ पर है।
A. 60th प्रतिशतक
B. 25th प्रतिशतक
C. 80th प्रतिशतक
D. 75th प्रतिशतक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q75. हर मार्ग पर पेड़ों की संख्या है :
4.5, 6.5, 3.5, 5, 2.5, 10.5, 12, 8.5, 1.5, 5.5
स्टँडर्ड डिविएशन (मानक विचलन) गिने।
A. 2.74
B. 3.24
C. 5.02
D. 10.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q76. कैश रिजर्व रेशियो (आरक्षित नकदी निधि अनुपात) (CRR) क्या है?
A. इसका मतलब है बैंक के कुल माँग और अवधि डेपॉज़िट (निक्षेप) का अंश, स्पेसिफाइड लिक्विड असेट्स (निर्दिष्ट तरल संपत्ति) के रुप में बनाए रखना, अनिवार्य है ।
B. इसका मतलब है जनता के पास जितना नगद है उसके अनुपात में उनका पैसा बैंक डेपॉज़िट में लगा है।
C. इसका मतलब है बैंकों को जो डेपॉज़िट RBI के पास बनाए रखने होते है।
D. इसका मतलब है व्यापारी बैंक जितना कुल डेपॉज़िट रिजर्व के तौर पर नगदी में या डेपॉज़िट के तौर पर केंद्रीय बैंक में उसका अनुपात है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q77. रिजर्व बैंक ऑफ इंडीया (RBI) जिर दर से व्यापारी बैंकों को कर्जा देती है उसे कहते है _____ ।
A. रेपो दर
B. रिवर्स रेपो दर
C. मार्जिनल स्टँडिंग फैसिलिटी दर
D. बैंक दर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q78. वित्तीय व्यवहार में क्रेडीट जाँच की संख्या घटाने के लिए जो प्रणाली है उसे कहते है।
A. अडजस्टमेन्ट क्रेडीट
B. अमरटिज़ेशन
C. क्रेडीट चेक (जाँच)
D. क्रेडीट नेटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q79. एक्विजिशन (अर्जन) के हिस्सा या मर्जर डील (विलय का सौदा) के तौर पर कौनसे प्रकार की संपत्ति हस्तांतरित की जा सकती है?
A. टॅजिबल (ठोस) संपत्ति
C. दीर्घकालिक संपत्ति
B. इनटॅजिबल (अमूर्त) संपत्ति
D. वर्तमान संपत्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q80. यदि निवेशक के पास कंपनी के 50 शेयर्स है और कंपनी ने 1.5:1 बोनस ऑफर की घोषणा की, तो उसके पास कितने शेयर्स होंगे?
A. 125
B. 100
C. 175
D. 200

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!