HSSC Lower Divisional Clerk Exam 25 Feb 2020 (Morning Session) Answer Key

HSSC Lower Divisional Clerk Exam 25 Feb 2020 (Morning Session) Answer Key

Q61. चेतन एक छोटी साइकिल निर्माण इकाई चलाता है। लेखा परिक्षक व्यवसाय उत्पादन की कुल लागत तय करते हुए निम्न में से कौनसा नहीं गिना जाएगा?
A. कारखानों की उपरी लागत
B. चालू काम का कलोसिंग स्टॉक (शेष माल )
C. उत्पादन संबंधी प्रशासनिक उपरी लागत
D. मुख्य पैकेजिंग की लागत 

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q62. लाभप्रदता अनुपात को उसकी परिभाषा से मिलाएँ

लाभप्रदता अनुपात  परिभाषा 
1 ग्रौस मार्जिन (कुल लाभ) A. करोपरांत कंपनी की कमाई निर्माण क्षमता दर्शाता है।
2 ऑपरेटिंग मार्जिन (संचलन लाभ) B. बेचे हुए माल की लागत (COGs) से उपर कंपनी कितनी बीक्री और बढा सकति है इसका नाप 
3. करपूर्व लाभ अतिरिक्त संचलन खर्चा लेने के बाद बीक्री का कितना प्रतिशत बचा इसका नाप
4. शुद्ध लाभ गैरसंचलन खर्चा लेने के बाद कंपनी की लाभप्रदता दर्शाता है

A. 1-A, 2-D, 3-C, 4-B 
B. 1-B, 2-C, 3-D, 4-A
C. 1-C, 2-A, 3-B, 4-D
D. 1-D, 2-C, 3-A, 4-B

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q63. निम्न में से कौनसा विपणन मिश्रण का घटक नहीं है?
A. उत्पाद
B. तय कीमत
C. बीकी चैनेल्स
D. ग्राहक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q64. बाजार से उत्पाद खरीदते समय, ग्राहक ने कुछ निर्णय लेने होते है| निम्न में से कौनसा विकल्प सही निर्णयों को दर्शाता है?
A. वास्तविक जरूरत को पूरा करने के लिए उत्पाद खरीदारी का निर्णय लेना
B. बाजार में उपलब्ध विकल्पों की पूरी जानकारी पर आधारीत निर्णय लेना
C. वर्तमान स्थिती पर आधारीत निर्णय लेना – त्यौहार बीक्री, छूट वगैरा
D. खुदको अति उपयुक्त उत्पाद खरीदने का निर्णय लेना
A. A, B, C, D
B. B, C, और D
C. A, B, और D
D. C और D

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q65. नए उत्पाद विकसन चक्र में,आइडिया निर्माण और आइडिया स्क्रीनिंग के बाद में कौनसा चरण आता है?
A. व्यवसाय रणनीति विश्लेषण
B. बाजार हिस्सा विश्लेषण
C. उत्पाद विकसन
D. संकल्पना विकसन और परिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q66. देबाशिष धारा 80C के तहत आयकर बचाना चाहता है। आय कर अधिनियम की धारा 80C के तहत देबाशिष अधिकतम कितनी कटौति का दावा कर सकता है?
A. 1 लाख तक
B. 1.5 लाख तक
C. 1.75 लाख तक
D. 2 लाख तक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q67. आयकर की धारा 87A के तहत FY 2019-20 के लिए लागू होनेवाली आयकर छूट है, जिसका सिर्फ ______ करदाता द्वारा ही लाभ उठा सकते है ।
A. हिंदू अविभक्त परिवार
B. निवासी और अनिवासी व्यक्ति
C. निवासी व्यक्ति
D. फर्म और कंपनियां

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q68. वेतनधारी व्यक्ति और वृत्तिधारकों के लिए मानक कटौति को FY 2019-20 के लिए Rs. ______ तक उठाया गया है।
A. 40000
B. 60000
C. 75000
D. 50000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q69. स्टेम-लीफ प्लौट को देखें
HSSC Lower Divisional Clerk Exam 25 Feb 2020
दिए गए स्टेम और लीफ दर्शक डायग्राम में 4th पंक्ति के मूल्य के बारे में आपका अनुमान क्या है?
A. सूचि में मूल मूल्य होगा 41, 43 और 45
B. सूचि में मूल मूल्य होगा 41 और 45 के बीच के कोई भी 3 मूल्य
C. सूचि में मूल मूल्य में होगा 40 से 49 तक की नौ संख्याएँ
D. सूचि में मूल मूल्य में होगा 40 से 45 तक की चार संख्याएँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q70. निम्न में से कौनसा प्रिफरन्स शेयर्स का प्रकार नहीं है?
A. रीडीमेबल प्रिफरन्स शेयर्स
B. कन्वर्टिबल प्रिफरन्स शेयर्स
C. एक्युमिलेटिंग प्रिफरन्स शेयर्स
D. पार्टिसिपेटिंग प्रिफरन्स शेयर्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q71. ______ प्रणाली मात्रात्मक और गुणात्मक दोनो प्रकार का डेटा प्रयोग करती है और वो भी डेटा प्रयोग करती है जो पैसों से मांपा नहीं जा सकता।
A. लागत लेखा
B. प्रबंधकीय लेखा
C. प्रगत लेखा
D. सार्वजनिक लेखा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q72. सुजाता ABC Ltd. के लिए काम करती है और उसका वार्षिक वेतन Rs. 6 लाख है और कंपनी के लाभ में 8% मिलने की अधिकारी है, यदि कंपनी का लाभ 15 लाख प्रति वर्ष होता है। सुजाता कंपनी के किस पद पर है?
A. सुजाता ABC Ltd. की साझेदार है
B. सुजाता ABC Ltd. की साझेदार नहीं है
C. सुजाता का ABC Ltd. के साथ नौकरी अनुबंध वैध नहीं है
D. सुजाता ABC Ltd. की निदेशक है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q73. क वैध अनुबंध के लिए बुनियादी आवश्यकताओं को परिभाषित करते हुए, अनुबंध के लिए पार्टियों को अनुबंध के सक्षम होने के लिए ______ वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए।
A. 18
B. 21
C. 24
D. 25

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q74. 20 निवेश विकल्पों में आपका विकल्प स्कीम A है, जो कि सर्वेक्षण के अनुसार कंपनी का चौथा सर्वोत्तम विकल्प है| तो इसका मतलब है कि आपका विकल्प स्कीम A _____ है।
A. 20th प्रतिशतक
B. 25th प्रतिशतक
C. 80th प्रतिशतक
D. 96th प्रतिशतक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q75. हर गली में पेड़ों की संख्या है:
9, 12, 9, 4, 8, 6, 12, 5, 5, 10 मानक विचलन गिनें
A. 2.75
B. 3.08
C. 6.02
D. 9.56

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q76. स्टैच्युटरी लिक्विडिटी रेशो (वैधानिक तरलता अनुपात) क्या है?
A. यह निर्दिष्ट तरल संपत्ति के रूप में बनाए रखने के लिए बैंकों की कल मांग और समय जमा का अनिवार्य अंश है।
B. यह मुद्रा में जनता द्वारा रखे गए धन का अनुपात है जो वे बैंक जमा में रखते हैं।
C. यह जमा राशि है जो बैंकों को RBI के पास रखनी चाहिए|
D. यह व्यापारी बैंकों ने कुल डिपोजिट को रिजर्व के तौर पर रखने का अनुपात है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q77. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जिस दर से व्यापारी बैंकों से पैसा लेती है उसे _____कहते है।
A. रेपो दर
B. रिवर्स रेपो दर
C. मार्जिनल स्टँडिंग फैसिलिटी रेट (सीमांत स्थायी सुविधा दर)
D. बैंक दर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q78. मूल रकम सहित ब्याज के साथ ऋण का किश्तों में भुगतान करने को ______ कहते है।
A. एडजस्टमेन्ट क्रेडीट (समायोजन साख)
B. ऋणमुक्ति
C. ऋण श्रेणीकरण
D. क्रेडीट नेटिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q79. ABC Ltd. ने उनके अनुसंधान का कापीराइट (सर्वाधिकार) और पेटन्ट लिया है| तो कंपनी के तुलन पत्र में कापीराइट (सर्वाधिकार) और पेटन्ट कौनसे हिस्से के तहत आएगा?
A. मूर्त संपत्ति
B. अमूर्त संपत्ति
C. एमौर्टिझेशन रेवेन्यूज (परिशोधन राजस्व)
D. यह तुलन पत्र में नहीं आएगा|

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q80. कंपनी फुल्ली पेड बोनस शेयर्स ______ में से नहीं दे सकती है।
A. सिक्युरिटीज प्रिमियम खाता
B. अचल संपत्ति के पुनर्मूल्यांकन से निर्माण रिजर्व
C. वास्तविक लाभ से जमा किए मुक्त रिजर्वस
D. कैपिटल रिडम्पशन रिजर्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!