HSSC Group D Exam Paper 2018 (Answer Key)

HSSC Group D Exam Paper 11 Nov 2018 First Shift (Answer Key)

May 14, 2021

81. ‘टस से मस न होना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) चापलूसी करना
(B) क्रोध में पागल हो जाना
(C) जरा भी न हिलना
(D) कठिनाई में पडना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. तीन भुवनों का समूह = ‘त्रिभुवन’ यह कौन सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) बहुव्रीहि
(D) अव्ययीभाव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. “मोहन पुस्तक पढ़ता है।” इस वाक्य में ‘पढ़ता है’ पद का परिचय दीजिए।
(A) अकर्मक क्रिया, कर्मवाच्य, वर्तमान काल, एकवचन, पुल्लिंग
(B) सकर्मक क्रिया, कर्मवाच्य, वर्तमान काल, बहुवचन, पुल्लिंग
(C) सकर्मक क्रिया, कर्तृवाच्य, वर्तमान काल, एकवचन, पुल्लिंग
(D) अकर्मक क्रिया, भाववाच्य, वर्तमान काल, एकवचन, पुल्लिंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. करुण रस का स्थायी भाव है
(A) क्रोध
(B) रति
(C) भय
(D) शोक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. निम्नलिखित में से सही वर्तनी का चयन कीजिए।
(A) प्रकृति
(B) पृक्रती
(C) पृक्रति
(D) प्रकृती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. सुमेलित कीजिए :
.  (अ)            (आ)
1. सत्ताईस      अ) 75
2. पचहत्तर    आ) 27
3. सैंतीस         इ) 92
4. बानवे          ई) 37
(A) 1-आ 2-अ 3-ई 4-इ
(B) 1-ई 2-आ 3-इ 4-अ
(C) 1-इ 2-ई 3-अ 4-आ
(D) 1-अ 2-इ 3-आ 4-ई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. ‘सखी’ शब्द का बहुवचन रूप है
(A) सखीया
(B) सखीए
(C) सखियाँ
(D) सखीयें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. ‘लक्ष्मण से मेघनाद मारा गया इसे कर्तृवाच्य में लिखिए।
(A) लक्ष्मण मेघनाद को मारता है।
(B) लक्ष्मण ने मेघनाद को मारा।
(C) लक्ष्मण मेघनाद को मारेगा।
(D) लक्ष्मण मेघनाद को मारा।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. इति + आदि = ‘इत्यादि’ कौन सी संधि है ?
(A) गुण संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) यण संधि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. जहाँ उपमेय पर उपमान का आरोपण हो, वहाँ कौन सा अलंकार होता है ?
(A) रूपक
(B) वक्रोक्ति
(C) यमक
(D) श्लेष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop