HSSC Group D Exam Paper 2018 (Answer Key)

HSSC Group D Exam Paper 11 Nov 2018 First Shift (Answer Key)

21. x+y=a-b और ax – by = a2 + b2 समीकरण प्रणालियों के हल हैं
(A) x = a, y = b
(B) x = a, y = – b
(C) x =-a, y = b
(D) x = – a, y = – b

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. हरियाणा सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे (BPL) के कुटुंबों के वरिष्ठ नागरिकों के लिए ______ योजना शुरू की।
(A) भाग्य ज्योति
(B) अन्न भाग्य
(C) बेटी पढ़ाओ
(D) तीर्थ दर्शन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. हिमालयी क्षेत्र जहाँ ब्रिटिश उपनिवेशी प्रशासन विशेषतः आकर्षित हुए और तत्पश्चात, इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण हिल स्टेशन जैसे धर्मशाला, मसूरी, शिमला कौसानी और छावनी कस्बे और स्वास्थ आश्रय जैसे शिमला, मसूरी, कसौली, अल्मोड़ा, लैंसडाउन और रानीखेत आदि विकसित हुए। यहाँ संदर्भित क्षेत्र है
(A) ट्रांस हिमालय
(B) लघु हिमालय
(C) शिवालिक श्रेणी
(D) महान हिमालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. हरियाणा ______ पूर्ण करने वाला पहला राज्य है।
(A) जलीय स्तर मानचित्रण
(B) पुलिस स्टेशन
(C) भारत रत्न
(D) पद्मश्री पुरस्कार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. एक संख्या दो अंकों से बनी है, जिसके अंकों का योग 3 है, यदि 9 को उस संख्या में जोड़ा जाता है, तो अंक अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं। तो वह संख्या है
(A) 12
(B) 21
(C) 30
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

26. ________ एक उभयनिष्ठ ऑक्साइड़ है।
(A) Al2O3
(B) CuO
(C) Fe2O3
(D) CrO3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. सहारा मरूस्थल के संबंध में निम्नलिखित कथन पढ़िए।
i. यह नौ देशों में फैला है।
ii. इसका क्षेत्रफल संपूर्ण भारत के दोगुने से भी ज्यादा है।
निम्नलिखित में से सही कूट चुनिए :
(A) केवल (i)
(B) केवल (ii)
(C) (i) और (ii) दोनों सही है
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (*)

28. महाभारत के _______ अध्याय में भगवद्गीता है।
(A) 16 वें
(B) 17 वें
(C) 18 वें
(D) 19 वें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने आधार कार्ड बनाम निजता को खतरा पर अपने ऐतिहासिक फैसले में, यह कहा है की आधार कार्ड जोड़ना अनिवार्य है, अपवाद
1. विद्यालय में प्रवेश
2. पहल योजना के लिए
3. NEET, JEE, UGC और CBSE परीक्षाएँ
4. कॉर्पोरेट प्रमाणीकरण
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 3
(C) 1, 2 और 3
(D) 1, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. हरियाणा के विधि मंडल ने हरियाणा नगर निगम (संशोधन) बिल ______ में पारित किया।
(A) 7 अगस्त 2014
(B) 28 फरवरी 2017
(C) 19 दिसंबर 2015
(D) 31 मार्च 2016

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. निम्नलिखित में से सही युग्म चुनिए :
1. सलाल जल विद्युत – जम्मू और कश्मीर परियोजना
2. परांबिकुलम जलाशय – तमिलनाडू
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ और गुडगाँव _______ में समृद्ध है।
(A) टिन
(B) डोलोमाइट
(C) स्लेट
(D) फेल्ड्रस्पार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. बेकिंग सोड़ा और एक मंद खाद्य अम्ल जैसे ________ का एक मिश्रणक बेकिंग पावडर है।
(A) एसिटिक अम्ल
(B) बेंज़ोइक अम्ल
(C) हायड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. हरियाणा राज्य में _______ झीले हैं।
(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (*)

35. निम्नलिखित विकल्पों में से लुप्त अक्षर (?) ज्ञात करें।
AYC, DVF, GSI, JPL, ?
(A) MOM
(B) NMO
(C) NNO
(D) MMO

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. विश्व निवेशक शिखर सम्मेलन _______ में हुआ।
(A) 26 जनवरी 2011
(B) 12 दिसंबर 2014
(C) 8 मार्च 2016
(D) 10 अप्रैल 2017

Show Answer/Hide

Answer – (*)

37. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समांतर श्रेणी बनाता है ?
(A) 1, 1, 2, 2, 3, 3, …
(B) 0.3, 0.33, 0.333, …
(C) ½, ¼, ⅛, …
(D) √4,√16,√36,…

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. निम्नलिखित श्रृंखला में लुप्त संख्या (?) ज्ञात करें।
2, 5, 10, 17, ?, 37
(A) 20
(B) 26
(C) 25
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. एक 17 मी. लंबी सीढ़ी, धरातल से 15 मी. ऊँची एक इमारत की खिड़की तक पहुँचती है। दीवार से सीढ़ी के आधार के बीच कितनी दूरी है ?
(A) 8 से.मी.
(B) 6 से.मी.
(C) 2 से.मी.
(D) 4 से.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. मैंगनीज हरियाणा के _______ जिले में पाया जाता है।
(A) हिसार
(B) महेन्द्रगढ़
(C) करनाल
(D) गुडगाँव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!