हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 11 November 2018 में Haryana SSC Group D (हरियाणा ग्रुप G) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Group D (हरियाणा ग्रुप G) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।
Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Group D Exam Paper held on 11 November 2018. This Exam HSSC Group D 2018 Exam Question Paper With Answer Key available here.
पद (Post Name) — HSSC Group D
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 11 November 2018 (First Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90
HSSC Group D Exam Paper 11 Nov 2018 First Shift
(Answer Key)
1. यदि बहुपदीय p(x) = -2x2 + 3x + 5k का एक शून्य 4 है ,तो k का मान है
(A) 4
(B) – 5
(C) 5/4
(D) -1
Click To Show Answer/Hide
2. ह्वेन सांग एक ______ यात्री है।
(A) अंग्रेजी
(B) रोमन
(C) चीनी
(D) पुर्तगाली
Click To Show Answer/Hide
3. थायरॉक्ज़िन के संश्लेषण के लिए ______ आवश्यक है।
(A) पोटेशियम
(B) सोडियम
(C) कैल्शियम
(D) आयोडीन
Click To Show Answer/Hide
4. साहिबी नदी को _______ भी कहते हैं।
(A) दृशद्वती
(B) कुमुद्वती
(C) कावेरी
(D) जगदाद्री
Click To Show Answer/Hide
5. कंप्यूटर में ‘CMOS’ का मतलब है।
(A) कंप्यूटर मॉनिटरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) कॉम्प्लीमेंटरी मेटल ऑक्साइड़ सेमीकंडक्टर
(C) कॉम्प्लीमेंटरी मेटल ऑपरेटिंग सेमीकंडक्टर
(D) कॉमनली मेंटेनिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
Click To Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित में से कौन-सा आंदोलन नेतृत्वहीन आंदोलन/विरोध था ?
(A) सायमन गो बॅक विरोध
(B) वैयक्तिक सत्याग्रह
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) स्वदेशी आंदोलन
7. यदि 3tanA = 4 है, तो का मान है।
(A) 1/7
(B) √2/7
(C) 1/√7
(D) √3/√7
Click To Show Answer/Hide
8. यदि 14x2 + 13x – 15 को 7x -4 से विभाजित किया जाता है, तो शेष है
(A) 3
(B) -3
(C) 0
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
9. सिपाही विद्रोह _______ में हुआ।
(A) 1947
(B) 1957
(C) 1837
(D) 1857
Click To Show Answer/Hide
10. पाँच प्रतिरोधक 2Ω, 3Ω, 4Ω, 5Ω और 6Ω को 6V बैटरी के साथ श्रृंखला में जोड़ा गया है। 5Ω प्रतिरोधक से विद्युत धारा है
(A) 3.33 A
(B) 0.3 A
(C) 1.2 A
(D) 120 A
Click To Show Answer/Hide
11. यदि 9 सितंबर को रविवार है, तो 18 सितंबर को क्या होगा ?
(A) सोमवार
(B) रविवार
(C) मंगलवार
(D) बुधवार
Click To Show Answer/Hide
12. _______ ग्राम पंचायत के प्रमुख है।
(A) मुख्यमंत्री
(B) कमिश्नर
(C) सरपंच
(D) श्रम अधिकारी
Click To Show Answer/Hide
13. हरियाणा _______ सदस्यों को संसद के उच्च सदन, राज्यसभा भेजता है।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Click To Show Answer/Hide
14. यदि एक अर्धवृत्ताकार चाँद की परिधि 108 से.मी. है, तो चाँद का व्यास है।
(A) 54 से.मी.
(B) 42 से.मी.
(C) 24 से.मी.
(D) 108 से.मी.
Click To Show Answer/Hide
15. आंग्ल-मैसूर युद्ध के दौरान हुई निम्नलिखित घटनाएँ पढ़िए।
1. टीपू सुल्तान ने मलबार तट से ब्रिटिशों के साथ चंदन और कालीमिर्च के निर्यात को रोक दिया।
2. उसने फ्रांसिसियों से संबंध बनाए रखे और नेपोलियन से सहायता प्राप्त करने का प्रयास किया।
3. 1799 के युद्ध के दौरान टीपू की राजधानी मैसूर थी।
4. युद्ध के बाद राज्य दो भागों में बँट गया यथा एक ब्रिटिश के अंतर्गत दूसरा मैसूर राज्य।
उक्त में से कौन-सा सही नहीं है ?
(A) 1, 2 और 4
(B) 1, 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) 1, 3 और 4
16. 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम के आधार पर हरियाणा पंचायती राज अधिनियम पहली बार _______ में पारित किया गया।
(A) 1947
(B) 1957
(C) 1992
(D) 1994
Click To Show Answer/Hide
17. स्वतंत्रता के तुरंत पश्चात् किसे भारत की संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?
(A) राजगोपालाचारी
(B) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
(C) वी. टी. कृष्णामाचारी
(D) उक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
18. वह संख्या ज्ञात करें जो निम्नलिखित दिए गए अन्य तीनों विकल्पों से भिन्न है।
(A) 50-66
(B) 63-77
(C) 22-38
(D) 64-80
Click To Show Answer/Hide
19. यदि बिंदु A(1,1) और B(x, 1) के बीच दूरी 5 इकाई है, तो x का मान है
(A) 4, 0
(B) -4, 6
(C) 2, 3
(D) 1,-9
Click To Show Answer/Hide
20. एक व्यक्ति से जब पूछा गया कि उसके पास कितनी भैंसे व मुर्गियाँ है, तो उसने कहा कि उसके जानवरों की 120 आँखें और 180 पैर हैं। उसके पास कितनी मुर्गियाँ हैं ?
(A) 15
(B) 60
(C) 30
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide