हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 10 November 2018 में Haryana SSC Group D (हरियाणा ग्रुप G) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Group D (हरियाणा ग्रुप G) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।
Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Group D Exam Paper held on 10 November 2018. This Exam HSSC Group D 2018 Exam Question Paper With Answer Key available here.
पद (Post Name) — HSSC Group D
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 10 November 2018 (Second Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90
HSSC Group D Exam Paper 10 Nov 2018 Second Shift
(Answer Key)
1. जब वस्तु को एक अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र पर रखा जाता है तो प्रतिबिंब का आकार है
(A) वर्धित
(B) घटा हुआ
(C) वस्तु के समान ही
(D) बिंद के आकार का
Click To Show Answer/Hide
2. हरियाणा विधान सभा _____ में है।
(A) रोहतक
(B) अंबाला
(C) चंड़ीगड़
(D) पानीपत
Click To Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से कौन-सा लोकतांत्रिक और सरकार के अन्य रूपों के बीच सही अंतर नहीं है ?
(A) गैर-लोकतांत्रिक राज्यों में, राजनीति में भाग लेना सभी नागरिकों के लिए आवश्यक नहीं।
(B) सभी रूपों में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार यथा एक मत एक मान है।
(C) सर्वाधिक अलोकतांत्रिक सरकारें चाहती हैं कि नागरिक राजनीति में प्रतिभागिता न करें।
(D) लोकतंत्र सभी नागरिकों द्वारा सक्रिय राजनैतिक प्रतिभागिता पर निर्भर है।
Click To Show Answer/Hide
4. एक चिड़ियाघर में कुछ शेर और तोते हैं। अनुरक्षक ने 15 सिर और 50 टाँगें गिनी। शेरों की संख्या है।
(A) 9
(B) 10
(C) 8
(D) इनमें से कोई नहीं
5. सभी वृत्त _____ होते हैं।
(A) सर्वांगसम
(B) समरूप
(C) चक्रीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
6. यदि x2-x-42 को x+6 से विभाजित किया जाता है तो शेषफल होगा
(A) 7
(B) -6
(C) 0
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
7. सोडियम कार्बोनेट का पुनक्रिस्टलीकरण ______ देता है।
(A) बेकिंग सोडा
(B) धावन सोडा
(C) ब्लीचिंग पाउडर
(D) प्लास्टर ऑफ पेरिस
Click To Show Answer/Hide
8. कुछ जनपदों का संयोजन कहलाता था
(A) मंड़ल
(B) जिला
(C) गण
(D) होबली
Click To Show Answer/Hide
9. बायोम के प्रकारों के बारे में निम्नलिखित विवरण पढिए।
1. दक्षिण आफ्रिका की घास भूमियाँ वेल्ड्स कहलाती हैं।
2. उत्तरी अमेरिका की घास भूमियाँ प्रेयरीज कहलाती हैं।
3. ये दोनों शीतोष्ण कटिबंधीय घास भूमि बायोम है।
नीचे दिए गए सही उत्तर चुनिए।
(A) केवल 2
(B) केवल 1
(C) केवल 3
(D) उक्त सभी
Click To Show Answer/Hide
10. महाभारत में _____ अध्याय हैं।
(A) 18
(B) 20
(C) 22
(D) 24
Click To Show Answer/Hide
11. MN, JQ, GT,?, AZ, XC हेतु लुप्त पद (?) विकल्पों में से ज्ञात करें।
(A) EW
(B) DW
(C) EX
(D) DX
Click To Show Answer/Hide
12. समीकरण 3x -y = 5, 9x-3y+c=0 के समान है यदि c=
(A) 15
(B) – 15
(C) – 10
(D) इनमें से कोई नहीं।
Click To Show Answer/Hide
13. पांडवों का ज्येष्ठतम पुत्र
(A) बहुधान्यक
(B) युधिष्ठिर
(C) प्रजोत्पति
(D) अंगीरस
14. यदि 1 अक्टूबर सोमवार है, तो 11 अक्टूबर को _______ होगा।
(A) गुरुवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) सोमवार
Click To Show Answer/Hide
15. हिमालय पर्वत और इसकी नदियों के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सही को चुनें।
(A) हिमालय पर्वत युवा, कमजोर और अपनी भूगर्भिक संरचना में लोचशीत है।
(B) हिमालय को तेज बहती नदियों में काट-छाँट दिया है जो युवावस्था में है।
(C) दोनों गलत है।
(D) दोनों सही है।
Click To Show Answer/Hide
16. x-धुरी पर वह बिंदु जो बिंदु (7, 6) और (-3, 4) से समान दूरी पर है
(A) (-1, 0)
(B) (2,0)
(C) (-4, 0)
(D) (3,0)
Click To Show Answer/Hide
17. पिता की आयु पुत्र की आयु का पाँच गुना है। 3 वर्ष पूर्व पिता की आयु पुत्र की आयु का 8 गुना थी। तो पिता की वर्तमान आयु है।
(A) 42 वर्ष
(B) 48 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 35 वर्ष
Click To Show Answer/Hide
18. हरियाणा को _______ मुख्य भौगोलिक भागों में बाँटा गया है।
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 3
Click To Show Answer/Hide
19. 5 सें.मी. भुजा वाले चार घन आसन्न एक साथ जोडे गए हैं। परिणामी ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल है।
(A) 225 cm2
(B) 20 cm2
(C) 450 cm2
(D) 500 cm2
Click To Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समांतर श्रेणी बनाएगा ?
(A) 1, 1, 2, 2, 3, 3,…
(B) 0.3, 0.33, 0.333, …
(C) ½, ¼, ⅛
(D) √2, √8, √18, √32,…