HSSC Group D Exam Paper 2018 (Answer Key)

HSSC Group D Exam Paper 11 Nov 2018 First Shift (Answer Key)

May 14, 2021

41. निम्नलिखित में से कौन-सा बृहद्-आर्थिक घटकों का उदाहरण नहीं है ?
(A) बजट बनाना
(B) मौद्रिक नीति का नियमन
(C) भुगतान संतुलन में परिवर्तन की नीति
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. उर्दू काव्य का पहला घोषणा पत्र _______ द्वारा लिखा गया।
(A) अल्ताफ हाली हुसैन
(B) अमीर खुसरो
(C) उमराव जान
(D) अल्लाबख्श

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. यदि ‘EYE’ का कूट 35 है, तो ‘OFF’ को ______ के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है।
(A) 80
(B) 11
(C) 27
(D) 36

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. बाणभट्ट ने ______ लिखा।
(A) सूर सागर
(B) भगवद्गीता
(C) गीत रामायण
(D) हर्षचरित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. यदि ‘+’ का अर्थ ‘×’, ‘×’का अर्थ ‘+’,-‘ का अर्थ ‘÷’ और ‘+’ का अर्थ ‘-‘, हे, तो 16×2÷4+7-8 =
(A) 31
(B) 29/2
(C) 43/2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. निम्नलिखित में से कौन-सी दायीं ओर से आकर मिलने वाली गंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(A) चंबल
(B) सोन
(C) सिंधु
(D) कोसी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

47. निम्नलिखित में से किसका सही अर्थ ‘नैतिकता’ है ?
(A) नैतिक सिद्धांत जो एक व्यक्ति के व्यवहार को प्रभावित करते हैं।
(B) सही और गलत व्यवहार के सिद्धांतों से संबंधित है।
(C) वह तरीका जिससे कोई विशेष रूप से दूसरों की ओर कार्य या व्यवहार करता है।
(D) उक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. दो सिक्कों को एक साथ उछाला जाता है। केवल शीर्ष आने की प्रायिकता क्या है ?
(A) 1
(B) 0
(C) ½
(D) ¼

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. 6 से.मी. भुजा वाले तीन घनों को आसन्न जोड़ा गया है। परिणामी ठोस का पृष्ठीय क्षेत्रफल है
(A) 200 से.मी.2
(B) 504 से.मी.2
(C) 320 से.मी.2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. हरियाणा के लोगों द्वारा पहनी जाने वाली पगड़ी ______ कहलाती है।
(A) पेटा
(B) खंडवा
(C) क्राउन
(D) पगड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (*)

51. भगवद्गीता के अनुसार भगवान के साथ जुड़ने का दूसरा मार्ग है
(A) कर्म
(B) क्रिया
(C) भक्ति
(D) ज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. समीकरण 3x2 – 2√5x – 5=0 का हल है
(A) √5, 1/3
(B) √5, √5
(C) √5, -√5/√3
(D) √3, √5/√3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. निम्नलिखित में से कौन-सा पौधों में अलैंगिक प्रजनन तंत्र नहीं है ?
(A) बीजाणु जनन
(B) विखंडन
(C) असंगजनन
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. 1940 के मुस्लिम लीग संकल्प के संदर्भ में गलत चुनिए।
(A) इसने भारतीय उपमहाद्वीप के मुस्लिम बहुसंख्याक क्षेत्रों के लिए स्वशासन विधेयक की माँग की।
(B) इसने भारतीय उपमहाद्वीप के विभाजन और एक पृथक मुस्लिम राज्य, पाकिस्तान की माँग की।
(C) वह भारत के विभाजन को लेकर संदिग्ध थी।
(D) फिर भी, अंतत: इसने पाकिस्तान के निर्माण की नींव रखी।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. प्रो बोनो, जिसे हम कानून और सुव्यवस्था के वाद-विवाद और समाचारों में सुनते रहते है। ______से संदर्भित है।
(A) निःशुल्क विधिक सेवाएँ
(B) इसके स्वयं के गतिविधियों में
(C) ऐसा महसूस होना कि पहले दी जा चुके हैं
(D) एक विशेष मामले में न्यायालय का निष्पक्ष सलाहकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. भगवान राम की रावण पर विजय का त्यौहार _______ कहलाता है।
(A) पोंगल
(B) बिशु
(C) बैसाखी
(D) दशहरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

57. भगवद्गीता में ______और भगवान कृष्ण के बीच वार्तालाप है।
(A) कर्ण
(B) सूर्य
(C) नकुल
(D) अर्जुन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. नाई दर्पण के रूप में प्रयुक्त दर्पण का प्रकार है
(A) उत्तल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) बेलनाकार दर्पण
(D) समतलोत्तल दर्पण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग साल्मोनेल्ला जीवाणु द्वारा होता है ?
(A) हैजा
(B) जापानी मस्तिष्क ज्वर
(C) टाइफॉइड
(D) यकृत शोथ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. प्रकाश का त्यौहार है
(A) गणेश चतुर्थी
(B) दीवाली
(C) दशहरा
(D) बैसाखी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop