Haryana HSSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 23 September 2019 को Evening Shift में आयोजित Haryana SSC Clerk Exam 2019 की प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key).

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Clerk Exam Paper 2019 With Answer Key.

पद (Post Name) — Haryana SSC Clerk
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 
परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 23 September 2019 (Evening Shift) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90
Set – R

Click Here To Download Official Answer Key 23 Sep 2019 (Evening Shift)

Read Also..

HSSC Clerk Question Paper 23 Sep 2019 Evening Shift
(Answer Key)

 

1. निम्नलिखित में से कौन-सा भिन्न ¾ से बड़ा और ⅚ से छोटा है ?
(A) ½
(B) 9/10
(C) ⅘
(D) ⅔

2. हरियाणा में महेंद्रगढ़ किसके लिए प्रख्यात है ?
(A) लाख की चूड़ियाँ
(B) लुंगी
(C) चर्म-कार्य
(D) धातु-कार्य

3.
(A) 4/3
(B) ⅔
(C) ⅓
(D) इनमें से कोई नहीं

4. वह दो संख्याएँ कौन-सी जिनका योग 32 और गुणनफल 256 है ?
(A) 24, 8
(B) 20, 12
(C) 27, 5
(D) 16, 16

5. हरियाणा में बल्लारपुर पेपर मिल कहाँ स्थित है ?
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) सिरसा
(D) हिसार

Read Also ...  HSSC Upper Divisional Clerk (Field Cadre) Exam 24 Feb 2020 (Evening Session) Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. 92U238 के रेडियोधर्मी क्षय में, उत्सर्जित 2He4 कणों का केंद्र उस समय पर बचे हुए 90Th234 के केंद्र से 12 x 10-15 m की दूरी पर है । हीलियम परमाणु पर बल है
(A) 300 N
(B) 288 N
(C) 222 N
(D) 258 N

7. “थर्ड पिलर” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) रघुराम राजन
(C) शक्तिकांत दास
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. ‘टूटते बंधन’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
(A) बाणभट्ट
(B) सम्प्रदी
(C) जेमिनि सरसार
(D) हेमराज निर्गम

9. एंजाइम ______ जो यीस्ट में उपस्थित होता है, सूक्रोज को ग्लूकोज और फ्रक्टोज में बदलता है।
(A) इन्वर्टेज
(B) लाइगेजेज
(C) लाइजेज
(D) ज़ाइमेज

10. प्वाइंटर संकल्पना में, इनडायरेक्शन ऑपरेटर (*) ______ को वापस करता है ।
(A) चरों का मान
(B) चरों की स्थिति
(C) चरों का पता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. यमुनानगर के जगधारी में रेल्वे कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप किस वर्ष स्थापित किया गया था ?
(A) 1952
(B) 1972
(C) 1962
(D) 1942

12. यदि एक निश्चित भाषा में ‘TRACE’ को ‘GIZXV’ लिखा जाता है, तो ‘ROAST’ को ______ लिखा जाएगा।
(A) ILZHG
(B) IZLMG
(C) ILZGH
(D) IMZHG

13. यदि ⅓ + ½ + 1/x= 4, तो x = ?
(A) 5/18
(B) 24/11
(C) 18/5
(D) 6/19

Read Also ...  Haryana SSC Clerk Question Paper 22 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. विश्वशांति अहिंसा सम्मेलन – 2018 निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित किया गया था ?
(A) गुजरात
(B) गोवा
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र

15. फ्रान्स में चर्च द्वारा किसानों से कौन-सा कर वसूल किया जाता था ?
(A) दशमांश कर (तिथे)
(B) जंगल कर
(C) भू-कर
(D) तैल्ले


16. गुजरी महल ____ में स्थित है।
(A) पानीपत
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) सोनीपत

17. जावा में इनपुटस्ट्रीमरीडर बाइट्स को में अनूदित करता है।
(A) बिट्स्
(B) स्टिंग
(C) कैरेक्टर्स
(D) बाइट्स

18. किस संविधान से भारत ने राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों के विचार को अपनाया ?
(A) आयरलैंड का संविधान
(B) ब्रिटेन का संविधान
(C) अमेरिका का संविधान
(D) फ्रांस का संविधान

19.
(A) 19
(B) 0
(C) -2
(D) 2

20. समतल 2x – 3y + 4z = 6 की मूल से दूरी है
(A) 1/√29
(B) 4/√29
(C) 3/√29
(D) 6/√29

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!