HSSC Group D Exam Paper 2018 (Answer Key)

HSSC Group D Exam Paper 10 Nov 2018 Second Shift (Answer Key)

May 13, 2021

41. PREW का अर्थ है
(A) Population Regulations Engineering Wing
(B) Panchayath Raj Economic Wing
(C) Panchayath Raj Engineering Wing
(D) Power Rules Effective Wing

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. निम्नलिखित में से किस शहर में ब्रिटिश कंपनी के एजेंट पहली बार अवस्थापित हुए ?
(A) कोलकाता
(B) बॉम्बे
(C) मद्रास
(D) कोच्ची

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी नहीं है?
(A) कामेग
(B) सुबनसिरी
(C) दिहाँग
(D) सुवर्णरेखा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. हरियाणा में 2017 – 18 को _____ जिले है।
(A) 22
(B) 25
(C) 24
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. निम्नलिखित तरिका का एक भाग नहीं है।
(A) संग्रहण वाहिका
(B) हेंड्राइट
(C) कोशिका निकाय
(D) केन्द्रक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और उपयुक्त चुनिए
(A) भारत में विश्व के सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज हैं।
(B) भारत विश्व में दवाओं का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक और एक बड़ा निर्यातक है।
(C) (A) और (B) दोनों गलत है
(D) (A) और (B) दोनों सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. कपिध्वज _____ का दूसरा नाम है।
(A) कृष्ण
(B) बलराम
(C) अर्जुन
(D) कर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. एक छोटा हथेलियों में थामा जाने वाला ड्रम ________ कहलाता है।
(A) ढोलक
(B) मृदंगम
(C) तबला
(D) डमरू

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. वह शब्द ज्ञात करें जो दिए गए अन्य तीनों से भिन्न है।
(A) नेपाल
(B) भूटान
(D) मणिपुर
(C) पाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. अल्ताफ हुसैन हाली ______ के लिए प्रसिद्ध है।
(A) दोहे
(B) सॉनेट
(C) कविता
(D) मुशायरा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. दो सिक्के एक साथ उछाले जा रहे हैं। दो पश्च भाग प्राप्त करने की प्रायिकता है।
(A) 1
(B) 1/2
(C) 1/3
(D) 1/4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. टाँगरी _____ की एक सहायक नदी है।
(A) साहिबी
(B) इंदौरी
(C) मार्कंड
(D) घग्गर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. 1 मी. लंबाई के एक धातु के तार का प्रतिरोध 20°C पर 26Ω है। यदि तार का व्यास 0.3 मि.मी. है तो इस तापमान पर धातु की प्रतिरोधकता क्या होगी ?
(A) 4.84 x 10-6 Ωm
(B) 3.84 x 10-6 Ωm
(C) 2.84 x 10-6 Ωm
(D) 1.84 x 10-6 Ωm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. निम्नलिखित में से किस प्राकृतिक स्रोत को ‘दबी हुई रोशनी’ कहते हैं ?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) कोयला
(D) शेल गैस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. यदि 5 tanɑ =4 तो (5 sinα – 3 cosα)/(5 sinα + 2 cosα)बराबर है
(A) 1/6
(B) 5/3
(C) 2
(D) 0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. वैदिक सभ्यता _______ नदी के किनारे फली-फूली है।
(A) सरस्वती
(B) गंगा
(C) यमुना
(D) कावेरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. _______एक अधातु होते हुए भी चमकदार होता है।
(A) फ्लोरीन
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) आयोडीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. निम्नलिखित में से कौन-से सामान या मद GST के अंतर्गत छूट प्राप्त है या शून्य कर दर या 0% प्रभारित है ?
1. समाचार पत्र
2. कुंकुम और बिंदी
3. प्रसंस्कृत फल और सब्जी
4. रेशम कीट और खादी धागा
5. अंतरिक्षयान्
(A) 1, 3 और 4
(B) 1, 2, 3 और 4
(C) 1, 2, 4 और 5
(D) उक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत का मुक्त व्यापार करार नहीं है ?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) जपान
(C) ब्राजील
(D) थाइलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. जागीरदारों का अर्थ है
(A) बैंकर
(B) ज़मींदार
(C) कृषक
(D) कारोबार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop