HSSC Group D Exam Paper 10 Nov 2018 Second Shift (Answer Key) | TheExamPillar
HSSC Group D Exam Paper 2018 (Answer Key)

HSSC Group D Exam Paper 10 Nov 2018 Second Shift (Answer Key)

21. यदि ‘+’ का अर्थ है ‘-‘, ‘-‘ का अर्थ ‘×’, ‘×’ को अर्थ ‘÷’ और ‘÷’ का अर्थ ‘+’ है, तो 12 × 4 ÷ 12 + 5 – 3 =
(A) 4
(B) 15
(C) 30
(D) 0

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. इंदौरी नदी का उद्भव ______ के निकट है।
(A) इंदौर
(B) कैथल
(C) भिवानी
(D) करनाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. दक्षिण एशिया की प्राचीनतम सड़कों में से एक हरियाणा में ______ है।
(A) सौ फुट रोड
(B) एम.जी. रोड
(C) मेन टैंक बंद रोड
(D) ग्रांड़ ट्रंक रोड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. यदि एक अर्धवृत्ताकार खेत का क्षेत्रफल 30800 वर्ग.मी. है तो खेत की परिमाप है। (π = 22 प्रयोग करें)
(A) 240 m
(B) 720 m
(C) 460 m
(D) 840 m

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. 2017-18 के लिए वित्तीय बजट हरियाणा के वित्त मंत्री________ द्वारा पटल पर रखा गया।
(A) महाबल खट्टर
(B) कैप्टन अभिमन्यु
(C) वेंकैया नायडू
(D) चिदंबरम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. कार्यपालक विभाग का नेतृत्व ______ द्वारा किया जाता है।
(A) मुख्य मंत्री
(B) राज्यपाल
(C) गृहमंत्री
(D) वित्त मंत्रालय

Show Answer/Hide

Answer – (*)

27. विरामावस्था में एक औसत वयस्क व्यक्ति में श्वसन की प्रति मिनट सामान्य गति है
(A) 9 – 12
(B) 15 – 18
(C) 21 – 24
(D) 30 – 33

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. निम्नलिखित रंध्रों के कार्य है
(A) परिवहन
(B) गैसों का विनिमय
(C) प्रोटीन संश्लेषण
(D) पुनरुत्पत्ति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. भारत में मध्याह्न भोजन विद्यालयों में शुरू करने वाला पहला राज्य हैं
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) तमिलनाडू
(D) पंजाब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. समीकरण x2 + √2x – 4 = 0 के हल है
(A) √2, √2
(B) √2, -2√2
(C) 0, 4
(D) 0, 0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. मौलिक अधिकारों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(A) नई तकनीक इन अधिकारों के लिए खतरा बन सकती है।
(B) भारत में समानता एक नैतिक और राजनैतिक आदर्श है जो सामान्य कानूनों से उच्च है।
(C) भारत में ये आर्थिक और राजनैतिक अधिकार है जो संविधान का अविभाज्य भाग है।
(D) भारत में इन्हें भारत के मैग्नाकार्टा के रूप में सही वर्णित किया गया है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. एलईडी के संबध में निम्नलिखित कथन पहिए और सही विकल्प चुनिए।
(A) उनमें पारा होता है
(B) वे कम विद्युत की खपत करती है क्योंकि वे अत्यत कम ऊष्मा उत्पन्न करती है
(C) (A) और (B) दोनों सही है
(D) (A) और (B) दोनों गलत है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. महिला पुलिस स्वयं सेवक प्रणाली दो जिलों में शुरू की गई है। एक है
(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) कुरुक्षेत्र
(D) अंबाला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. यदि ‘SUN’ का कूट ’54’ है तो ‘MOON’ का कूट होगा
(A) 58
(B) 51
(C) 57
(D) 47

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. 1857 के सिपाही विद्रोह के दौरान मुगल शासक बहादुरशाह जफर को _______ द्वारा गिरफ्तार किया गया।
(A) कैप्टन हडसन
(B) जॉन निकॉल्सन
(C) सर ह्युग रोज
(D) कॉलिन कैंपबेल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. श्रृंखला 1, 8, ?, 64, 125, 216 में लुप्त संख्या ज्ञात करे।
(A) 9
(B) 27
(C) 25
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. दूल्हे के घर में औरतों द्वारा किया जानेवाला नृत्य है।
(A) रासलीला
(B) फाग नृत्य
(C) लूर नृत्य
(D) खोरिया नृत्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. कॉलम-A में दिए गए पौधे की संरचना से कॉलम-B में दिए गए कार्य से मिलाइए।

कॉलम – A  कॉलम – B
I. रंध्र  1. जलावशोषण
II. जाइलम  2. वाष्पोत्सर्जन
III. जडों के रोम  3. भोजन का परिवहन
V. फ्लोएम  4. जल का परिवहन
5. कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण

उत्तर कूट चुनिए
(A) I-2,II-4, III-1, IV-3
(B) I-1,II-4, III -3, IV-2
(C) I-1, II-4, III-2, IV-3
(D) I-5, II- 3, III-1, IV-2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. हर्षवर्धन ने थानेश्वर पर ________ के दौरान शासन किया।
(A) 606-647 AD
(B) 400-350 BC
(C) 200-250 AD
(D) 250-150 BC

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. हरियाणा का राज्य पुष्प है
(A) चमेली
(B) कमल
(C) गुलाब
(D) गुड़हर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!