HSSC Group D Exam Paper 2018 (Answer Key)

HSSC Group D Exam Paper 10 Nov 2018 First Shift (Answer Key)

41. सरकार के संघीय स्वरूप की सर्वाधिक भिन्न और महत्त्वपूर्ण विशेषता है
(A) प्रत्येक राज्य में सर्वोच्च न्यायालय
(B) दो नागरिकताएँ होना, एक केंद्र सरकार और दूसरी राज्य सरकार की
(C) केंद्र और राज्यों के बीच कार्यपालक शक्तियों का समान बंटवारा
(D) राज्य सरकारों में संघ या एकात्मक संरचना से पृथक होने की शक्ति हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. यदि ‘a’ का अर्थ ‘+’, ;b’हो’ को अर्थ ‘-‘, ‘c’ का अर्थ ‘÷’ और ‘d’ का अर्थ ‘x’ तो
25 c 5 d 8 b10 a 15 =

(A) 55
(B) 40
(C) 44
(D) 45

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. 5 वर्ष पूर्व पिता की आयु पुत्र की आयु का 5 गुणा थी, 3 वर्ष पश्चात पिता की आयु पुत्र की आयु को 3 गुणा होगी। पुत्र की वर्तमान आयु क्या है ?
(A) 10 वर्ष
(B) 13 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. यदि 2 बहुपदीय p(8) = 4×2 + 2x-5a का एक शून्य है, तो a का मान हैं।
(A) 5
(B) 4
(C) 5/4
(D) -4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. हरियाणा नगरनिगम (संशोधन) विधेयक _______ वर्ष के दौरान पारित किया गया।
(A) 2014
(B) 2015
(C) 2016
(D) 2017

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :
1. उसे 50 वर्षों की कैद की सजा दी गई और अंडमान में बहुत वर्ष रहे।
2. उन्होंने इंग्लैंड में पढ़ाई की और लाला हरदयाल, मदनलाल धींगरा, मैडम कामा आदि के साथ क्रांतिकारी गति विधियाँ की।
3. उन्होंने एक संगठन बनाया जिसे अभिनव भारत समाज कहा।
यहाँ संदर्भित व्यक्तित्व हैं

(A) राश बिहारी बोस
(B) वी. डी. सावरकर
(C) लाला लजपत राय
(D) राम प्रसाद बिस्मिल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. नीचे दिए गए चार विकल्पों में कौन-सा पद अन्य तीनों से भिन्न हैं?
(A) स्याहीं
(B) कागज
(C) पेंसिल
(D) रसोइया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. भूतेश्वर मंदिर _______ जिले में स्थित है।
(A) भिवानी
(B) जींद
(C) झज्जर
(D) पानीपत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. बुग्याल, हिमालय में पायी जाने वाली एक अद्भुत प्रकार की वनस्पति हैं
(A) हिमालय क्षेत्र में ग्रीष्म घास के मैदान
(B) सिक्किम हिमालय में ग्रीष्म घास के मैदान
(C) अरुणाचल हिमालय में ग्रीष्म घास के मैदान
(D) पूर्वी पहाड़ियों में ग्रीष्म घास के मैदान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. समीकरणों ax + by – a + b = 0 और bx – ay – a – b = 0 की प्रणाली के हल
(A) x = a + b, y = a – b
(B) x = -1 + b, y = – a – b
(C) x = 1, y = – 1
(D) x = 0, y = 0

Show Answer/Hide

Answer – (*)

51. निम्नलिबित में सरी कथन चुनिए।
(A) परपोषी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से स्वपोषियों पर जीवन यापन के लिए निर्भर रहते हैं।
(B) कार्बोहाइड्रेट पौधों में ग्लाइकोजेन के रूप में भंडारित होते हैं।
(C) बाहर से आक्सीजन लेने और कोशिकीय आवश्यकताओं के लिए भोजन स्त्रोतों को अपघटित का प्रयोग करने की प्रक्रिया प्रकाश संश्लेषण है।
(D) जटिल पदार्थ शरीर की वृद्धि के लिए सरल पदार्थों में लिपिड़ नामक जैवउत्प्रेरक की सहायता से तोड़े जाते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य है ?
(A) 1935 का भाग्न सरकार अधिनियम प्रांतीय लोक सेवा आयोग की स्थापना से संबंधित हैं।
(B) 1999 को भारत सरकार अधिनियम मुस्लिमों के लिए पृथक चुनाव का प्रावधान करना है।
(C) 1818 का भारत सरकार अधिनियम ने देश में प्रथम बार द्विसदनीय और प्रत्यक्ष चुनाव की शुरुआत की
(D) 1947 भारत की स्वतंत्रता अधिनियम में कॉमनवेत्त्य देशों के समूह में भारत को शामिल किया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. हरियाणा में यह जिला जिसे सबसे कम वर्षा प्राप्त होती है।
(A) फरीदाबाद
(B) रोहतक
(C) सिरसा
(D) हिसार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. MQ, ?, AE, HL, OS, VZ के लुप्त पद (?) ज्ञात करें।
(A) TX
(B) SX
(C) TZ
(D) TY

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. हरियाणा का प्राचीन महाकाव्य है
(A) ऋग्वेद
(B) भगवत गीता
(C) यजुर्वेद
(D) ओशो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. निम्नलिखित में से किसने 1924 में विश्व को सिंधु घाटी में नई सभ्यता की खोज की घोषणा की ?
(A) दया राम साहनी
(B) सर जॉन मार्शल
(C) एलेक्झांडर कनिंगहॅम
(D) आर. इ. एम. व्हीलर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समानांतर श्रेणी बनाता है ?
(A) 1, 1, 2, 2, 3, 3,…
(B) 0.3, 0.33, 0.333, …
(C) 1/2., 1,4, ⅛, ….
(D) √3, √12, √27, √48,…

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. 2017-18 के लिए हरियाणा का बजट ______ द्वारा पट्ट पर रखा गया।
(A) वित्तमंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) गृहमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. निम्नलिखित को उनके युग्मों से मिलाइए।
i. जैवमंडल           1. पृथ्वी को आवरत करनेवाली वायु का आवरण
ii. वायुमंडल         2. जल का डोमेन
iii. जलमंडल        3. पृथ्वी का गुरुत्वीय बल
iv. पर्यावरण          4. हमारे चारों ओर
.                            5. संकरा क्षेत्र, जहाँ भूमि, जल और वायु अन्योन्यक्रिया करते हैं।
.                            6. जीवों और उनकी चारों और के बीच संबंध
उत्तर कूट चुनिए :
(A) i-2 ii-5 iii-3 iv-6
(B) i-5 ii-6 iii-1 iv-4
(C) i-1 ii-4 iii-2 iv-3
(D) i-5 ii-1 iii-2 iv-4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. घ्राण ग्राहियों का कार्य _______ है।
(A) महक का पता लगाना
(B) ध्वनि का पता लगाना
(C) स्वाद को पता लगाना
(D) रोग का पता लगाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!