हिंदी भाषा
79. ‘मेरी बहन स्कूल से आया है’ इस वाक्य में ‘बहन’ को पद परिचय दीजिए।
(A) सर्वनाम, कर्मकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन
(B) जातिवाचक संज्ञा, कर्ताकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा, कर्मकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन
(D) भाववाचक संज्ञा, कर्मकारक, स्त्रीलिंग, एकवचन
Show Answer/Hide
80. वीर रस का स्थायी भाव है
(A) भय
(B) उत्साह
(C) जुगुप्सा
(D) शोक
Show Answer/Hide
81. निम्नलिखित में से ‘अश्व’ का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं।
(A) करी
(B) तुरंग
(C) वाजि
(D) हय
Show Answer/Hide
82. कूल शब्द के साथ कौनसा उपसर्ग जोड़ा जाता है ?
(A) प्रति
(B) वे
(C) ना
(D) प्र
Show Answer/Hide
83. ‘दाँतों तले उंगली दबाना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) भयभीत हो जाना
(B) दर्द होना
(C) अत्यंत लज्जित होना
(D) आश्चर्य प्रकट करना
Show Answer/Hide
84. ‘घोडा नहीं चलता’ इस वाक्य को भाववाच्य में लिखिए।
(A) घोड़ा चला नहीं।
(B) घोड़े से चला नहीं जाता।
(C) घोड़े से नहीं चली गयी।
(D) घोड़ा नहीं चलेगा।
Show Answer/Hide
85. सु + आगत = स्वागत कौनसी संधि हैं ?
(A) गुण संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) वृद्धि संधि
(D) यण संधि
Show Answer/Hide
86. जहाँ एक शब्द के एक से अधिक अर्थ होते हैं, वहाँ कौनसा अलंकार होता हैं ?
(A) वक्रोक्ति
(B) रूपक
(C) उत्प्रेक्षा
(D) श्लेष
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में से सही वर्तनी का चयन कीजिए :
(A) अभिव्यक्ति
(B) अभीव्यक्ती
(C) अभिव्यक्ती
(D) अभीवक्ति
Show Answer/Hide
88. सुमेलित कीजिए :
. अ आ
1. छियासी अ) 58
2. अट्ठावन आ) 86
3. बत्तीस इ) 39
4. उनतालीस ई) 32
(A) 1-आ 2-अ 3-ई 4-इ
(B) 1-इ 2-ई 3-आ 4-अ
(C) 1-ई 2-आ 3-अ 4-इ
(D) 1-अ 2-आ 3-ई 4-इ
Show Answer/Hide
89. ‘हाथी’ शब्द का बहुवचन रूप है।
(A) हाथी
(B) हाथिएँ
(C) हाथिया
(D) हाथीयाँ
Show Answer/Hide
90. रसोई का घर = ‘रसोईघर’ यह कौनसा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) द्विगु
(D) अव्ययी भाव
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|