HSSC CET Group C (57) Exam Paper 06 August 2023 (Answer Key)

HSSC CET Group C (57) Exam Paper 06 August 2023 (Answer Key)

August 6, 2023

41. एक साइकिल सवार 2 मिनट 30 सेकंड में 750 मीटर की दूरी तय करता है, तो साइकिल सवार की गति किमी / घंटा में क्या है ?
(A) 18 किमी /घंटा
(B) 12 किमी /घंटा
(C) 13 किमी /घंटा
(D) 17 किमी /घंटा
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. यदि D = 4 और COVER = 63, तो BASIS = ?
(A) 55
(B) 50
(C) 49
(D) 54
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. आईएमआरबी का पूर्ण रूप है
(A) इंडियन मार्केट रिसर्च ब्यूरो
(B) इंटरनेशनल मार्केट रिसर्च ब्यूरो
(C) इंडियन मार्केट रूरल बिज़नेस
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. हरियाणा के हिसार हवाई अड्डे को औपचारिक रूप से ________ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में जाना जाता है ।
(A) दया राम
(B) महाराजा अग्रसेन
(C) भगत सिंह
(D) पंडित नेकीराम
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा ________ है ।
(A) मिसिसिप्पी
(B) गंगा
(C) सुंदरबन
(D) नील
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. X ने Y का परिचय देते हुए कहा, “वह मेरे पिता के पिता की पोती का पति है” । Y का X से क्या संबंध है ?
(A) दामाद
(B) बेटा
(C) भाई
(D) बहनोई
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. 30 और 50 के बीच सभी अभाज्य संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए ।
(A) 38.8
(B) 49.8
(C) 59.8
(D) 39.8
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. हरियाणा का एकमात्र कार्यक्रम निर्माण केन्द्र, दूरदर्शन केन्द्र किस स्थान पर स्थित है ?
(A) हिसार
(B) गुरूग्राम
(C) अंबाला
(D) यमुनानगर
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. ________ भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने कुश्ती में ओलंपिक पदक जीता है ।
(A) संगीता फोगाट
(B) साक्षी मलिक
(C) बबीता फोगाट
(D) गीता फोगाट
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. क्रम में आगे आने वाली संख्या कौन-सी है ?
0, 6, 24, 60, 120, 210, ?
(A) 504
(B) 290
(C) 240
(D) 336
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. बालू का जमाव जिसके परिणामस्वरूप तट के पास समुद्र में एक लंबा, संकरा तटबंध बन जाता है, ________ कहलाता है ।
(A) बीच
(C) सैंड बार
(B) लॅगून
(D) लैटिट्यूड
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. प्रसिद्ध हस्तियों में से किसे अकसर “हरियाणा के गांधी” के रूप में जाना जाता है ?
(A) बाबू मूलचंद जैन
(B) धरम सिंह हयातपुर
(C) सर छोटू राम
(D) राव तुला राम
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. कंप्यूटर आर्किटेक्चर में इंस्ट्रक्शन कोड क्या है ?
(A) कंप्यूटर प्रोग्राम करने के लिए उपयोग किए जाने वाले इंस्ट्रक्शन का एक सेट
(B) कप्यूटर द्वारा उपयोग की जाने वाली एक प्रकार की मशीनी भाषा
(C) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) द्वारा किए गए अॅपरेशन को दर्शाने के लिए प्रयोग किया जानेवाला कोड
(D) उक्त सभी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. 108, 288 और 360 का महत्तम समापवर्तक (एचसीएफ) ज्ञात कीजिए ।
(A) 36
(B) 28
(C) 30
(D) 26
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. पृथ्वी के सबसे बाहरी ठोस आवरण या ढांचे को ________ कहा जाता है ।
(A) आग्नेय
(B) सिमा
(C) अर्थ क्रस्ट
(E) अप्रयासित
(D) सियाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. फसल बीमा की दो सामान्य श्रेणियों को ________ कहा जाता है ।
(A) फसल उपज बीमा और फसल – राजस्व बीमा
(B) फसल-मूल्य बीमा और फसल राजस्व बीमा
(C) फसल-मूल्य बीमा और फसल बीमा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. C में एक फंक्शन के लिए एक एर्रे पारित करने के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?
(A) एर्रे का केवल अंतिम तत्व फंक्शन के लिए पास किया जाता है
(B) संपूर्ण एर्रे को फंक्शन के लिए वैल्यू द्वारा पास किया जाता है
(C) संपूर्ण एर्रे को फंक्शन के लिए संदर्भ द्वारा पास किया जाता है
(D) एर्रे का केवल पहला तत्व फंक्शन के लिए पास किया जाता है
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. ________ सबसे महत्वपूर्ण और व्यापक श्रेणी है। इसमें 40% भूमि क्षेत्र शामिल है । वास्तव में पूरा उत्तरी मैदान इन्हीं मिट्टी से बना है । 
(A) जलोढ़ मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(D) लेटराइट मिट्टी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. निम्नलिखित में से कौन-सा आरेख हाथियों, भेड़ियों, जानवरों का सही प्रतिनिधित्व करते हैं ?
HSSC CET Group C (57) Exam Paper 06 August 2023 (Answer Key)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए, एक आदमी अपने दोस्त से कहता है कि “वह मेरे पिता की पत्नी के इकलौते बेटे की बेटी है” । तस्वीर में उस लड़की को उस आदमी से क्या संबंध है ?
(A) बहन
(B) चचेरी बहन
(C) बेटी
(D) माँ
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop