HPTET Non Medical Exam 2019 (Answer Key)

HPTET Non Medical Question Paper 2019 – Mathematics (Answer Key)

136. 840 रू. अंकित मूल्य वाली एक वस्तु 714 रु में बेची जाती है तो बट्टा प्रतिशत कितना होगा?
(A) 20%
(B) 18%
(C) 15%
(D) 25%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. किसी संख्या का 70% और 55 % का अंतर 72, तो संख्या क्या होगी?
(A) 370
(B) 460
(C) 480
(D) 520

Show Answer/Hide

Answer – (C)

138. 200 और 400 के बीच जो संख्याएं 7 से विभाजित होगी उनका जोड़ निम्न में से क्या होगा?
(A) 8729
(B) 6730
(C) 7000
(D) 7777

Show Answer/Hide

Answer – (B)

139. दो संख्याओं का ल.स.व. 1200 है । निम्नलिखित में से कौन इनका म.स.व. नहीं।
(A) 600
(B) 500
(C) 400
(D) 200

Show Answer/Hide

Answer – (B)

140. निम्नलिखित में से किसके सभी गुण एक समान्तर चतुर्भुज के समान होते है?
(A) त्रिकोण
(B) वृत
(C) विषमकोण
(D) आयत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

141. लंब वृत्तीय वेलन का आयतन होता है
(A) 𝜋r2h
(B) ⅓ 𝜋r2h
(C) 4/3 𝜋r3
(D) ⅔ 𝜋r3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

142. a2 – b2 = (a+b)(a-b) होते तो 512 – 492 का मान होगा
(A) 400
(B) 200
(C) 300
(D) कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

143. AP: 10, 7, 4, ………… का 30वाँ पद है
(A) 97
(B) -77
(C) 77
(D) -87

Show Answer/Hide

Answer – (B)

144. sin 30° का मान क्या होगा?
(A) ½
(B) √3/2
(C) √3
(D) 2/√3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. समीकरण x2 – 2 = 0 के ‘x’ का हल
(A) -2
(B) 2
(C) ±√2
(D) √2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

146. यदि (5/3)-5 x (5/3)-11 = (5/3)8x हो तो ‘x’ का मान
(A) 2
(B) -1
(C) 1
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (D)

147. किसी संख्या के दुगने में 7 जोड़ने पर 49 प्राप्त होता है! संख्या ज्ञात कीजिये :
(A) 7
(B) 14
(C) 21
(D) 56

Show Answer/Hide

Answer – (C)

148. एक परीक्षा में राम ने 504 अंक प्राप्त किये ! यदि उसे कुल अंको के 63% अंक प्राप्त हुए ! तो कुल अंक ज्ञात कीजिये!
(A) 700
(B) 500
(C) 800
(D) 600

Show Answer/Hide

Answer – (C)

149. समीकरण x – 2y=4 का हल है
(A) (0, -2)
(B) (2, 0)
(C) (1, 1)
(D) (4, 0)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

150. 43° कोण का पूरक कोण क्या होगा?
(A) 47°
(B) 137°
(C) 57°
(D) 77

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!