106. बाल केन्द्रित शिक्षाशास्त्र का अर्थ है।
(A) बच्चों के अनुभवों और उनकी आवाज को प्रमुखता देना !
(B) शिक्षक द्वारा बच्चों को आदेश देना कि क्या किया जाना चाहिए !
(C) निर्धारित सूचना का अनुसरण करने में बच्चों को सक्षम बनाना
(D) कक्षा में सारी बातें सीखने के लिए शिक्षक का आगे आगे होना !
Show Answer/Hide
107. निम्नलिखित में से कौन से तत्व अधिगम को प्रभावित करते है?
(A) शिक्षार्थी का उत्प्रेरण
(B) शिक्षार्थी की परिपक्वता
(C) शिक्षण की युक्तियाँ
(D) शिक्षार्थी का शारीरिक और संवेगात्मक स्वास्थ्य
(A) (A) और (B)
(B) (A) और (C)
(C) (A), (B) और (C)
(D) (A), (B), (C) और (D)
Show Answer/Hide
108. निम्नलिखित में से कौन सा आयु वर्ग उत्तर बाल्यावस्था वर्ग में आएगा
(A) 11-18 वर्ष
(B) 18-24 वर्ष
(C) 0-6 वर्ष
(D) 6-11 वर्ष
Show Answer/Hide
109. बाल मनोविज्ञान की दृष्टि से शिक्षा का केन्द्र किसे माना गया है?
(A) बालक को
(B) शिक्षक को
(C) संरक्षक को
(D) प्रशासक को
Show Answer/Hide
110. मानव व्यक्तित्व परिणाम है ।
(A) केवल अनुवांशिकता का
(B) पालन-पोषण और शिक्षा का
(C) अनुवांशिकता और वातावरण की अंतः क्रिया का
(D) केवल वातावरण का
Show Answer/Hide
111. बाल केन्द्रित शिक्षा का समर्थन निम्नलिखित में से किस विचारक द्वारा किया गया ?
(A) एरिक एरिक्सन
(B) चार्ल्स डर्बिन
(C) वी. एफ. स्किनर
(D) जॉन ड्यूवी
Show Answer/Hide
112. ______ क्रिया को आरम्भ करने, जारी रखने, एवं नियंत्रित रखने की प्रक्रिया है !
(A) अभिप्रेरणा
(B) अभिक्षमता
(C) संवेग
(D) प्रतिबद्धता
Show Answer/Hide
113. बालक जिनकी बुद्धिलाब्धि 140 से अधिक होती है उन्हें इस वर्ग में वर्गीकृत किया जाएगा
(A) मानसिक रूप से मंद
(B) प्रतिभाशाली
(C) सामान्य
(D) जड़ बुद्धि
Show Answer/Hide
114. बुद्धि के बहुबुद्धि सिद्धांत के प्रतिपादक
(A) स्पीयर मैन
(B) अल्फ्रेड बिने
(C) थार्नडाइक
(D) हॉवर्ड गार्डनर
Show Answer/Hide
115. प्रयन्त एवं भूल का सिद्धांत किसके द्धारा प्रतिपदित किया गया
(A) थार्नडाइक
(B) बिने
(C) कोहलर
(D) पॉवलाव
Show Answer/Hide
116. व्यक्तित्व के विकास में ______ का महत्वपूर्ण योगदान है
(A) परीक्षाएँ
(B) वंशानुक्रम और वातावरण की अंतःक्रिया
(C) वंशानुक्रम
(D) वातावरण
Show Answer/Hide
117. विकास का शिरःपदाभिमुख दिशा सिद्धांत व्याख्या करता है कि विकास इस प्रकार आगे बढ़ता है।
(A) भिन्नो से एकीकृत कार्यों की ओर
(B) सिर से पैर की ओर
(C) ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों की ओर
(D) सामान्य से विशिष्ट की ओर
Show Answer/Hide
118. डिस्लैक्सिया किससे सम्बंधित है?
(A) मानसिक विकार
(B) गणितीय विकार
(C) पठन विकार
(D) व्यवहारात्मक विकार
Show Answer/Hide
119. शारीरिक रूप से अक्षम बच्चो को सामन्यतः होता है
(A) डिसकैल्कुलिया
(B) डिस्लैक्सिया
(C) डिसग्राफिया
(D) डिस्थीमिया
Show Answer/Hide
120. जीवों में गुणों के विकास के लिए कौन जिम्मेदार
(A) वातावरण
(B) कोशिकाएँ
(C) जीव
(D) उत्तक
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|