HPTET (Non Medical) Exam 2020 – Mathematics (Answer Key)

HPTET (Non Medical) Exam 2020 – Mathematics (Answer Key)

105. 10.5 से.मी. व्यास वाले अर्धगोलाकर कटोरे में कितना लीटर दूध आ सकता है ?
(A) 0.303 लीटर
(B) 3.03 लीटर
(C) 3.30 लीटर
(D) 3 लीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. यदि एक त्रिभुज और समान्तर चतुर्भुज एक ही आधार और एक ही समान्तर रेखाओं के बीच हो, तो त्रिभुज का क्षेत्रफल समान्तर चतुर्भुज के क्षेत्रफल का :
(A) आधा होता है
(B) बराबर होता है
(C) दो गुणा होता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. 5 से.मी. तथा 3 से.मी. त्रिज्या वाले दो वृत्त दो बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करते हैं तथा उनके केन्द्रों के बीच की दूरी 4 से.मी. है, तब उभयनिष्ठ जीवा की लम्बाई होगी :
(A) 6 से.मी.
(B) 9 से.मी.
(C) 12 से.मी.
(D) 3 से.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

108. 2.56 का वर्गमूल होगा :
(A) 1.6
(B) 16
(C) 0.16
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. एक फुटबाल टीम ने कुल खेले गए मैचों से 10 मैच जीते । यदि उनके जीतने की प्रतिशयता 40 है, तो उन्होंने कुल कितने मैच खेले ?
(A) 25
(B) 28
(C) 30
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. एक आदमी के वेतन में 10% की वृद्धि होती है । यदि उसका नया वेतन 1,54,000 रु. है, तो वृद्धि से पहले उसका वेतन था :
(A) 1,40,000 रु.
(B) 1,68,000 रु.
(C) 1,50,000 रु.
(D) 1,52,000 रु.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

111. अवकल समीकरण dy/dx = ex+y का व्यापक हल है :
(A) ex + e-y = c
(B) ex + ey = c
(C) e-x + ey = c
(D) e-x+ e-y =c

Show Answer/Hide

Answer – (A)

112. अवकल समीकरण का समाकलन गुणक है।
(A) e-x
(B) e-y
(C) 1/x
(D) x

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. एक पासे को तीन बार उछाला जाता है, तो कम से कम एक बार विषम संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता होगी :
(A) ⅛
(B) ⅜
(C) ⅞
(D) ½

Show Answer/Hide

Answer – (C)

114. शीर्षों (± 5, 0) और नाभियों (±4, 0) के दीर्घवृत्त का समीकरण है :
(A) x2/25 + y2/9 = 1
(B) x2/9 + y2/25 = 1
(C) y2/16 + x2/9 = 1
(D) इनमें से काई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

115. शब्द “ASSASSINATION” से एक अक्षर यादृच्छया चुना जाता है, तो एक स्वर (Vowel) चुनने की प्रायिकता होगी
(A) 6/13
(B) 7/13
(C) 1
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. 13 +23 + 33 + 42+ ………..+ n3 बराबर है :
(A) n(n+ 1)/2
(B) [n(n+ 1)/2]3
(C) [n(n+ 1)/2]2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. एक पहिया एक मिनट में 360 परिक्रमण करता है, तो एक सेकेण्ड में कितने रेडियन माप का कोण बनाएगा?
(A) 2π
(B) 4π
(C) 12π
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

118.
(A) 3/526
(B) 8/225
(C) 7/225
(D) 6/225

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. ⅓ : ⅙ : ¼ का साधारण रूप है :
(A) 4 : 2 : 3
(B) 3 : 1 : 2
(C) 4 : 3 : 2
(D) 3 : 2 : 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. जब x + 1/x = 3 हो, तो x3 + 1/x3 का मान होगा :
(A) 9
(B) 27
(C) 18
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (C)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!