HPTET (Non Medical) Exam 2020 – Chemistry and Physics (Answer Key)

HPTET (Non Medical) Exam 2020 – Chemistry and Physics (Answer Key)

76. पानी के अन्दर हवा के बुलबुले के चमकने का कारण है:
(A) प्रकाश का विवर्तन
(B) प्रकाश का विक्षेपण
(C) प्रकाश का प्रकीर्णन
(D) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

77. वाट आवर मीटर मापता है:
(A) विद्युत उर्जा
(B) विद्युत प्रवाह
(C) विभव
(D) शक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

78. एक टेसला बराबर है
(A) 104 gauss
(B) 10-4 gauss
(C) 107 gauss
(D) 10-7 gauss

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. किसी पात्र के तल को तरल के साथ भरने पर किस कारण से हल्का उभरा दिखाई देता है ?
(A) अपवर्तन
(B) व्यतिकरण
(C) विवर्तन
(D) परावर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. लहर जो निति में नहीं चल सकती है:
(A) क्ष-किरण
(B) अपश्रव्य
(C) पराबैंगनी
(D) रेडियो तरंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

81. 1000 ओह्म अवरोधक और l लम्बाई की तार की लम्बाई को दोगुना किया जाए, तो उसका नया अवरोधक है :
(A) 4000 ओह्म
(B) 2000 ओह्म
(C) 1000 ओह्म
(D) 5000 ओह्म

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. किसी माध्यम में प्रकाश की चाल 1.5 x 108 मी./सेकण्ड है । इसका अपवर्तक सूचकांक होगा :
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. समतापीय प्रक्रिया एक निरंतर स्तर पर होती है:
(A) गर्मी
(B) दाब
(C) तापमान
(D) तापमान व दाब

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. द्रव्यमान 3 कि.ग्रा. और संवेग 2Ng वाली वस्तु की गतिज उर्जा होगी।
(A) 1J
(B) ⅔ J
(C) 3/2 J
(D) 4J

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. 100 ग्राम द्रव्यमान वाला पिंड 15 मी./से. के वेग से चल रहा है । पिंड के साथ जुड़ा संवेग होगा :
(A) 1.5 kg/s2
(B) 1.5 kg m/s
(C) 2.5 kg m/s
(D) 3.2 Ns

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. एक डायएटोमिक गैस के लिए दो विशिष्ट ताप का अनुपात (Cp/Cv) है :
(A) 1.66
(B) 1.40
(C) 1.33
(D) 1.00

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. S.H.M. में किसी कण का वेग औसत स्थिति से विस्थापन y पर है :
(A) ω√(a2 + y2)
(B) ω√(a2 – y2)
(C) ωy
(D) ω2√(a2 – y2)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. प्रकाश के अबरक्त स्पेक्ट्रम को देखने के लिए किस प्रिज्म का उपयोग होता है :
(A) सेंधा नमक
(B) निकोल
(C) चकमक पत्थर
(D) क्राउन 1793

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. एक शुद्ध अधिष्ठापन में औसत शक्ति खर्च होती है :
(A) ½ LI2
(B) 2 LI2
(C) ¼ LI2
(D) Zero

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. कौन सी सामग्री अधिक लोचदार है ?
(A) ग्लास
(B) रबर
(C) स्टील
(D) चमकीला पत्थर (क्वार्ट्ज)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!