61. हल्की वस्तु और भारी वस्तु का संवेग बराबर है । इनमें से किसकी गतिज उर्जा अधिक है ?
(A) हल्की वस्तु
(B) भारी वस्तु
(C) दोनों में समान उर्जा है
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
62. एक कण पर कार्य करने वाला बल हमेशा अपने वेग पर लम्बत है, तो कण का मार्ग होगा:
(A) वृत्ताकार
(B) पैराचोलीक
(C) अंडाकार
(D) सरल रेखा
Click To Show Answer/Hide
63. दो इलेक्ट्रान के बीच विद्युत बल और गुरुत्वाकर्षण बल का अनुपात लगभग है:
(A) 1 x 1036
(B) 2 x 1039
(C) 3 x 1040
(D) 4 x 1042
Click To Show Answer/Hide
64. एक संधारित्र किसके लिए अनन्त प्रतिरोध । का कार्य करता है?
(A) डीसी
(B) एसी
(C) डीसी के साथ एसी भी
(D) न डीसी और न एसी
Click To Show Answer/Hide
65. लोच के हुक्स नियम के अनुसार, यदि प्रतिबल को बढ़ाया जाए, तो प्रतिबल और विकृति में अनुपात :
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) शून्य होता है
(D) स्थिर रहता है
Click To Show Answer/Hide
66. साइकिल के पहिये में स्पोक्स का प्रयोग किया जाता है :
(A) पहिये की शक्ति को बढ़ाने के लिए
(B) जड़त्व घूर्णन को बढ़ाने के लिए
(C) पहिये को सही आकार देने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
67. यदि किसी पिण्ड का द्रव्यमान पृथ्वी की सतह पर M है, सतह पर तो उसी पिंड का द्रव्यमान चन्द्रमा पर होगा :
(A) M
(B) शून्य
(C) M/6
(D) M/12
68. सूची I के मदों को सूची II के मदों से मिलान कर नीचे दी गई संहिता से सही उत्तर चुनिये
. सूची I सूची II
(1) वर्षा की बूंदें गोलाकार हैं (a) पूर्णतः लोचदार है
(2) हार्ट अटैक (b) कैपिलारिटी
(3) क्वार्ट्ज (c) बर्नोली प्रमेय
(4) रेत चिकनी मिट्टी से सूखा है (d) सतह तनाव
(A) 1-d, 2-c, 3-a, 4-b
(B) 1-c,2-a, 3-b, 4-d
(C) 1-d, 2-b, 3-6, 4-a
(D) 1-b, 2-d, 3-a, 4-c
Click To Show Answer/Hide
69. दो ठोस A और B पानी में तैरते हैं । ठोस A अपनी मात्रा के आधे आयतन के साथ तैरता है और ठोस B अपनी मात्रा के 2/3 आयतन के साथ तैरता है । A और B का घनत्व अनुपात में है :
(A) 2 : 3
(B) 4 : 3
(C) 3 : 4
(D) 3 : 2
Click To Show Answer/Hide
70. बोहर्स मैग्नीटोन है।
(A) eh/2πm
(B) em/2πh
(C) e/2πmh
(D) h/2πme
Click To Show Answer/Hide
71. ऑप्टिकल फाईबर का सम्बन्ध किसके साथ है?
(A) संचार
(B) प्रकाश
(C) संगणक
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
72. एक व्यक्ति 10 मीटर उत्तर की ओर, फिर 20 मीटर पूर्व की ओर जाता है । व्यक्ति का विस्थापन होगा :
(A) 22.5 मीटर
(B) 25 मीटर
(C) 25.5 मीटर
(D) 30 मीटर
73. यदि तो सदिश
और
के बीच का कोण होगा ।
(A) 0°
(B) 45°
(C) 90°
(D) 60°
Click To Show Answer/Hide
74. निम्नलिखित में से कौन किसी कण के पथ को प्रकृति का निर्धारण करता है?
(A) गति
(B) चाल
(C) त्वरण
(D) (B) और (C) दोनों
Click To Show Answer/Hide
75. जब कोई कण पहली आधी दूरी V1 गति से और दूसरी आधी दूरी V2 गति से तय करे तो,
(A) Vav = 2V1V2/ (V1 + V2)
(B) Vav = V1V2/(V1 + V2)
(C) Vav = (V1 + V2)/2V1V2
(D) Vav = (V1 + V2)/V1V2
Click To Show Answer/Hide