HPTET (Non Medical) Exam 2020 – Chemistry and Physics (Answer Key)

HPTET (Non Medical) Exam 2020 – Chemistry and Physics (Answer Key)

46. फिनॉल्फथेलीन एक कृत्रिम सूचक है, यह अम्लीय और क्षारकीय विलयन में अपने रंग, क्रमशः
(A) लाल और नीला
(B) नीला और लाल
(C) गुलाबी और रंगहीन
(D) रंगहीन और गुलाबी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. दो आइसोटोनिक विलयन में समान होंगे :
(A) वाष्प दवाव
(B) क्वथनांक बिन्दु
(C) हिमांक बिन्दु
(D) ओस्मोटिक दबाव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. आधुनिक आवर्त नियम किस पर आधारित है ?
(A) परमाणु आकार
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) परमाणु संख्या
(D) परमाणु त्रिज्या

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. सागर के पानी को ताजे पानी में परिवर्तित किया जा सकता है :
(A) असमस से
(B) अवशोषण से
(C) डिफ्यूजन से
(D) रिवर्स असमस से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. क्षार धातुओं में से कौन सा निम्नलिखित प्रतिक्रियाशील है ?
(A) Na
(B) K
(C) Rb
(D) Cs

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. ऊष्मागतिकी का कौन सा नियम एन्ट्रॉपी की अवधारणा को प्रस्तुत करता है ?
(A) पहला नियम
(B) जीरोध नियम
(C) तीसरा नियम
(D) दूसरा नियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. क्लोरीन के 35 और 37 जन अंक वाले आइसोटोप किस अनुपात में मौजूद हैं ?
(A) 1 : 2
(B) 2 : 3
(C) 3 : 1
(D) 3 : 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. निम्नलिखित में से कौन सी धातु अन्य धातु के साथ एक मिश्रण (amalgam) बनाती है ?
(A) लेड
(B) टिन
(C) जिंक
(D) पारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है, जो चूने के पानी को दुधिया कर देती है । इस विलयन में क्या होगा ?
(A) Nacl
(B) HCI
(C) LiCl
(D) KCI

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. ब्यूटेनॉन एक चतु-कार्बन यौगिक है जिसका प्रकार्यात्मक समूह :
(A) कार्बोक्सलिक अम्ल
(B) ऐल्डिहाइड
(C) कीटोन
(D) ऐल्कोहॉल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. Rodenticide क्या है?
(A) कीड़े को मारने के लिए एक दवा
(B) जानवरों को मारने के लिए एक दवा
(C) एक स्नेहक
(D) कीटनाशक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. आणविक सिद्धान्त का आविष्कारक है :
(A) रदरफोर्ड
(B) मैडम क्यूरी
(C) जॉन डाल्टन
(D) अल्बर्ट आइंस्टीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. रेडियो काबर्न डेटिंग द्वारा निम्नलिखित में से किसे अनुमानित लगाया जाता है ?
(A) मानव की उम्र
(B) जीवाश्मों की आयु
(C) मानव शरीर की बीमारी
(D) धातुओं की शुद्धता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. किसी भी समाधान में हाइड्रोजन आयनों की एकाग्रता 10-4 M है, इसमें हाइड्रोक्साइल आयनों की एकाग्रता होगी।
(A) 10-4
(B) 10-14
(C) 10-10
(D) 104

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. रेडियोसक्रियता की घटना को खोजा था :
(A) हेनरी बेकुरल ने
(B) रदरफोर्ड ने
(C) पियरे क्यूरी ने
(D) मैडम क्यूरी ने

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!