HPTET (Non Medical) Exam 15 De 2020 – GA & EVS (Answer Key)

HPTET (Non Medical) Exam 15 De 2020 – GA & EVS (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 15 दिसंबर 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET (NM) – Himachal Pradesh Teachers Eligibility Test (Non Medical)) नॉन मेडिकल परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HP TET (Non Medical) Exam 2020 के प्रश्नपत्र में General Awareness & Environmental Studies विषय के उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (Non Medical) (HP TET NM) Exam 2020 on 15 December 2020. Here the HP TET Non Medical Exam 2020, Section – IV (General Awareness & Environmental Studies) Answer Key.

Exam :− HP TET (Non-Medical) (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test Non Medical)
Part :− General Awareness & Environmental Studies
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 15th December 2020

HP TET Non Medical Exam 2020 (Answer Key)

(General Awareness & Environmental Studies)

121. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होता है ?
(A) विटामिन – A
(B) विटामिन – C
(C) विटामिन – D
(D) विटामिन – B12

Show Answer/Hide

Answer – (A)

122. भोपाल गैस त्रासदी के समय किस गैस का रिसाव हुआ था ?
(A) पोटैशियम आइसोसायनेट
(B) सोडियम आइसोसायनेट
(C) मिथाइल आइसोसायनेट
(D) इथाइल आइसोसायनेट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

123. भारत में सबसे अधिक वन-आवरण वाला राज्य कौन सा है ?
(A) असम
(B) मध्य प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) सिक्किम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

124. यू०एस०ए० की सिलिकॉन घाटी किसके लिये प्रसिद्ध है?
(A) इलेक्ट्रोनिक्स के लिए
(B) पर्यटन के लिए
(C) सेब की खेती के लिए
(D) राजनीति के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. निम्नलिखित में से विश्व का सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक कौन है?
(A) भारत
(B) ब्राज़ील
(C) केन्या
(D) अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. विश्व का सबसे गहरा ट्रैन्च है
(A) मरियाना ट्रैन्च
(B) कुरील ट्रैन्च
(C) मिंडानाओ ट्रैन्च
(D) टोंगा ट्रैन्च

Show Answer/Hide

Answer – (A)

127. वर्तमान में कौन श्रीलंका के राष्ट्रपति हैं?
(A) गोतबया राजपक्षे
(B) महिन्दा राजपक्षे
(C) अजीत राजपक्षे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

128. रावी नदी का वैदिक नाम क्या है ?
(A) पुरूशनी
(B) सुतुद्री
(C) अर्जीकिया
(D) चन्द्रभागा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

129. अदरक के उत्पादन में हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला शीर्ष पर है?
(A) मण्डी
(B) सिरमौर
(C) चम्बा
(D) ऊना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

130. ‘कुल्लू एण्ड लाहौल’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) ई०जे० बक्क
(B) के०एस०
(C) पी०सी० घोष
(D) सी०जी० ब्रूस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

131. कपड़े धोने वाली मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करती है?
(A) विसरण
(B) अपकेन्द्रीकरण
(C) अपोहन
(D) प्रतिलोम परासरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

132. उहल जल विद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) हमीरपुर
(B) कुल्लू
(C) मण्डी
(D) काँगड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

133. ऑटोमोबाइल निकास (प्रदूषण) का सबसे अधिक खतरनाक धातु प्रदूषक है
(A) कैडमियम
(B) पारा
(C) ताँबा
(D) लेड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

134. नाखून पॉलिश निकालने वाले द्रव में क्या होता है?
(A) पेट्रोलियम ईथर
(B) ऐसीटोन
(C) बेंज़ीन
(D) एसीटिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

135. अन्नू रानी किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) भाला फेंकना
(B) कुश्ती
(C) हॉकी
(D) क्रिकेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!