हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 24 नवंबर 2019 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) जूनियर बेसिक ट्रेनिंग परीक्षा 2019 का आयोजन किया। इस HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।
Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test (HPTET) JBT Exam 2019 on 24 November 2019. Here the HPTET JBT (Junior Basic Training) Exam 2019, Section – 4 (EVS (Science), General Awarenes and EVS (SST)) Answer Key.
Exam :− HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test)
Part :− EVS (Science), General Awarenes and EVS (SST)
Organized by :−HPBOSE
Number of Question :− 30
Exam Date :– 24th November 2019
Read Also ….
- HPTET JBT Exam 2019 – Maths (Answer Key)
- HPTET JBT Exam 2019 – English (Answer Key)
- HPTET JBT Exam 2019 – Hindi (Answer Key)
- HPTET JBT Exam 2019 – Psychology (Answer Key)
HPTET JBT Exam 2019 (Answer Key)
Section – 4 (EVS (Science), General Awarenes and EVS (SST))
91. पीलिया रोग किस अंग से सम्बन्धित है?
(A) दिल
(B) यकृत
(C) गुर्दे
(D) फेफड़े
Show Answer/Hide
92. डायलिसिस किस से सम्बन्ध रखता है।
(A) यकृत
(B) गुर्दे
(C) फेफड़े
(D) दिल
Show Answer/Hide
93. भारतीय राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई का अनुपात क्या है?
(A) 4 : 3
(B) 5 : 4
(C) 3 : 2
(D) 2 : 1
Show Answer/Hide
94. ‘अर्थशास्त्र’ का लेखक कौन है?
(A) मेगस्थनीज
(B) एडमस्मिथ
(C) कौटिल्य
(D) चन्दर्गुप्त
Show Answer/Hide
95. भारत की राजधानी को कलकता से दिल्ली कब लाया गया?
(A) 1910 ई.
(B) 1912 ई.
(C) 1911 ई.
(D) 1913 ई.
Show Answer/Hide
96. भारतीय सविंधान का जनक किसे कहा जाता है ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(D) डॉ. ए.के.मुन्शी
Show Answer/Hide
97. चन्द्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा करने में कितना समय लेता है?
(A) 27 दिन, 8 घण्टे
(B) 24 घण्टे
(C) 30 दिन, 8 घण्टे
(D) 24 दिन, 7 घण्टे
Show Answer/Hide
98. निम्निलिखित में से सिन्धु घाटी सभ्यता का कौन सा स्थान पाकिस्तान में है?
(A) कलीबंग
(B) लोथल
(C) आलमगीर पुर
(D) हड़प्पा
Show Answer/Hide
99. एन्जाईम्स सहायता करते है :
(A) पाचन में
(B) श्वसन में
(C) प्रजनन में
(D) कोई नहीं
Show Answer/Hide
100. UNO की किस संस्था का मुख्यालय पेरिस में है ?
(A) FAO
(B) ILO
(C) UNESCO
(D) IMO
Show Answer/Hide
101. अम्लीय वर्षा का मुख्य घटक क्या है?
(A) सल्फर डाई आक्साईड
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) आयरन
Show Answer/Hide
102. हिमचाल प्रदेश की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?
(A) ब्यास
(B) सतलुज
(C) रावी
(D) यमुना
Show Answer/Hide
103. महात्मा बुद्ध का जन्म स्थान है –
(A) लुम्बिनी
(B) तराई
(C) कपिल वस्तु
(D) कुण्डग्राम
Show Answer/Hide
104. वास्कोडेगामा भारत में पंहुचा
(A) 1486 में
(B) 1947 में
(C) 1598 में
(D) 1498 में
Show Answer/Hide
105. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब होता है?
(A) 25 फरवरी
(B) 28 फरवरी
(C) 26 फरवरी
(D) 24 फरवरी
Show Answer/Hide
Nive questions
Nice questions