HPTET JBT Exam Paper 2019 (Answer Key)

HPTET JBT Question Paper 2019 – Psychology (Answer Key)

November 25, 2019

136. अल्पकालीन स्मृति को और किस नाम से जानते
(A) सांवेदिक स्मृति
(B) सक्रिय स्मृति
(C) इकोइक स्मृति
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

137. एक वयस्क व्यक्ति के मस्तिष्क का भार लगभग कितना होता है?
(A) 1.69 कि.ग्रा
(B) 1.36 कि.ग्रा
(C) 2.30 कि.ग्रा
(D) 3.00 कि.ग्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. प्राणी के जीन के पुरे समूह को,जो माता पिता से प्राप्त होते है, उसे क्या कहते है?
(A) जेनोटाइप
(B) फेनोटाइप
(C) व्यवहारगत आनुवंशिकी
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

139. 1913 में व्यवहारवाद की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(A) पैवलव
(B) स्किनर
(C) वाटसन
(D) वुडवर्थ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

140. प्रेक्षण द्वारा सीखने को क्या कहते है ?
(A) अनुबन्धन
(B) मॉडलिंग
(C) क्रियाप्रसूत अधिगम
(D) इनमे से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

141. सिखने के प्रथम तीन नियमों का प्रतिपादन किसने किया है?
(A) कोहलर
(B) थार्नडाइक
(C) स्कीनर
(D) हल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

142. एक बालक की बुद्धिलाब्धि 150 है, वह बालक क्या कहलाएगा?
(A) मन्द बुद्धि
(B) सामान्य बुद्धि
(C) प्रतिभाशाली
(D) मूढ़ बुद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

143. 1912 में सर्वप्रथम बुद्धिलब्धि का सम्प्रत्यय किसने दिया?
(A) बिने
(B) टरमन
(C) हल
(D) स्टर्न

Show Answer/Hide

Answer – (D)

144. मनोशारीरिक असमानताओं को क्या कहा जाता है ?
(A) व्यक्तित्व
(B) समायोजन
(C) व्यक्तिगत भिन्नता
(D) चिंता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

145. किस स्मृति में सूचनाओ को अधिकतम 20-30 सकण्ड तक संचित करके रखा जा सकता है?
(A) संवेदी स्मृति
(B) लघुकालीन स्मृति
(C) दीर्घकालीन स्मृति
(D) प्रासंगिक स्मृति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

146. एरिक्सन के मनोसामाजिक सिद्धातं मे ______ सोपान है
(A) चार
(B) छ:
(C) सात
(D) आठ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

147. वस्तु ग्रहण करने की पद्धति को ______ कहते है ?
(A) स्कीमा
(B) संमजन
(C) आत्मीकरण
(D) संतुलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

148. अनुबन्धन का सिद्धांत प्रतिपादित किया है
(A) बी. एफ. स्कीनर
(B) इवान पैवलोव
(C) थ्रोनडाईक
(D) वाटसन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

149. प्रत्येक मानव कोशिका में कम से कम पित्र्यैक होते है
(A) 10,000
(B) 20,000
(C) 50,000
(D) 1,00,000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

150. टर्मन के अनुसार सामान्य व्यक्ति की बुद्धि लविध है
(A) 120-140
(B) 110-120
(C) 90-110
(D) 80-90

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop