HPTET Arts Exam Paper - 12 Dec 2020 (Answer Key)

HPTET Arts Exam Paper – 12 Dec 2020 (Answer Key)

81. भूकम्प का मुख्य कारण है
(A) अपक्षरण
(B) अनाच्छादन
(C) विवर्तनिक बल
(D) अपक्षयण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. हिमाचल के किस शहर को “हिमाचल का बनारस” कहा जाता है?
(A) मण्डी
(B) बिलासपुर
(C) ऊना
(D) सोलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. काली मिट्टी किस फसल के बढ़ने के लिए अच्छी होती है?
(A) चावल
(B) गेहूँ
(C) कपास
(D) गन्ना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. किस नदी को भारत में “दक्षिण की गंगा” कहा जाता है?
(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) नर्मदा
(D) कावेरी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. वित्त आयोग का गठन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता
(A) 324
(B) 280
(C) 325
(D) 368

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. भारत – अमेरिका का परमाणु करार किस नाम से जाना जाता है?
(A) 121 समझौता
(B) 123 समझौता
(C) 132 समझौता
(D) 124 समझौता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का पहला शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था?
(A) बेलग्रेड
(B) लुसाका
(C) काहिरा
(D) हवाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब हुई ?
(A) 1 जनवरी 1994
(B) 1 जनवरी 1995
(C) 1 जनवरी 1996
(D) 31 जनवरी 1998

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. संविधान का कौन सा संशोधन अधिनियम एक मिनी संविधान के नाम से जाना जाता
(A) 42 वाँ
(B) 44 वाँ
(C) 52 वीं
(D) 73 वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. भारत में संसद के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. कौन सा अप्रत्यक्ष कर नहीं है?
(A) आय कर
(B) बिक्री कर
(C) उत्पादन कर
(D) सेवा कर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. राष्ट्रीय कैडेट कोर का गठन कब हुआ था?
(A) 1949
(B) 1948
(C) 1958
(D) 1959

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. 44 वें संविधान संशोधन द्वारा किस अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटाया गया?
(A) स्वास्थय का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) शिक्षा का अधिकार
(D) समानता का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. ‘मेरिनो’ एक प्रजाति है
(A) मछली की
(B) बकरी को
(C) कुत्ते की
(D) भेड़ की

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. भरतनाट्यम किस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) तमिल नाडु
(D) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. भारत में कौन सा क्षेत्र राष्ट्रीय आय का सबसे बड़ा स्रोत है?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) सेवा
(D) व्यापार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. भारतीय संविधान की धारा 17 से क्या अभिप्रायः
(A) छुआछूत समाप्त कर दिया गया है।
(B) छुआछूत का चलन वर्जित है।
(C) छुआछूत का व्यवहार एक अपराध है।
(D) उपरोक्त सभी।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाए जाने वाले वनों को क्या कहते हैं?
(A) उष्ण कटिबन्धीय वर्षा वन
(B) पतझड़ वन
(C) पर्वतीय वन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. ‘नरोरा’ परमाणु ऊर्जा केन्द्र किस राज्य में
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. ‘नीति आयोग’ है
(A) एक असंविधानिक निकाय
(B) एक वैधानिक निकाय
(C) एक परामर्शदायी निकाय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!