Section – III : Social Studies
61 निम्नलिखित में से किस क्रान्ति को अक्टूबर की क्रान्ति कहा जाता है?
(A) रूसी क्रान्ति
(B) इंग्लैण्ड की क्रान्ति
(C) फ्रांसीसी क्रान्ति
(D) जर्मन क्रान्ति
Show Answer/Hide
62. भारत में प्रशासन की बुनियादी क्षेत्रीय इकाई निम्नलिखित में से क्या है?
(A) तहसील
(B) राजस्व मण्डल
(C) गाँव
(D) जिला
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से किसे भारत का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया है?
(A) न्यायाधीश ए.के. गोयल
(B) न्यायाधीश दीपक मिश्रा
(C) न्यायाधीश पी.सी. घोष
(D) न्यायाधीश कुरियन जोसेफ
Show Answer/Hide
64. भारत में सूचना का अधिकार अधिनियम किस वर्ष लागू किया?
(A) 2002
(B) 2003
(C) 2004
(D) 2005
Show Answer/Hide
65. बलवन्त राय मैहता समिति का सम्बन्ध निम्न में से किससे है?
(A) पंचायती राज व्यवस्था
(B) केन्द्र राज्य सम्बन्ध
(C) ग्रामीण विकास
(D) चुनाव सुधार
Show Answer/Hide
66. भारतीय राष्ट्रीय ध्वज कब अपनाया गया?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 27 जुलाई 1947
(C) 22 जुलाई 1947
(D) 26 जनवरी 1947
Show Answer/Hide
67. भारत के संविधान में शिक्षा का विषय किस सूची में है?
(A) संघ सूची में।
(B) राज्य सूची में।
(C) समवर्ती सूची में।
(D) अवशिष्ट विषयों में।
Show Answer/Hide
68. भारत के सर्वोच्च न्यायालय का कार्य किस वर्ष शुरू हुआ?
(A) 1950
(B) 1952
(C) 1951
(D) 1953
Show Answer/Hide
69. निर्वाचन आयोग भारत में किसके अधीन कार्य करता है?
(A) गृह मन्त्रालय
(B) विधि मन्त्रालय
(C) प्रधानमन्त्री कार्यालय
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
70. किस मौलिक अधिकार को डा. भीम राव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की “आत्या और हृदय” कहा है?
(A) शोषण के विरूद्ध अधिकार
(B) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) सविधानिक उपचारों का अधिकार
Show Answer/Hide
71. अविश्वास प्रस्ताव संसद के किस सदन में प्रस्तुत किया जाता है?
(A) लोक सभा
(B) राज्य सभा
(C) दोनों में
(D) किसी में नहीं
Show Answer/Hide
72. मनुष्य ने सबसे पहले निम्नलिखित में से किस धातु का प्रयोग किया?
(A) काँसा
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) ताँबा
Show Answer/Hide
73. सिंधु घाटी के लोग किसकी पूजा करते थे?
(A) पशुपति
(B) इन्द्र और वरूण
(C) ब्रह्मा
(D) विष्णु
Show Answer/Hide
74. सांची स्तूप किसने बनवाया था?
(A) समुन्द्रगुप्त
(B) बिन्दुसार
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) अशोक
Show Answer/Hide
75. कश्मीर में “शालीमार” और “निशात” बागों को किस मुगल सम्राट ने बनवाया था?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
Show Answer/Hide
76. “ना अपली, ना वकील, ना दलील” कथन किससे सम्बन्धित था?
(A) इल्बर्ट बिल
(B) रॉलेट एक्ट
(C) साईमन कमीशन
(D) आज़ाद हिन्द फौज के मुकदमों से
Show Answer/Hide
77. 1972 में हुए शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किसने किऐ?
(A) पण्डित नेहरू व जुल्फीकार अली भुट्टो ने
(B) इन्दिरा गाँधी व जुल्फीकार अली भुट्टो ने
(C) मुहम्मद अली जिन्नाह व पं0 नेहरू ने
(D) इन्दिरा गाँधी व मुहम्मद अली जिन्नाह
Show Answer/Hide
78. भारत का मैन्चेस्टर (Manchester) किस शहर को कहा जाता है?
(A) गांधी नगर
(B) अहमदाबाद
(C) सूरत
(D) राजकोट
Show Answer/Hide
79. पारछू झील कहाँ पर स्थित है?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) तिब्बत
(D) भारत
Show Answer/Hide
80. मैकमोहन सीमा रेखा किन देशों के बीच स्थित है?
(A) भारत व पाकिस्तान
(B) भारत व चीन
(C) भारत व नेपाल
(D) भारत व बांग्लादेश
Show Answer/Hide
Good source of knowledge.
Thanks to you
Very nice questions